हाल ही में संसदिय सत्र के दौरान तृणमूल कांग्रेस पर केंद्र के सत्ताधारी पार्टी ने आरोप लगाया कि 14 वर्षों में बंगाल से लगभग 7,000 कंपनियां स्थानांतरित हुईं. यह आरोप चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसी बीच 7 दिसंबर 2025 को बीजेपी पश्चिम बंगाल ने अपने X-हैंडल पर कंपनियों की एक लिस्ट शेयर की. इसमें Tata Group, Birla Group (Aditya Birla), ITC Limited, Britannia Industries, Bata India, Berger Paints, Exide Industries, Eveready Industries, CESC Limited, RPG Group, Hindalco Industries, Coal India Ltd, SAIL, Indian Oil Corporation जैसे कुल 14 बड़ी कंपनियों के नाम थे. इसे लिस्ट को शेयर करते हुए BJP ने दावा किया कि इन सभी कंपनियों के हेडक्वाटर मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल में हुआ करते थे लेकिन ममता बनर्जी के कार्यकाल के दौरान ये मुंबई, दिल्ली, हरियाणा, बैंगलोर जैसे कई जगहों पर शिफ्ट हो गए.

बीजेपी पश्चिम बंगाल ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, “पश्चिम बंगाल क्यों छोड़ें? यह एक ऐसा सवाल है जो ज़्यादातर बंगालियों को रोज़ परेशान करता है. कभी भारत में विकास का इंजन रहा यह राज्य आज ममता बनर्जी के शासन में अपनी एक छाया मात्र बनकर रह गया है, जैसा कि हम देख सकते हैं, कई कंपनियाँ राज्य से बाहर जा चुकी हैं.”

हालांकि बीजेपी पश्चिम बंगाल ने अब ये पोस्ट डिलीट कर दिया है.

राइट विंग इंफ्लुएंसर ऋषि बागरी ने भी अपने एक्स-हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, “राज्य के चुनौतीपूर्ण निवेश माहौल के कारण प्रमुख भारतीय कंपनियों ने पश्चिम बंगाल से अपना परिचालन कैसे स्थानांतरित किया है.”

 क्या वाक़ई ये 14 कंपनियां पश्चिम बंगाल से जा चुकी हैं?

ऑल्ट न्यूज़ ने इस लिस्ट में शामिल सभी कंपनियों के बारे में जांच शुरू की. हमने पाया कि कुछ कंपनियां अभी भी पश्चिम बंगाल में ही हैं या और कुछ बीजेपी द्वारा किये गए दावे से उलट पहले से कहीं और स्थित हैं.

बता दें कि 2011 विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने 34 साल से जीतते आ रही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) को हरा कर सरकार बनाई थी. और तभी से पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पार्टी की ही सरकार है.

1) दावा: Tata Group का मुख्यालय कोलकाता में हुआ करता था जो अब मुंबई में है

टाटा सेंट्रल आर्काइव और टाटा समूह की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 1887 में मुंबई के विक्टोरिया बिल्डिंग पर पहला कार्यालय खोला गया था. इसके बाद ये कार्यालय 1904 में पास ही स्थित नवसारी बिल्डिंग्स एंड चैंबर्स में स्थानांतरित हो गया. हालांकि, तत्कालीन अध्यक्ष सर दोराबजी टाटा को जल्द ही एहसास हो गया कि बढ़ती हुई कंपनी को और भी बड़ी इमारत की ज़रूरत होगी. 1920 में, टाटा संस ने फोर्ट परिसर के मध्य में 21,285 वर्ग फुट के दो भूखंड खरीदे. इसके बाद एसोसिएटेड बिल्डिंग कंपनी लिमिटेड (ABCL) की स्थापना बॉम्बे हाउस और समूह की अन्य इमारतों के प्रबंधन के उद्देश्य से की गई. कुछ समय बाद टाटा समूह ने मुंबई के ही Bombay House को अपना मुख्यालय बनाया, जो अब तक टाटा समूह का मुख्यालय बना हुआ है.

बॉम्बे हाउस, टाटा स्टील, टाटा केमिकल्स, टाटा पावर, टाटा इंडस्ट्रीज, ट्रेंट, टाटा मोटर्स, टाटा संस और टाटा सर्विसेज का मुख्यालय भी है.

जांच के दौरान हमें कोई विश्वसनीय, जानकारी नहीं मिली जिसमें ये ज़िक्र हो कि कंपनी का पहला हेड ऑफ़िस कोलकाता में था या पहले कभी मुख्यालय कोलकाता में था.

2) दावा: Aditya Birla Group का मुख्यालय कोलकाता में हुआ करता था जो अब मुंबई में है

आदित्य बिरला ग्रुप की आधिकारिक वेबसाइट बताती है कि इसकी शुरुआत 1857 में पिलानी, राजस्थान में कपास-व्यापार से हुई थी. तबसे यही समूह का शुरुआती व्यापारिक ठिकाना माना जाता है. बिरला परिवार के पहले उद्यमी सेठ शिव नारायण बिरला ने 19वीं सदी के अंत में पिलानी से बाहर जाकर अहमदाबाद, मुंबई और बाद में कोलकाता में व्यापारिक कार्यालय स्थापित किए. 20वीं सदी में बिरला समूह के अन्य व्यापार धीरे-धीरे देश के अलग-अलग हिस्सों में विस्तार होने लगे थे.

The Economic Times की एक रिपोर्ट बताती है कि वर्षों तक इंडस्ट्री हाउस कॉर्पोरेट मुख्यालय रहा और अप्रैल 2004 के आसपास आदित्य बिरला समूह ने अपना नया मुख्यालय वर्ली, मुंबई में खोला. 2001 में अजय पीरामल समूह से 85 करोड़ रुपये में पांच मंजिला इमारत खरीदी गई. इसका कारण 350 से अधिक शीर्ष अधिकारी और वरिष्ठ प्रबंधन को एक ही छत के नीचे लाना और कॉर्पोरेट संचालन केंद्रीकृत करना था.

वर्तमान में समूह का मुख्यालय और कॉर्पोरेट ऑफिस Aditya Birla Centre, S.K. Ahire Marg, Worli, Mumbai, 400030 में स्थित है.

3) दावा: ITC Limited का मुख्यालय कोलकाता में था जो अब Delhi हो गया है

ITC की स्थापना 24 अगस्त 1910 को हुई थी. उस समय कंपनी का नाम Imperial Tobacco Company of India Limited था. शुरुआत में, कंपनी का कार्यालय Radha Bazar Lane, Kolkata में था. 1926 में कंपनी की 16वीं वर्षगाँठ पर ITC समूह ने 37, Chowringhee (अब 37, J.L. Nehru Road), Kolkata में ज़मीन खरीदी. इसके बाद 1928 में, उसी ज़मीन पर नया मुख्यालय बनाया गया, जिसे Virginia House कहा गया.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और ITC की आधिकारिक वेबसाइट बताती है कि ITC Limited की रजिस्टर्ड ऑफिस और मुख्यालय अभी भी कोलकाता में ही है. जो वर्तमान में Virginia House, 37, Jawaharlal Nehru Road, Kolkata, West Bengal 700071, India पर स्थित है.

4) दावा: Britannia Industries Limited का मुख्यालय कोलकाता में था लेकिन अब बंगलोर में है

Britannia की शुरुआत 1892 में कोलकाता में हुई थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड और Britannia की आधिकारिक वेबसाइट बताती है कि कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस आधिकारिक रूप से 5/1A Hungerford Street, Kolkata, 700017 है, यानी कानूनी तौर पर रजिस्ट्रेशन अभी भी कोलकाता में ही है.

Britannia की आधिकारिक वेबसाइट और न्यूज़ रिपोर्ट स्रोत बताते हैं कि 1989 में सेंट्रल-हब्स जैसे बैंगलोर को कारोबार और प्रबंधन के लिहाज़ से कार्यकारी गतिविधियाँ जैसे कॉर्पोरेट संचालन, मार्केटिंग, सप्लाई-चेन, नेतृत्व टीम आदि के लिए अधिक सुविधाजनक और रणनीतिक माना जाने लगा था. उसी दौरान 1989 में Britannia कंपनी ने अपना Executive Office बैंगलोर में खोला.

यानी, 2011 में TMC की सरकार बनने से कई दशकों पहले ही Britannia कंपनी ने Executive Office बैंगलोर में खोल दिया था.

5) दावा: BATA INDIA LIMITED का मुख्यालय पहले कोलकाता में था लेकिन अब गुरुग्राम में है

Bata India की स्थापना 1931 में हुई थी. इसकी शुरुआती उत्पादन-यूनिट और टाउनशिप Konnagar/Batanagar Kolkata के पास है. यही कंपनी का आरम्भिक औद्योगिक और प्रबंधन का केन्द्र माना जाता है. इसके अलावा, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड और Britannia की आधिकारिक वेबसाइट बताती है कि Bata India का रजिस्टर्ड कॉर्पोरेट और मुख्य कार्यालय 27B, Camac Street, 1st Floor, Kolkata-700016, West Bengal में स्थित है.

The Telegraph online और forbesindia की रिपोर्ट के अनुसार, Bata India ने कंपनी की वित्तीय स्थिति में सुधार करने के रणनीति के तहत अपना कॉर्पोरेट हेडक्वार्टर 2004 के आसपास कलकत्ता से गुरुग्राम (गुड़गांव), नई दिल्ली क्षेत्र में शिफ्ट किया था.

यानी, ममता बनर्जी की सरकार बनने से लगभग 7 साल पहले ही Bata India कंपनी ने कॉर्पोरेट ऑफिस गुरुग्राम में शिफ्ट किया था. लेकिन रजिस्टर्ड ऑफिस अभी भी कोलकाता में है.

6) दावा: BERGER PAINTS INDIA LIMITED का मुख्यालय पहले कोलकाता में था लेकिन अब दिल्ली में है

Berger Paints India कंपनी की शुरुआत सन् 1923 Howrah, Kolkata में शुरू हुईं थी. साथ ही Berger Paints India कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड बताती है कि कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस Berger House, 129 Park Street, Kolkata (700017) है. जबकि कंपनी का कॉर्पोरेट/ हेड-ऑफिस कोलकाता के CF-4, Action Area -1, Premises No., 02-0173, New Town, Rajarhat, East Kolkata, West Bengal (700156) है.

Business News This Week और United News Of India के फरवरी में प्रकाशित रिपोर्ट अनुसार, 2025 में Berger Paints India कंपनी ने भारत में अपने संचालन के एक शताब्दी पूरे होने का जश्न मनाते हुए रणनीतिक रूप से अपने मुख्यालय को कोलकाता के उभरते व्यापारिक केंद्र, New Town में स्थानांतरित किया है.

7) दावा: Exide Industries Ltd का मुख्यालय कोलकाता में था लेकिन अब मुंबई में है

Exide Industries Ltd कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कंपनी ने अपना पहला कारखाना 31 जनवरी, 1947 में पश्चिम बंगाल के शामनगर में स्थापित किया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) और Exide Industries Ltd की आधिकारिक वेबसाइट बताती है कंपनी का मुख्यालय / रजिस्टर्ड ऑफिस कोलकाता के Exide House, Chowringhee Road पर स्थित है.

अभी भी कंपनी का पता और हेडक्वार्टर ऐतिहासिक रूप से Exide House, 59E, Chowringhee Road, Kolkata – 700020 ही है.

8) दावा: Eveready Industries India Ltd का मुख्यालय कोलकाता में था लेकिन अब मुंबई में है

Eveready की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कंपनी ने 1905 से भारत में बैटरी के आयात से अपने व्यवसाय की शुरुआत की और करीब 1940 में कोलकाता के कोसीपुर में मॉडर्न बैटरी प्लांट की स्थापना की.

कंपनी के आधिकारिक प्रपत्रों और वार्षिक नोटिसों में पहले पुराने रजिस्टर्ड/कॉर्पोरेट ऑफिस का पता Middleton Street, Kolkata – 700071 के रूप में दर्ज है. हालांकि, कंपनी ने 15 दिसंबर 2021 को एक सूचना जारी कर अपने नए रजिस्टर्ड/कॉर्पोरेट ऑफिस के पते में बदलाव सूचित किया.

कंपनी की वेबसाइट और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड के अनुसार, नया रजिस्टर्ड/कॉर्पोरेट ऑफिस, 2 Rainey Park
Kolkata – 700 019 West Bengal, India है. यानी, ये भी कोलकाता में ही है.

9) दावा: CESC Limited का मुख्यालय कोलकाता में था लेकिन अब मुंबई में है

CESC की शुरुआत P W Fleury & Co. द्वारा 24 जुलाई, 1879 को कलकत्ता में बिजली की रोशनी के पहले प्रदर्शन से हुई. इसके बाद, 17 अप्रैल 1899 को Prinsep Street के पास Emambagh Lane में कलकत्ता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉर्पोरेशन लिमिटेड का पहला थर्मल पॉवर प्लांट चालू हुआ.

1970 में, कंपनी का नियंत्रण लंदन से कलकत्ता स्थानांतरित कर दिया गया. 1978 में इसका नाम “कलकत्ता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉर्पोरेशन (इंडिया) लिमिटेड” रखा गया और 1989 में कलकत्ता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉर्पोरेशन (इंडिया) लिमिटेड बदलकर सीईएससी लिमिटेड (CESC Limited) कर दिया गया.

CESC की आधिकारिक वेबसाइट और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड के अनुसार वर्तमान में कंपनी का रजिस्टर्ड/हेड ऑफिस CESC House, Chowringhee Square, Kolkata – 700001, West Bengal, India है.

10) दावा: RPG Group का मुख्यालय कोलकाता में था लेकिन अब मुंबई में है

RPG Group की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 1800 दशक में रामदत्त गोयनका राजस्थान के एक छोटे से कस्बे से कलकत्ता आए थे और उन्होंने कलकत्ता में ही व्यापार-संबंधी काम किया़. लेकिन जाँच के दौरान हमें कोई विश्वसनीय, जानकारी नहीं मिली जिससे स्पष्ट को सके कि RPG Group का पहला हेड ऑफिस कोलकाता में था या पहले कभी मुख्यालय कोलकाता में था.

Group की वेबसाइट और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड के अनुसार वर्तमान में RPG Group का मुख्यालय RPG House, 463 Dr. Annie Besant Road, Worli, Mumbai-400030 है.

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट अनुसार, 2010 में, RPG समूह के मुखिया ने औपचारिक रूप से अपने दो बेटों के बीच संपत्ति के बंटवारे की घोषणा की. उनके बड़े बेटे हर्ष वर्धन वर्तमान में RPG Enterprises के अध्यक्ष हैं, जबकि उनके छोटे बेटे संजीव RP-Sanjiv Goenka Group के अध्यक्ष हैं.

बता दें कि RP-Sanjiv Goenka Group का मुख्यालय RPSG House 2/4 Judges Court Road,,Alipore, Kolkata (700027) West Bengal, India है.

11) दावा: Hindalco Industries Limited का मुख्यालय कोलकाता में था लेकिन अब मुंबई में है

Hindalco Industries Limited, आदित्य बिरला समूह का हिस्सा है. Hindalco कंपनी की स्थापना 1958 में हुई थी और 1962 में Renukoot (उत्तर प्रदेश) में कंपनी ने अपने पहले ऑल-इंटीग्रेटेड एल्युमिनियम उत्पादन संयंत्र की शुरुआत की थी. लेकिन यह सिर्फ उत्पादन स्थान था, कंपनी का मुख्य कार्यालय नहीं था. ठीक उसी प्रकार पश्चिम बंगाल का Belur कारखाना Hindalco Industries Limited के स्वामित्व में है और 55,000 टन प्रति वर्ष की क्षमता पर संचालित होता है, जो भारत और विदेशों में विभिन्न उद्योगों को अपनी सेवाएं प्रदान करता है.

Hindalco कंपनी की 2008-09 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, पहले कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस Century Bhavan, 3rd Floor, Dr. Annie Besant Road, Worli, Mumbai (400030) था, और कॉर्पोरेट ऑफिस Aditya Birla Centre, S.K. Ahire Marg, Worli, Mumbai (400030) था.

लेकिन वर्तमान में कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस 21st Floor, One Unity Center, Senapati Bapat Marg, Prabhadevi, Mumbai (400013) है और कॉर्पोरेट ऑफिस Birla Centurion, 7th floor, Pandurang Budhkar Road Worli, Mumbai (400 030) है.

जांच के दौरान, हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली जिससे स्पष्ट को सके कि Hindalco Industries Limited का पहला हेड ऑफिस या मुख्यालय कोलकाता में था.

12) दावा: Coal India Limited (CIL) का मुख्यालय कोलकाता में था लेकिन अब दिल्ली में है

Coal India Limited की स्थापना 1 नवंबर 1975 को हुई थी. CIL को उस समय उन कोयला खानों के राष्ट्रीयकरण के बाद एक मूल कंपनी के रूप में बनाया गया था.

कोल इंडिया आर्काइव के अनुसार, पहले Coal India का मुख्यालय 10 Netaji Subhas Road, Kolkata, Kolkata-700001 में था.

प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) में जारी सूचना के अनुसार, 15 मई 2015 को Coal India का मुख्यालय Coal Bhawan, New Town, Rajarhat, Kolkata में उद्घाटित हुआ था. उद्घाटन के दौरान पीयूष गोयल ने CIL के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री सुतीर्थ भट्टाचार्य से कोलकाता के नेताजी सुभाष रोड स्थित पूर्व मुख्यालय भवन में एक कोयला संग्रहालय(Coal Museum) स्थापित करने का अनुरोध किया था और तब से वर्तमान में CIL का मुख्यालय और रजिस्टर्ड ऑफिस Coal Bhawan, New Town, Rajarhat, Kolkata ही है.

13) दावा: Steel Authority of India Limited (SAIL) का मुख्यालय कोलकाता में था लेकिन अब दिल्ली में है

Steel Authority of India Limited (SAIL) का पूर्ववर्ती नाम Hindustan Steel Limited (HSL) था. HSL की शुरुआत 19 जनवरी 1954 में हुई और शुरुआत में इसका रजिस्टर्ड ऑफिस New Delhi में था. लेकिन फिर जुलाई 1956 में HSL का ऑफिस Kolkata स्थानांतरित हुआ, फिर अंततः दिसंबर 1959 में Ranchi ले जाया गया.

24 जनवरी 1973 को SAIL का गठन हुआ, लेकिन उस वक़्त संगठन, कार्यों और कर्तव्यों वाले विवरण में रजिस्टर्ड ऑफिस के बदलने के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं है.

SAIL के 2021-22 की वार्षिक रिपोर्ट पर रजिस्टर्ड ऑफिस में ISPAT BHAWAN, LODHI ROAD, NEW DELHI (110003) लिखा है.

SAIL के आधिकारिक वेबसाइट और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड पर भी मुख्यालय के रूप में New Delhi का नाम है.

14) दावा: Indian Oil corporation ltd. (IOCL) का मुख्यालय कोलकाता में था लेकिन अब दिल्ली में है

IOCL की शुरुआत 30 जून 1959 को हुई थी. बाद में 1 सितंबर 1964 को Indian Refineries Ltd (1958 में स्थापित) के साथ मर्ज होकर Indian Oil Corporation Ltd बना दिया गया.

IOCL की आधिकारिक वेबसाइट और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड के अनुसार IOCL का रजिस्टर्ड ऑफिस IndianOil Bhavan, G-9, Ali Yavar Jung Marg, Bandra (East), Mumbai (400051) में स्थित है तो वहीं कॉर्पोरेट ऑफिस 3079/3, Sadiq Nagar, J. B. Tito Marg, New Delhi (110049) में स्थित है.

Indian Oil Corporation Ltd की 1994-95 की वार्षिक रिपोर्ट में भी रजिस्टर्ड ऑफिस मुंबई ही बताया गया है.

जांच के दौरान हमें कोई विश्वसनीय रिपोर्ट, या जानकारी नहीं मिली जिसमें IOCL का पहला हेड ऑफिस या कभी मुख्यालय कोलकाता बताया गया हो.

कुल मिलाकर, बीजेपी पश्चिम बंगाल ने जो लिस्ट जारी की थी उनमें से कई कंपनियों के मुख्यालय अभी भी पश्चिम बंगाल में ही हैं और बाकियों का मुख्यालय पहले से किसी और शहर में है. इन 14 कंपनियों में से एक भी कंपनी ने TMC के शासन काम में अपना मुख्यालय नहीं बदला है. 

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: