नोट: वीडियो की संवेदनशीलता देखते हुए रिपोर्ट में सिर्फ स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया है. 

सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल है जिसमें कुछ लोग अर्धनग्न महिला और एक पुरुष के साथ एक कमरे में घुस रहे हैं. क्लिप के आखिर में एक बच्चे को बिस्तर पर रोते हुए देखा जा सकता है और महिला रोते हुए खुद को छुपाने की पूरी कोशिश करती है. कुछ यूज़र्स ने दावा किया है कि इसमें बदमाशों को एक बांग्लादेशी हिंदू परिवार पर अत्याचार करते हुए दिखाया गया है, जबकि दूसरा आरोप ये है कि वीडियो में एक महिला के साथ उसके बच्चे के सामने बलात्कार किया जा रहा है.

X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वेरिफ़ाईड यूज़र यति शर्मा (@yati_Official1) ने 4 मार्च को ये वीडियो इस कैप्शन के साथ शेयर किया: “बांग्लादेश में क्या हो रहा है? कहां है मानवाधिकार आयोग (एक हिंदू परिवार को प्रतारित किया जा रहा है) क्या बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के अत्याचार नज़र नहीं आ रहा इनको…” ये आर्टिकल लिखे जाने तक इस पोस्ट को 4 लाख से ज़्यादा बार देखा और 3,100 बार लाइक किया गया है. (आर्काइव)

X पर एक और वेरिफ़ाईड अकाउंट @ManojSh28986262 ने भी इसी कैप्शन के साथ क्लिप शेयर की. (आर्काइव)

सोशल मीडिया यूज़र्स ने इंस्टाग्राम और थ्रेड्स पर भी इस दावे को आगे बढ़ाया है.

हमने देखा कि यही वीडियो बांग्लादेश के एक फ़ेसबुक यूज़र एमडी मोलिक हसन ने 25 फ़रवरी को शेयर किया था. कैप्शन में कहा गया है: “एक मां का उसके बच्चे के सामने बलात्कार किया जा रहा है! … मैं इस तरह के पोस्ट के पक्ष में नहीं हूं लेकिन इसे टाइमलाइन पर रखें! देश में इस स्थिति के लिए ज़िम्मेदार लोगों को माफ करते समय इस बहन को याद रखना चाहिए, है ना? अल्लाह न्याय सुनिश्चित करें. कृपया माफ करें, बहन.”

फ़ैक्ट-चेक

वायरल क्लिप को वेरिफ़ाई करने के लिए ऑल्ट न्यूज़ ने फ़्रेम्स को रिवर्स-इमेज सर्च किया. हमें बांग्लादेश स्थित पोर्टल पर एक रिपोर्ट मिली जिसके टाइटल का हिंदी अनुवाद था, “मुंशीगंज जेल के जेलर नूर मोहम्मद का 19 सेकंड का वीडियो वायरल.” रिपोर्ट में वायरल क्लिप के कई स्क्रीनशॉट्स हैं. रिपोर्ट में वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान, बांग्लादेश के मुंशीगंज ज़िले के जेलर नूर मोहम्मद मृधा के रूप में की गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मृधा को किसी की पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाते हुए पकड़ा गया था.

बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट, कालबेला ने भी इस घटना पर रिपोर्ट की. उनकी रिपोर्ट में कहा गया है कि वीडियो मार्च 2024 का है जब नूर मोहम्मद मृधा मगुरा ज़िला जेल में ड्यूटी पर थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि मृधा एक कैदी की पत्नी के साथ रिश्ते में था. इसमें कहा गया, “वीडियो वायरल होने के बाद, मामले की सूचना ज़िला प्रशासन, ज़िला पुलिस विभाग और ज़िला जेल अधिकारियों को दी गई. हालांकि, बाद में कोई कार्रवाई नहीं की गई.”

एक यूट्यूब चैनल, बांग्ला टीवी वर्ल्डवाइड, ने भी वायरल क्लिप को इस टाइटल के साथ शेयर किया, “जेलर और कैदी की पत्नी का अश्लील वीडियो लीक, वीडियो रिकॉर्ड लीक, बांग्ला टीवी.” इसमें ये भी कहा गया है कि वायरल क्लिप पिछले साल की है और इस घटना में कोई सांप्रदायिक ऐंगल नहीं है.

कुल मिलाकर, अर्ध-नग्न महिला और एक पुरुष का वीडियो, सोशल मीडिया पर झूठे और आधारहीन सांप्रदायिक दावों के साथ वायरल है. क्लिप में न तो बांग्लादेश में किसी हिंदू परिवार के खिलाफ अत्याचार दिखाया गया है और न ही किसी महिला के साथ उसके बच्चे के सामने बलात्कार किया गया है. हमारे फ़ैक्ट-चेक रिपोर्ट से पता चलता है कि वीडियो मार्च 2024 का है और एक बांग्लादेशी जेलर का है जो अवैध संबंध में पकड़ा गया था.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.