इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें किसी उद्घाटन समारोह के दौरान एक शख़्स एक व्यक्ति का कॉलर खींचकर उसे थप्पड़ मारते हुए दिख रहा है. इतना ही नहीं वो शख्स समारोह में लगे केले के पौधे से उस व्यक्ति को पीटता दिख रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि एक घर उद्घाटन समारोह में पहुंचे विधायक ने छोटा रिबन होने के कारण घर के मालिक की ही पिटाई कर दी. हालांकि, वायरल दावों में विधायक का नाम, जगह या ये घटना किस राज्य की है, ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है.
कांग्रेस समर्थक सुनील शर्मा ने फेसबुक और एक्स-अकाउंट पर ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “छोटा फीता लगाने पर विधायक भड़क गए जिसके घर का उद्घाटन करने आए उसी को मारने लगे.”
छोटा फीता लगाने पर विधायक भड़क गए जिसके घर का उद्घाटन करने आए उसी को मारने लगे। pic.twitter.com/b1PIqUKqoj
— Sunil Sharma (@SunilSharmaInc_) September 27, 2025
X-यूज़र @NazneenAkhtar23, @BHUMIKA__04, @NaveenSharma949, समेत कई X-यूज़र्स ने ये वीडियो इसी दावे के साथ पोस्ट किया है. इसके अलावा, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी इसे यही दावा करते हुए शेयर किया गया.
वहीं, ऑल्ट न्यूज़ ने गौर किया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो अगस्त महीने में उत्तरप्रदेश का बताते हुए शेयर किया गया था. और ऐसा ही दावा किया गया था कि “छोटा फीता लगाने पर विधायक भड़क गए. और जिस घर का उद्घाटन करने आए थे उसी को मारने लगे.”
फैक्ट चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो के कुछ फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें ये वीडियो 19 मार्च 2025 को The Assam Tribune न्यूज़ के आधिकारिक फेसबुक पेज पर अपलोडेड मिला. कैप्शन में बताया गया कि पूर्वी बिलासीपारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सम्सुल हुदा ने दाइखोवा मार्केट में एक पुल के उद्घाटन के दौरान मामूली सी चूक पर एक ठेकेदार के सहकर्मी, साहिदुर रहमान पर केले के पौधे से सार्वजनिक रूप से हमला किया. ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और तब से ये वीडियो वायरल है.
प्रेस फ्री जर्नल और द गुवाहाटी न्यूज़ ने भी इस बारे में न्यूज़ रिपोर्ट्स पब्लिश की थी. इन खबरों के अनुसार, असम की स्थानीय पार्टी ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के पूर्वी बिलासीपारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सम्सुल हुदा को शिलान्यास समारोह का रिबन काटने के लिए आमंत्रित किया गया था, इसी बीच 18 मार्च 2025 को शिलान्यास समारोह में छोटे केले के पौधे और लाल रिबन की जगह गुलाबी रिबन बंधा देखकर विधायक भड़क गए और पुल ठेकेदार के सहकर्मी साहिदुर रहमान की पिटाई कर दी.
इसके अलावा M9 NEWS की रिपोर्ट में बताया गया कि मारपीट की घटना के बाद गौरीपुर थाने में भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया था और बाद में उसे बिलासीपारा थाने स्थानांतरित कर दिया गया था. इसी बीच, जनता की आलोचना झेल रहे विधायक सम्सुल हुदा ने माफ़ी मांगते हुए दावा किया कि परिस्थितियों के चलते उन्होंने ये कदम उठाया.
यानी, वायरल वीडियो न ही उत्तरप्रदेश का हैं और न ही ये घटना किसी घर उद्घाटन समारोह के दौरान छोटे रिबन को लेकर विधायक द्वारा घर मालिक की पिटाई की है. दरअसल ये वीडियो 6 महीने पहले असम के दाइखोवा मार्केट में एक पुल के उद्घाटन समारोह के दौरान का है जहां समारोह में लाल की जगह पिंक रिबन और छोटे केले के पौधे होने से नाखुश पूर्वी बिलासीपारा विधायक सम्सुल हुदा ने पुल ठेकेदार के सहकर्मी साहिदुर रहमान की पिटाई की थी.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.