दिल्ली के 70 विधान सभा सीटों पर हुए मतदान के परिणाम 8 फ़रवरी को आने हैं. चुनाव प्रचार के दौरान 2 फ़रवरी को कथित तौर पर वाल्मीकि समाज और दलित महापंचायत द्वारा बैठक आयोजन किया गया था. इस बैठक के कुछ वीडियोज़ वायरल हैं जिसमें हवन के दौरान ‘केजरीवाल का नाश हो’, ‘अरविंद केजरीवाल चोर है’ जैसे नारों के साथ पुतला दहन करते हुए देखा जा सकता है. साथ ही भीड़ को आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार गाड़ी पर हमला कर पार्टी का बैनर फाड़ते हुए और गाड़ी का शीशा तोड़ते देखा जा सकता है. इन सब के बीच वहां खड़ी पुलिस मूकदर्शक बनी नज़र आती है.

आम आदमी पार्टी ने 2 फ़रवरी की शाम को एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि भाजपा के गुंडों ने AAP के प्रचार गाड़ी को तोड़ा.
इसके कुछ ही समय बाद BJP नेता और आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने चुनाव प्रचार गाड़ी पर तोड़ फोड़ करने वाले लोगों को आम जनता बताकर वीडियो शेयर कर लिखा, “आज वाल्मीकि समाज और दलित महापंचायत ने अरविंद केजरीवाल का बहिष्कार किया और पुतला फूंका दस साल तक दलित समाज को ठगा, अब हार का डर केजरीवाल के चेहरे पर साफ़ दिख रहा है, जिसे आप-दा के मुखिया भाजपा की गुंडागर्दी बता रहे हैं, वह जनता का आक्रोश है, 5 फरवरी को इसकी गूंज दिल्ली के हर बूथ पर सुनाई देगी.” रीडर्स ध्यान दें कि अमित मालवीय अक्सर सोशल मीडिया पर गलत जानकारी शेयर करते रहते हैं. (आर्काइव लिंक)

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने भी वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “बाल्मीकि समाज और दलित समाज ने महापंचायत कर बड़ा ऐलान किया—केजरीवाल का पूरी तरह बहिष्कार! झूठ, भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी के खिलाफ एकजुट समाज अब बदलाव के लिए तैयार है.” (आर्काइव लिंक)

भाजपा दिल्ली ने X- हैंडल पर आम आदमी पार्टी के भाजपा गुंड्डे वाले आरोप को झूठा बताते हुए ऐसा ही दावा करते हुए वीडियो पोस्ट किया. (आर्काइव लिंक)

एशियन न्यूज़ इंटरनेशनल (ANI) जैसे कई मीडिया हाउस और सोशल मीडिया यूज़रो ने भी केवल वाल्मीकि समाज और दलित समाज की बात करते हुए वीडियो शेयर किया. (आर्काइव लिंक-1 लिंक-2)

फ़ैक्ट-चेक 

ऑल्ट न्यूज़ ने वीडियो को कई फ़्रेम में अलग-अलग कर जांच शुरू की. वीडियो में दिख रहे एक पोस्ट की मदद से हमने चुनाव प्रचार गाड़ी में तोड़ फोड़ कर रहे व्यक्तियों में से एक सफेद कमीज पहने हुए की पहचान की. राहुल उर्फ़ शैंकी मेहरोलिया वाल्मीकि मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा नई दिल्ली का उपाध्यक्ष है. शैंकी के फ़ेसबुक प्रोफाइल पर कई बड़े बीजेपी नेताओं के साथ इसकि तस्वीरें मौजूद हैं.

साथ ही हरे रंग की जैकेट में तोड़ फोड़ कर रहे व्यक्ति की पहचान रोहित त्यागी के रूप में हुई जो वाल्मीकि मंदिर सेवा ट्रष्ट का उपाध्यक्ष है और अब बीजेपी का प्रचार करता है.

गौर करने वाली बात है कि रोहित त्यागी और शैंकी मेहरोलिया दोनों ही 2020 में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करते थे. प्रचार की तस्वीरें इनके फ़ेसबुक प्रोफाइल पर अभी भी मौजूद हैं.

इनके अलावा 2 फ़रवरी के कार्यक्रम में शामिल लोगों में से एक जीत चौहान है जो खुद को भाजपा का पूर्व मंडल अध्यक्ष बताता है.

इन सभी की तस्वीरें भाजपा पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद प्रवेश वर्मा, नई दिल्ली सांसद बांसुरी स्वराज और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ कई चुनावी पोस्टर में मौजूद हैं. इन्हें या तो बीजेपी नेताओं के साथ या भाजपा के बैनर तले देखा जा सकता है.

इनके अलावा पुतला दहन व अरविंद केजरीवाल के बहिष्कार के नारे प्रदर्शन के बीच प्रदीप गहलोत भी मौजूद हैं. ये भाजपा के राज्य स्तरीय निगरानी समिति यूपी के सदस्य हैं जिन्हें भाजपा के कई कार्यक्रमों में देखा जा सकता है.

कुल मिलाकर, 2 फ़रवरी को वाल्मीकि समाज और दलित महापंचायत आयोजित बैठक में कई भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल थे. साथ ही बैठक आयोजित करने वाले महर्षि वाल्मीकि मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य भाजपा कार्यकर्ता हैं जो आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार गाड़ी में तोड़-फोड़ करते व पुतला दहन करते देखे गए इन्हें बीजेपी ने ग़लत तरीके से आम जनता बताया.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: