सोशल मीडिया पर भाजपा नेता और नई दिल्ली लोकसभा सदस्य बांसुरी स्वराज का एक वीडियो वायरल है. इसमें बांसुरी स्वराज एक सभा में राष्ट्रगान के दौरान बीच में ही मंच छोड़कर जाते हुए नज़र आ रही हैं. वहीं कैमरे का फोकस बांसुरी स्वराज से हटकर सभा में बैठे लोगों की तरफ़ हो जाता है. इसी वीडियो को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी शेयर कर भाजपा पर निशाना साध रहे हैं. दावा है कि बोध गया में भाजपा की बैठक में बांसुरी स्वराज ने राष्ट्रगान का अपमान किया.

बिहार कांग्रेस के आधिकारिक फ़ेसबुक और इंस्ग्राटाम पेज ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “भाजपा की बैठक में फिर हुआ राष्ट्रगान का अपमान, देखिए चुनावी राष्ट्रवादियों की हकीकत.”

इसके अलावा भारतीय युवा कांग्रेस इकाई के आधिकारिक यूट्यूब, इंस्ग्राटाम और फ़ेसबुक पेज समेत बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के X-हैंडल, फेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउंट्स से वीडियो शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया.

This slideshow requires JavaScript.

आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के आधिकारिक फ़ेसबुक और इंस्ग्राटाम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया, “बिहार के बोधगया में भाजपा द्वारा राष्ट्रगान का अपमान, ये वही भाजपा है, जो दिन-रात खुद को राष्ट्रभक्ति का ठेकेदार बताती है लेकिन असली चेहरा देखिए—जहाँ राष्ट्रगान जैसे पवित्र प्रतीक का भी सम्मान नहीं कर पा रहे.”

This slideshow requires JavaScript.

कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल लोंढे पाटील, व कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह राजपूत समेत X-यूज़र नसीम अख़्तरकई एक्स यूजर्स भी वीडियो शेयर कर सांसद बांसुरी स्वराज पर सभा में आधा राष्ट्रगान छोड़कर जाने व राष्ट्रगान का अपमान करने का दावा कर रहे है.

This slideshow requires JavaScript.

फैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि आम आदमी पार्टी के वायरल दावे वाले पोस्ट में 32 सेकेंड का वीडियो है जो कि बाकी वायरल वीडियो से कुछ सेकेंड लंबा है. हालांकि, इस वीडियो में भी कैमरे का फोकस सभा में बैठे लोगों की तरफ़ ही है लेकिन वीडियो के आख़िर में एक एनाउंसमेंट सुनने को मिलता है. ये है, “मर्यादा रखकर राष्ट्रगान हर कोई साथ में गाएगा”. और ये वीडियो वहीं खत्म हो जाता है.

इसके बाद हमने सांसद बांसुरी स्वराज के आधिकारिक X-हैंडल खंगाला. हमें 17 सितंबर को सांसद बांसुरी स्वराज का एक पोस्ट मिला. उन्होंने वायरल वीडियो और दावों का खंडन कर स्पष्ट करते हुए लिखा “सोशल मीडिया पर अधूरा वीडियो फैलाया जा रहा है, सच्चाई ये है कि मैंने आग्रह किया था कि राष्ट्रगान पूरा और सही ढंग से गाया जाए और हमने गर्व और सम्मान के साथ पूरा राष्ट्रगान गाया.”

दरअसल, जैसा कि वायरल वीडियो में दिखता है सभा में मौजूद लोग एक साथ राष्ट्रगान नहीं गया रहे होते हैं. इसीलिए बांसुरी स्वराज सबको रुकने का इशारा कर राष्ट्रगान के बीच में आगे चलकर मंच के माइक तक पहुँचती हैं. और सभी से अपील करती हैं कि सबलोग राष्ट्रगान एक साथ गायें. वीडियो में एक बार फिर राष्ट्रगान शुरू होता जिसे मंच में मौजूद बांसुरी स्वराज समेत कई नेता पूरा अंत तक गाते हुए नजर आ रहे हैं.

आगे जाँच में हमें पता चला कि यह वीडियो 13 सितंबर को बिहार के बोधगया स्थित कन्वेंशन हॉल में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित ‘युवा शंखनाद’ कार्यक्रम के दौरान का है.

ज्ञान और मोक्ष की स्थली के रूप में प्रसिद्ध गया जी जिलांतर्गत बोधगया के कन्वेंशन सेंटर में भारतीय जनता युवा मोर्चा…

Posted by श्रेयसी सिंह on Saturday 13 September 2025 

कुल मिलाकर, भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज के राष्ट्रगान वाले अधूरे क्लिप्ड वीडियो को शेयर कर विपक्ष पार्टियां व उनके नेता राष्ट्रगान का अपमान किये जाने का भ्रामक दावा कर रहे हैं.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: