भाजपा नेता और राइट विंग यूज़र्स राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर कर रहे हैं. वो तंज कसते हुए लिख रहे हैं कि राहुल गांधी खुद ये स्वीकार कर रहे हैं उनके फॉलोवर्स और विचार ऑर्गेनिक या भारतीय नहीं हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अपने एक्स-हैंडल @Shehzad_Ind पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मेरी सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी मौजूदगी है, लेकिन मैं इस पर भरोसा नहीं करूँगा. ये सब बकवास है”. राहुल गांधी मानते हैं कि उनके फॉलोअर्स और विचार ऑर्गेनिक या भारतीय नहीं हैं. कोई भी दिन ऐसा नहीं जाता जब उन्हें शर्मिंदगी का सामना न करना पड़े.”

भाजपा की प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने भी अपने आधिकारिक X-हैंडल, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया. उन्होंने लिखा, “मैं 1 साल से कह रही हूँ, कांग्रेस का सोशल मीडिया बस ‘ग़ुबारे’ में भरी हुई ‘हवा’ है और ‘गाली वाली मैडम’ का ‘चमचमाता गुबारा’ उनकी पार्टी के ‘मालिक’ ने ही ‘पिन से फोड़’ दिया.”

This slideshow requires JavaScript.

राइट विंग X-यूज़र जितेंद्र प्रताप सिंह, अजीत भारती, सनातनी ऋद्धि, और @PoliticalKida, @Sarcasm_politic के संस्थापक अंकुर सिंह समेत X-हैंडल @FrontalForce, @PNRai1, @MumbaichaDon, @MeghUpdates ने भी तंज भरे दावों के साथ वीडियो शेयर किया.

बता दें ऑल्ट न्यूज़ ने इन सभी अकाउंट्स को कई मौकों पर गलत व भ्रामक जानकारी फैलाते हुए पाया है.

This slideshow requires JavaScript.

फैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो के कुछ फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 2 अक्टूबर 2025 को द हिंदू के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 2 घंटे 36 मिनट लंबा लाइव स्ट्रीम वीडियो मिला. इसके साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी ने कोलंबिया के ईआईए विश्वविद्यालय में “The Future Is Today” विषय पर सेमिनार को संबोधित किया था. राहुल गांधी ने अपने संबोधन में नवाचार, युवा सशक्तिकरण और तेज़ी से बदलते तकनीकी बदलावों के साथ तालमेल बिठाने में भारत के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की थी. उन्होंने शिक्षा, कौशल विकास और दूरदर्शी नीतियों पर अधिक ध्यान देने का आग्रह किया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि भारत की अगली पीढ़ी भविष्य के अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार हो.

हमने इस सेमिनार का पूरा वीडियो गौर से देखा. वायरल वीडियो वाला हिस्सा इसमें 1:00:00 से 1:03:46 के बीच आता है. वीडियो में 01:00:01 पर एक व्यक्ति उत्पादन को लेकर एआई या इलेक्ट्रिक इंजन की भूमिका के साथ साथ डिजिटल दुनिया में युवाओं की भविष्य और सोशल मीडिया इंफ़्लूंसर बनने व नौकरी पैदा किए जाने को लेकर राहुल गांधी से सवाल करता है. सवाल के अंत में व्यक्ति युवाओं के लिए कोई अंतिम संदेश को लेकर राहुल गांधी से पूछता है जो नौकरी के निर्माण में महत्वपूर्ण हो.

इस सवाल का राहुल गांधी 01:01:33 पर जवाब देते हुए कहते हैं, “कल किसी ने मुझसे पूछा कि तुम कोलंबिया क्यों आए हो? 21वीं सदी में विभिन्न संस्कृतियों को समझना और उनका अवलोकन करना बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि आप कभी भी नहीं जान पायेंगे कि आप कैसे जुड़ सकते हैं या आप किसी के साथ कैसे और कहाँ जुड़ेंगे, जब तक आप वास्तव में वहाँ नहीं जाते. क्योंकि मेरे लिए यह कहना कि भारत में बैठकर कोलंबिया से जुड़ूँगा या इस तरह मैं जानूँगा कि कोलंबिया के साथ मेरा इस प्रकार का संबंध काम नहीं करेगा, इसलिए अन्य संस्कृतियों के प्रति खुला रहना, चाहे वे कितनी भी बड़ी या छोटी क्यों ना हो, बहुत महत्वपूर्ण हैं.”

इसके बाद वीडियो में 01:02:30 पर राहुल गांधी इंफ्लुएंसर मुद्दे को लेकर कहते हैं, “जो लोग इन्फ़्लुएंसर की भूमिका निभा रहे हैं, उनके लिए मेरा व्यक्तिगत विचार है कि आप इसका आनंद लें, लेकिन कृपया इस पर निर्भर ना रहें, क्योंकि यह चीजें गायब हो जाएंगी. यह अस्थायी हैं, यह एक अस्थायी घटना है, यह सुनिश्चित करें कि आपके पास कुछ मजबूत कौशल हो, जिस पर आप निर्भर हो सकें. और जो उपयोगी हो और आपकी क्षमता जितनी अधिक विशिष्ट और अद्वितीय होगी. आपके लिए यह उतना ही आसान होगा, मुझे लगता है कि यह आपके लिए उतना ही आसान होगा.”

आगे 01:03:03 पर राहुल गांधी उदाहरण देते हुए कहते हैं, “यदि आप एक डॉक्टर हैं तो यह सुनिश्चित करें कि आपके पास ऐसी विशेषज्ञता हो, जो किसी और के पास ना हो, क्योंकि आप संभवतः पहली पीढ़ी हैं जो दुनिया में कहीं भी उस कौशल को बेच सकते हैं. आपको इसे सिर्फ कोलंबिया में ही बेचने की ज़रूरत नहीं है, आप इसे कहीं भी बेच सकते हैं. तो आपके पास बड़े पैमाने पर मार्केटिंग, बड़ें पैमाने पर प्रोजेक्शन के लिए उपकरण हैं, लेकिन आपको एक या दो या तीन ऐसे कौशलों की आवश्यकता है जो आपको यूनिक बनाते हों. जैसे कि मेरी सोशल मीडिया पर बड़ी उपस्थिति है लेकिन मैं इस पर भरोसा नहीं करूँगा. यह चीज़ बहुत हद तक दिखावा है. सावधान रहें.”

इसके बाद राहुल गांधी सवाल करने वाले उस व्यक्ति और कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहते हैं, “तो मैं यही कहूँगा कि यदि आप यहाँ Medellin में उत्पादन कर रहे हैं तो यह उत्तम हैं और मैं आपको शुभकामनाएँ देता हूँ.”

उपरोक्त संदर्भ से स्पष्ट है कि राहुल गांधी युवाओं को सचेत कर रहे थे कि युवा सोशल मीडिया की प्रसिद्धि पर निर्भर ना रहें. सोशल मीडिया को अस्थायी बताते हुए उन्होंने युवाओं को कौशल विकास पर ध्यान देने को कहा.

कुल मिलाकर, राहुल गांधी के वीडियो को बिना संदर्भ के काट-छांट कर शेयर करते हुए भाजपा प्रवक्ताओं व राइट विंग यूजर्स ने एक बार फिर राहुल गांधी को निशाना बनाया.

ऑल्ट न्यूज़ ने पहले भी कई मौकों पर राहुल गांधी के क्लिप्ड वीडियो के साथ भ्रामक दावों का पर्दापाश किया है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: