BJP बंगाल ने 29 अगस्त, 2025 को एक वीडियो शेयर कर तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा. वीडियो में कुछ लोग लाठी-डंडों से पुलिस वैन के पास पुलिसकर्मियों की पिटाई कर रहे हैं. बीजेपी ने दावा किया कि TMC नेता जयंत दास ने सब इन्स्पेक्टर समीर सिन्हा को बेल्ट से पीटा. (आर्काइव लिंक)
बीजेपी बंगाल ने पोस्ट में लिखा, “TMC नेता जयंत दास ने एसआई समीर सिन्हा की बेल्ट से पिटाई की. ये सिर्फ़ एक व्यक्ति का अपमान नहीं है, बल्कि ममता के राज में बंगाल की पूरी सच्चाई है. सालों से बंगाल पुलिस तृणमूल के पैरों तले दबी रही है, आम नागरिकों को परेशान करती रही है, बलात्कारियों को बचाती रही है, वोटों में हेराफेरी करती रही है, प्रदर्शनकारियों को बाल पकड़कर घसीटती रही है, ये सब पार्टी (TMC) के प्रति वफ़ादारी साबित करने के लिए किया जाता है. और बदले में उन्हें क्या मिला? उन्हीं गुंडों ने उन्हें गुलामों की तरह सरेआम पीट दिया, जिनकी वे सेवा करते हैं…”
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो के एक फ़्रेम का रिवर्स इमेज सर्च करने से हमें ऐसे कई पोस्ट मिले जिनमें इस वीडियो को बिहार का बताया गया था. इस आधार पर की-वर्डस सर्च करने से हमें हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट मिली जिसमें इस घटना को बिहार के मोतीहारी का बताया गया है. 1 नवंबर, 2024 को प्रकाशित इस खबर के मुताबिक, मोतिहारी के पहाड़पुर थाना क्षेत्र में दर्ज अपहरण के मामले पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ था. दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार पहाड़पुर थाना क्षेत्र के एक गांव से दो बहनों के अपहरण की सूचना मिली थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक लड़की को बेतिया से बरामद कर लिया था. बरामद लड़की के बयान पर पुलिस दूसरी लड़की को ढूंढते हुए पूर्वी सिसवा पंचायत में गई थी. यहां आरोपी युवक के परिजनों के साथ कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.
NDTV ने भी 1 नवंबर, 2024 को ये वीडियो शेयर कर बताया था कि मोतिहारी में उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.
वर्दी का ख्याल तो कर लेते..
बिहार के मोतिहारी में कुछ उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस घटना में पुलिस वाले पूरी तरह से जख्मी हो गए. कई का सिर भी फट गया. इस पूरी घटना का लाइव वीडियो सामने आया है. उपद्रवियों ने कानून की धज्जियां उड़ाते हुए पुलिसवालों को लाठी डंडे से… pic.twitter.com/QwzgvEZYBC
— NDTV India (@ndtvindia) November 1, 2024
1 नवंबर को इस मामले में मोतीहारी पुलिस ने एक प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि पहाड़पुर थानाक्षेत्र की पुलिस अपहृता की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सरेया लिपनी गांव गई थी, वहां शंभू प्रसाद व उसके परिवार वालों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसमें एक पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड घायल हुए थे.
पुलिस पर हमला करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई….
.
.@bihar_police#HainTaiyaarHum #Bihar #champaran #motihari pic.twitter.com/xh3y9jZLrz— MOTIHARI POLICE (@motihari_police) November 1, 2024
2 नवंबर को भी इस मामले में मोतीहारी पुलिस ने एक और पोस्ट किया. इस पोस्ट में पुलिस पर हमले के आरोपी कपिलदेव कुमार और संजय कुमार की गिरफ़्तारी की जानकारी दी गई.
पुलिस पर हमला करने के आरोप में अबतक 03 हमलावर गिरफ्तार, कार्रवाई जारी ……
.@bihar_police#HainTaiyaarHum #Bihar #champaran #motihari pic.twitter.com/DW7LJPiHM4— MOTIHARI POLICE (@motihari_police) November 2, 2024
कुल मिलाकर, बिहार की एक पुरानी घटना को बीजेपी बंगाल ने झूठे दावे के साथ शेयर किया. ये पहली बार नहीं हुआ है, बीजेपी बंगाल के X हैन्डल से अक्सर झूठे दावे किये जाते हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.