एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक लड़का ब्लॉगिंग करते दिखाई दे रहा है जिसके बैकग्राउंड में दुकानों में आग लगी है. वीडियो में लड़का बोलता है, “ये बांग्लादेश है, अभी रात का वक्त है, दीपू ‘चादर’ जैसे हमें भी खत्म कर देंगे, आप खुद देख सकते हो क्या हो रहा है, इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ताकि कोई हमें बचा सके. समझ नहीं आ रहा, सबकुछ अचानक बिगड़ गया.”
भक्त प्रह्लाद नाम के एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बांग्लादेश के हिंदू दुनिया से मदद की गुहार लगा रहे हैं क्योंकि बांग्लादेशी इस्लामी जिहादियों ने उनके घरों और दुकानों में आग लगा दी है. (आर्काइव लिंक)

पूर्व आईएएस संजय दीक्षित द्वारा संचालित द जयपुर डायलॉग्स ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि बांग्लादेश हाथ से निकल रहा है. (आर्काइव लिंक)
Bangladesh is getting out of hands
— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) December 26, 2025
अक्सर गलत जानकारी सांप्रदायिक एंगल के साथ फैलाते हुए पाए जाने वाले अकाउंट @BattaKashmiri ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बांग्लादेशी हिंदुओं बेहतर डिज़र्व करते हैं, जागो हिंदुओं. (आर्काइव लिंक)

अच्युतम नाम के यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “बांग्लादेश के हिंदू रोज़ मर रहा है. अब वहाँ का हिंदू भी पूछ रहा है, हमें कौन बचाएगा?” (आर्काइव लिंक)

फ़ैक्ट-चेक
वायरल वीडियो के फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ये वीडियो कुलदीप मीना नाम के यूज़र द्वारा इंस्टाग्राम पर 24 दिसंबर 2025 को पोस्ट किया हुआ मिला. हमने कुलदीप मीना का प्रोफ़ाइल चेक किया तो पाया कि उसने ऐसे कई वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये हैं जिसमें उसने खुद को बांग्लादेश में दिखाया है.
View this post on Instagram
एक वीडियो में कुलदीप मीना कहता है कि बांग्लादेश में हमारे घर जला दिए गए हैं, जबकि कुलदीप मीना के अकाउंट पे कई ऐसे पोस्ट्स हैं जिससे मालूम चलता है कि वह एक भारतीय है और राजस्थान का रहने वाला है. उसका इंस्टाग्राम अकाउंट भी ‘बेस्ड इन इंडिया’ दिखाता है.
View this post on Instagram
ऊपर मौजूद वीडियो को अपने इंस्टाग्राम चैनल पर शेयर करते हुए कुलदीप मीना ने लिखा है कि ये वीडियो आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की मदद से बना है.

कुलदीप मीना ने अपने इंस्टाग्राम पर आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की मदद से एडिट किये गए कई वीडियो डाले हैं. उनमें से एक वीडियो में वह अपने पीछे समुद्र में टाइटैनिक जहाज को डूबता हुआ दिखाया है. इस वीडियो के कैप्शन में उसने Sora OpenAI लिखा है, जिससे साफ मालूम पड़ता है कि ये वीडियो आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की मदद से एडिट किये गए हैं.

कई यूज़र्स ने भारतीय नागरिक कुलदीप मीना द्वारा आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि वीडियो में बांग्लादेश के हिंदू दुनिया से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.




