बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. इसमें नीतीश कुमार कहते नज़र आ रहे हैं, “अगर आज हमें बिहार इलेक्शन में विजय प्राप्त हुई हैं, तो इसकी वजह मोदी जी और आदरणीय अमित शाह जी का पहलगाम प्लान था, पाकिस्तान ने युद्ध में हमारी दुर्गति तो बनाई, लेकिन हमने भारतीय जनता के लिए मीडिया कंट्रोल कर लिया, ताकि यही पर्सेप्शन बनाई जाए कि हम जीत गए है, फिर मोदी जी को उपमान नहीं था, कि हम जीतेंगे, इसलिए हमने दिल्ली में कांड कराया और मुसलमान पर इल्ज़ाम लगाकर अगले ही दिन किराए के कुत्तों तालिबान से पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हमला करवा दिया, ताकि बिहार की जनता को बता सके कि हमने पाकिस्तान को उनकी राजधानी इस्लामाबाद में दंड दिया है.”

पाकिस्तानी X-हैंडल @insiderWB ने ये वीडियो शेयर कर इसे ब्रेकिंग न्यूज़ बताया. यूज़र ने लिखा, “नीतीश कुमार ने वर्तमान बिहार विधानसभा चुनाव के एक संबोधन कार्यक्रम में कहा कि बिहार चुनाव जीतने के लिए प्रधान मंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम हमला और दिल्ली धमाका कराया.”

कुछ अन्य यूजर्स भी ऐसा दावा करते हुए नीतीश कुमार का ये वीडियो शेयर शेयर कर रहे हैं.

फैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने वीडियो को गौर से देखने पर पाया कि लिखे SOURCE – DD NEWS और वीडियो के नीचे हिस्से में लिखे CH दोनों वीडियो के प्ले होते ही हिलने लगते हैं. CH और NEWS अलग अलग अक्षर में बदलते हुए नज़र आ रहे है. इसके अलावा, नीतीश कुमार के बोलने के तरीके और आवाज़ में भी अंतर है. साथ ही उनके द्वारा उच्चारित उपमान जैसे शब्द स्पष्ट नहीं है. अक्सर इस प्रकार की त्रुटि हमें AI द्वारा निर्मित वीडियो में देखने को मिलते हैं.

हमने वीडियो के कुछ की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 30 मई 2025 को जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम एक वीडियो मिला. वीडियो का शीर्षक है, “Live: बिक्रमगंज से विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास.” वीडियो में 23:42 पर वायरल वीडियो जैसा ही बैकग्राउंड और मंच से नीतीश कुमार लोगों को संबोधित करते नज़र आते हैं. हालांकि, इस पूरे वीडियो को ध्यानपूर्वक देखने पर इसमें कहीं भी पहलगाम या मोदी पर आरोप का ज़िक्र नहीं है. 

 

AI डिडेक्टर टूल की मदद से वीडियो की जांच करने पर AI द्वारा बनाए जाने की 70% संभावना बताई गई.

कुल मिलाकर, नीतीश कुमार के 30 मई, 2025 के बिहार के बिक्रमगंज से विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम के एक वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसके बोल बदल दिए गए हैं. नीतीश कुमार ने कहीं भी नहीं कहा कि बिहार चुनाव जीतने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम हमला और दिल्ली धमाका कराया है. सोशल मीडिया पर झूठ दावा किया जा रहा है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: