सोशल मीडिया पर भारत के चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ़ जनरल अनिल चौहान का वीडियो शेयर किया जा रहा है. इसमें जनरल अनिल चौहान कथित तौर पर कहते नज़र आ रहे हैं, “मैं अपने नेवी ऑफिसर्स को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमें कभी उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. हालांकि मुझे पता है कि हमारी कमजोर एयर फोर्स की वजह से भारत सरकार ने अरुणाचल और लद्दाख चीन को सौंप दिया है. लेकिन भरोसा रखें कि इंडियन नेवी कमजोर नहीं है और पाकिस्तान कभी भी भारत के किसी भी पोर्ट सिटी को नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा. 10 मई को भी पाकिस्तानी नेवी के जहाज गुजरात तक नहीं पहुंच पाए. उनके ड्रोन पहुंच गए जो एयर डिफेंस की नाकामी है, हमारी नहीं.”
X- हैंडल @Hawkss_eye ने ब्रेकिंग न्यूज़ बताते हुए ये वीडियो शेयर कर दावा किया कि केरल, भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला में पासिंग आउट परेड के समीक्षा अधिकारी, जनरल अनिल चौहान ने अपने बयान में ये बातें कही.
Breaking News
Kerala: Reviewing Officer of the Passing Out Parade at Indian Naval Academy, Ezhimala, Chief of Defence Staff, General Anil Chauhan says,” Although I am aware that Indian Government has surrendered Arunachal and Ladakh to China due to our weak airforce but be… pic.twitter.com/y7BotkIgrg
— Hawk’s Eye (@Hawkss_eye) November 29, 2025
पाकिस्तानी X-हैंडल @InsiderWB, Awaz_Punjab_Di और @Aqqssaa12 ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया.
ऑल्ट न्यूज़ ने X-हैंडल @InsiderWB को कई मौकों पर AI जनरेटेड वीडियो और गलत जानकारी फैलाते हुए पाया है.
फैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि वीडियो के ऊपर Asian News International (ANI) लाइव का लोगो लगा है. हमने वायरल वीडियो के कुछ की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 29 नवंबर को “ANI न्यूज़” के आधिकारिक एक्स-हैंडल पर केरल, भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला में पासिंग आउट परेड कार्यक्रम को संबोधित करते जनरल अनिल चौहान का वीडियो मिला. हालांकि, इस पूरे वीडियो को ध्यानपूर्वक देखने पर इसमें कहीं भी वायरल वीडियो वाला बयान नहीं मिला.
#WATCH | Kerala: Reviewing Officer of the Passing Out Parade at Indian Naval Academy, Ezhimala, Chief of Defence Staff, General Anil Chauhan says, “On the battlefield, the price of incompetence is paid with lives. So strive towards professional excellence. It’s not a choice for… https://t.co/qawyO6Q4Lk pic.twitter.com/XsghqZLDFE
— ANI (@ANI) November 29, 2025
आगे हमने इंडियन नेवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 29 नवंबर 2025 को पासिंग आउट परेड ऑटम टर्म 2025 कार्यक्रम के लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो की भी जांच की. हमें इस वीडियो में भी जनरल अनिल चौहान का वायरल बयान वाला हिस्सा कहीं नहीं मिला. इसके अलावा, अगर उन्होंने ऐसा कोई बयान दिया होता तो इस बारे में ख़बर ज़रूर होती. लेकिन हमें ऐसी कोई ख़बर नहीं मिली.
वायरल वीडियो के ऑडियो को ध्यान से सुनने पर हमने पाया कि जनरल अनिल चौहान की आवाज़ मूल वीडियो से अलग है. साथ ही वायरल वीडियो में जनरल अनिल चौहान के लिपसिंक भी कई जगहों पर मेल नहीं हो रहे हैं. हमने AI डिडेक्टर टूल की मदद से वीडियो के ऑडियो की जाँच की. यहां ऑडियो के डीपफ़ेक होने की संभावना बताई गई.

कुल मिलाकर, 19 नवंबर को पासिंग आउट परेड 2025 कार्यक्रम को संबोधित करते चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ, जनरल अनिल चौहान के वीडियो के एक हिस्से के ऑडियो को AI टूल की मदद से बदला गया है. असली वीडियो में जनरल अनिल चौहान ने भारत सरकार द्वारा अरुणाचल और लद्दाख चीन को सौंप दिए जाने का बयान नहीं दिया है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.




