बिहार में मौजूदा सरकार का कार्यकाल नवंबर 2025 तक है. और इस साल के आखिर तक बिहार विधान सभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां जोरों सोरों पर हैं. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव अन्य विपक्षी नेताओं के साथ बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ पर हैं.
इसी बीच बिहार के राजनेता और आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का एक वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इसमें लालू यादव कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए कहते हैं, “गठबंधन क्या होता है कांग्रेस का? क्या होता है कांग्रेस का गठबंधन? हारने के लिए उसको दे देते हम कांग्रेस. जमानत ज़ब्त कराने के लिए.”
बिहार भाजपा प्रवक्ता व यूज़र इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि INDIA महागठबंधन में फूट हो गई है और लालू यादव बिहार में कांग्रेस को सीट देने से मना कर रहे हैं.
X-यूज़र आदर्श आनंद ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “महाठगबंधन में फूट, सीट शेयरिंग पर कांग्रेस को धो दिया लालू यादव ने, जमानत जप्त करवाने के लिए सीट नहीं देंगे कांग्रेस को”.
महाठगबंधन में फूट‼️
सीट शेयरिंग पर कांग्रेस को धो दिया लालू यादव ने। जमानत जप्त करवाने के लिए सीट नहीं देंगे कांग्रेस को। pic.twitter.com/sN9b7YEIR1
— Adarsh Anand (@ExplorerAdarsh) August 25, 2025
बिहार भाजपा प्रवक्ता जयराम विप्लव ने भी वीडियो को हाल का बताते हुए शेयर किया और लिखा, “राष्ट्रीय नेता श्रीमान राहुल गांधी यात्रा पर बिहार घूम रहे और इधर लालू प्रसाद यादव ने औकात बता दिया, बोले हारने के लिए सीट थोड़े न देंगे कांग्रेस को.”
X-यूज़र बाहरी बिहारी और अभिषेक मिश्रा ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया.
फैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो के फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें यही वीडियो 24 अक्टूबर 2021 को ANI के आधिकारिक X- हैंडल पर पोस्ट किया मिला. पोस्ट में ANI ने बताया कि बिहार में कांग्रेस के साथ पार्टी का गठबंधन टूटने पर राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने ये बयान दिया था.
#WATCH | Delhi: RJD leader Lalu Prasad Yadav speaks on the breaking of party’s alliance with Congress in Bihar. He says, “What is Congress’ alliance? Would we have left everything to Congress for a loss? For losing of deposits?”
The RJD leader will go to Patna. pic.twitter.com/3IZpa41zuU
— ANI (@ANI) October 24, 2021
इसके अलावा, इस वीडियो के स्क्रीनग्रैब की इस्तेमाल टाइम्स नाउ न्यूज़ और ABP न्यूज़ के रिपोर्ट्स में भी हुआ है. 2021 में बिहार में कुशेश्वर स्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर उप चुनाव के दौरान कांग्रेस और आरजेडी दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रही थीं. उसी दौरान आरजेडी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर लालू यादव ने अपने बयान में कहा कि गठबंधन क्या होता है. उसको (कांग्रेस) हारने के लिए दे देते हम सीट या जमानत जब्त कराने के लिए?, साथ ही उन्होंने बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास की भी आलोचना की थी.
आगे ABP न्यूज़ के रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि 2021 में गठबंधन में होते हुए भी कांग्रेस इसलिए अलग चुनाव लड़ी, क्योंकि आरजेडी ने कुशेश्वर स्थान और तारापुर से अपना उम्मीदवार उतार दिया था. तो वहीं, कांग्रेस का कहना था कि कुशेश्वर स्थान उसकी परंपरागत सीट है इसलिए वह सीट उसे दी जाए. जब ऐसा नहीं हुआ तो दोनों सीटों से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतार दिया था.
बता दें कि बिहार में अगामी विधान चुनाव में INDIA महागठबंधन में कांग्रेस, आरजेडी, वाम पार्टी समेत कुछ अन्य पार्टियां भी शामिल हैं. साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी के “वोटर अधिकार यात्रा” में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत अन्य पार्टी के नेता भी यात्रा में शामिल रह रहे हैं.
यानी, बिहार भाजपा प्रवक्ता जयराम विप्लव समेत कुछ यूज़र्स आरजेडी नेता लालू प्रसाद का पुराना वीडियो होने वाले चुनाव के संदर्भ में शेयर कर रहे हैं. ये वीडियो लगभग 4 साल पुराना है और इसका आगामी चुनाव से कोई संबंध नहीं है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.