21 नवंबर 2025 को दुबई एयर शो में डेमोंस्ट्रेशन के दौरान एक इंडियन फ़ाइटर जेट तेजस क्रैश हो गया, जिसमें पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत हो गई. इसके बाद कुछ पाकिस्तानी हैंडल्स इंडियन एयर फोर्स चीफ़ अमर प्रीत सिंह का एक वीडियो शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में कथित तौर पर उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, “मैंने पहले ही इंडियन गवर्नमेंट से कहा था कि इसे न उड़ाएं और इसे एयर फोर्स में शामिल न करें, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी और आज यह हुआ. यह प्लेन नहीं, समोसा है. और समोसे उड़ने के लिए नहीं होते.”
तेजस के ट्रायंगल शेप का मज़ाक उड़ाते हुए इस वीडियो को कुछ हैंडल्स शेयर कर रहे हैं और दावा कर कि इंडियन एयर फोर्स चीफ़ ने इंडियन गवर्नमेंट को इन फाइटर जेट्स के बारे में चेतावनी दी थी कि ये प्लेन नहीं, बल्कि एक ‘समोसा’ है.
डॉ. ज़िया खान नामक एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया. (आर्काइव लिंक)
IAF Chief ⭕ I warned the Indian government not to add that fighter Jet plane to the Air Force, but they ignored me. Now you see the result. That wasn’t a plane, it was basically a samosa, and samosas don’t fly. ✓#Dubai #Airshow #Aircrash pic.twitter.com/rRlkYFoR6C
— Dr. Xia Khan (@DrXiakhan) November 23, 2025
पाकिस्तानी अकाउंट @soldier_hareem ने तेजस फ़ाइटर जेट का मज़ाक उड़ाते हुए वीडियो शेयर किया और दावा किया कि इंडियन एयर चीफ़ ने खुद माना है कि तेजस एक समोसा है. (आर्काइव लिंक)

इसी तरह, ‘रवीश कुमार पेज‘ नाम के एक फ़ेसबुक पेज ने वीडियो शेयर किया जिसे अबतक 3.5 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिले हैं.

फ़ैक्ट-चेक
हमने गूगल पर वायरल वीडियो में दिए गए बयान से जुड़े की-वर्ड्स सर्च किये. हमें इंडियन एयर फोर्स चीफ अमर प्रीत सिंह का ऐसा कोई बयान नहीं मिला जिसमें उन्होंने भारत सरकार को इन फाइटर जेट्स के बारे में चेतावनी दी हो या इसे ‘समोसा’ कहा हो. चूंकि अगर उन्होंने ऐसा कोई बयान दिया होता मीडिया में इसकी ख़बर जरूर होती.
हमने देखा कि वायरल वीडियो में कम से कम 3 कट हैं, जो इसमें संभावित छेड़छाड़ की ओर इशारा करते हैं. हमने वीडियो के कीफ़्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें 3 अक्टूबर 2025 को मनी कंट्रोल का एक आर्टिकल मिला. इस आर्टिकल की फ़ीचर्ड इमेज वायरल वीडियो से मेल खाती है. और इसमें ऑपरेशन सिंदूर के प्रभाव के बारे में बयान है.

हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें 3 अक्टूबर 2025 को बिजनेस टुडे चैनल पर लाइवस्ट्रीम किया गया ओरिजिनल वीडियो मिला. हमने इंडियन एयर फोर्स चीफ़ की ये मीडिया ब्रीफिंग देखी. इसमें कहीं भी तेजस एयरक्राफ्ट की आलोचना या सरकार से इसे एयर फोर्स में शामिल न करने और उसे ‘समोसा’ कहकर उसका मज़ाक उड़ाने का कोई बयान नहीं है. इससे साफ पता चलता है कि वायरल वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है. इसमें ओरिजनल प्रेस ब्रीफिंग के वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसमें ऑडियो अलग से जोड़ा गया है.
भारत सरकार की फैक्ट-चेकिंग विंग, PIB फैक्ट-चेक ने भी सोशल मीडिया पर वायरल दावे को गलत बताया है. एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया हैंडल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से मैनिपुलेटेड एक वीडियो शेयर कर रहे हैं जिसमें गलत तरीके से अमर प्रीत सिंह तेजस फाइटर जेट की आलोचना करते हुए दिखाए गए हैं. इस क्लिप में दिया गया बयान पूरी तरह से झूठा है, एयर चीफ़ मार्शल AP सिंह ने कभी ऐसा कोई कमेंट नहीं किया है.”
social media handles are sharing an AI-manipulated video that wrongly shows Air Chief Marshal AP Singh criticising the #Tejas fighter jet#PIBFactCheck:
❌ The statement made in this clip is completely false. Air Chief Marshal AP Singh has never made any such remark
✅ watch… pic.twitter.com/bV8NfguNcx
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) November 23, 2025
कुल मिलाकर, कई पाकिस्तानी हैंडल्स ने अमर प्रीत सिंह के 3 अक्टूबर 2025 को किये गए प्रेस ब्रीफिंग के एक वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से छेड़छाड़ कर उसे 21 नवंबर 2025 को दुबई एयर शो में हुए हादसे से जोड़कर शेयर किया गया है. तेजस फाइटर जेट क्रैश के बाद से कई पाकिस्तानी हैंडल्स ने इंडियन एयर फोर्स और क्रैश हुए फाइटर जेट के बारे में गलत जानकारी शेयर करना शुरू कर दिया है. इससे पहले भी ऑल्ट न्यूज़ ने एक AI वीडियो का फ़ैक्ट-चेक किया था.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.




