एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें एक कपड़े के दुकान के अंदर कई महिलायें साड़ियों को लेकर छीना-झपटी कर रहीं हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि बिहार बंद के दौरान भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों ने मुजफ्फरपुर में “मैं भी मां हूं” चिल्लाते हुए एक साड़ी की दुकान में लूटपाट की.
राष्ट्रीय जनता दल के आधिकारिक एक्स हैंडल ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बिहार बंद के दौरान भाजपा महिला मोर्चा की नेताओं ने “मैं भी माँ हूँ” का नारा लगाते हुए मुजफ्फरपुर में साड़ी की दुकान लूट ली. बाद में राष्ट्रीय जनता दल ने ये पोस्ट डिलीट कर दिया. (आर्काइव)
पत्रकार आवेश तिवारी ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए बिहार बंद के दौरान भाजपा के महिला मोर्चा के नेताओं द्वारा मुजफ्फरपुर में साड़ी की दुकान लूटने की बात की. शिवसेना नेता संजय राउत ने इस पोस्ट को क्वोट करते हुए मोदी..मोदी..मोदी..! लिखकर भाजपा पर तंज कसा. (आर्काइव)
सरल व्यंग्य नाम के अकाउंट ने भी वायरल वीडियो शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया. (आर्काइव)
फ़ैक्ट-चेक
हमने वायरल वीडियो के फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें अग्रवाल साड़ी नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 20 अगस्त को ये वीडियो अपलोड किया हुआ मिला. इसके कैप्शन में लिखा है, “अग्रवाल साड़ियों की बड़ी सेल का 60वां दिन”. इससे इतना तो स्पष्ट है कि ये वीडियो भाजपा द्वारा बुलाए गए बिहार बंद से पहले का है.
View this post on Instagram
हमें इस अकाउंट पर उसी दुकान के ऐसे कई और वीडियोज़ मिले. कुछ वीडियोज़ के कैप्शन में अग्रवाल साड़ी की दुकान का एड्रेस हाथीपोल, उदयपुर बताया गया है. जब हमने इस इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में दिए गए नंबर को सर्च किया तो हमें गूगल मैप पर ‘अग्रवाल साड़ी एंड सूट’ नामक एक दुकान मिली. ये दुकान राजस्थान के उदयपुर में है और इसका कान्टैक्ट नंबर वही है जो अग्रवाल साड़ी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में दिया गया है. इससे वायरल वीडियो के बिहार के मुजफ्फरपुर के होने का दावा भी खारिज हो जाता है.
कुल मिलाकर, राजद के आधिकारिक हैंडल, शिवसेना नेता संजय राऊत समेत कई अन्य यूज़र्स ने भी राजस्थान के उदयपुर में एक दुकान के साड़ी सेल में महिलाओं के बीच छीना-झपटी का वीडियो शेयर किया. इन सभी लोगों ने ग़लत दावा किया कि भाजपा द्वारा बुलाए गए बिहार बंद के दौरान पार्टी की महिला मोर्चा की नेताओं ने एक साड़ी की दुकान लूट ली.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.