सोशल मीडिया पर बुर्का पहनी 4 महिलाओं के साथ बैठे एक व्यक्ति की तस्वीर इस दावे के साथ शेयर की जा रही है कि सऊदी अरब के व्यक्ति ने एक ही स्कूल की एक प्रिंसिपल, एक शिक्षक, एक सुपरवाइज़र और एक छात्रा से शादी की.

एक X अकाउंट, रघु (@ IndiaTales7) ने ये तस्वीर 12 फ़रवरी, 2025 को पोस्ट करते हुए टाइटल में लिखा, “अतीत की कुछ अजीब तस्वीरें” साथ ही अलग-अलग कैप्शन के साथ 26 और तस्वीरों का एक थ्रेड बनाया. ये कथित फ़ोटो लिस्ट में सबसे ऊपर है. (आर्काइव लिंक) ये फ़ैक्ट-चेक रिपोर्ट लिखे जाने तक इस पोस्ट को 65 लाख से ज़्यादा बार देखा गया है. 

4 जनवरी, 2025 को, X यूज़र ‘द जयपुर डायलॉग्स’ (@JaipurDialogues) (जो नियमित आधार पर ग़लत सूचना और सांप्रदायिक प्रोपगेंडा शेयर करता है) ने ये तस्वीर X और फ़ेसबुक पर इस कैप्शन के साथ शेयर की, “इस्लाम फॉर यू!!” (आर्काइव लिंक)

कई और सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसी दावे के साथ ये तस्वीर शेयर की.

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

इस तस्वीर को करीब से देखने पर ऑल्ट न्यूज़ को इसमें कुछ गलतियां दिखाई देती हैं. व्यक्ति के बाईं ओर की दोनों महिलाओं की आंखें नेचरल नहीं लगती हैं, उनकी आँखे, विकृत दिखती हैं.

तस्वीर में पांच में से कम से कम चार व्यक्तियों के हाथ और विशेष रूप से उंगलियां नेचरल नहीं दिखती हैं.

रिडर्स ध्यान दें कि विकृत उंगलियां AI-जनरेटेड तस्वीरों की एक विशिष्ट ग़लती है. इसी से अंदेशा होता है कि शायद कथित तस्वीर AI की मदद से बनाई गई है. 

इसके बाद, हमने कथित तस्वीर को वेरिफ़ाई करने के लिए एक AI इमेज डिटेक्टर टूल साइटइंजिन का इस्तेमाल किया. इसमें वायरल तस्वीर के AI-जेनरेटेड होने की 99% संभावना दिखाई गई है.

हमने कुछ और AI-डिटेक्शन टूल जैसे हाइव मॉडरेशन, ब्रैंडवेल, गूगल डिटेक्ट AI इमेज और aiimagedetector.org को भी आजमाया. उन सभी में कथित तस्वीर के AI जनरेटेड होने की ज़्यादा संभावना दिखाई गई है.

This slideshow requires JavaScript.

वहीं वायरल मेसेज में शामिल दावे की सच्चाई वेरिफ़ाई करने के लिए हमने सर्च किया. हमें साल 2012 के कई न्यूज़ आर्टिकल मिलें. जैसे Saudi GazetteHurriyet Daily News. द इंडिपेंडेंट ने 21 नवंबर, 2012 को एक आर्टिकल पब्लिश किया था. रिपोर्ट में लिखा था कि सऊदी के एक 50 साल के व्यक्ति ने एक अजीब निर्णय लिया और एक ही स्कूल की एक छात्रा, एक शिक्षक और प्रिंसिपल से शादी कर ली. उनकी एक चौथी पत्नी भी है जो एक एजुकेशनल सुपरवाइज़र के रूप में काम करती थी. ज़्यादातर उस स्कूल की देखरेख करती थी जिसमें उनके पति की अन्य पत्नियां पढ़ती थीं और काम करती थीं.

स्कूल शिक्षक और पत्नियों में से एक अलाराबिया ने अखबार ओकाज़ को बताया कि जिस तरह से वो काम पर अपने पति की अन्य पत्नियों के साथ बातचीत करती थी, वो अन्य छात्रों और वरिष्ठों के साथ जिस तरह से व्यवहार करती थी, उससे “अलग नहीं” था. 

कुल मिलाकर, ये दावा सच है कि एक सऊदी व्यक्ति ने एक ही स्कूल के एक छात्र, एक शिक्षक और प्रिंसिपल से शादी की और उसकी चौथी पत्नी एक एजुकेशनल सुपरवाइज़र थी, लेकिन ये हाल की घटना नहीं है. ये लगभग 12 साल पहले 2012 में हुई थी. इस दावे के साथ जो तस्वीर शेयर की जा रही है वो अप्रामाणिक और AI-जेनरेटेड है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.