सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. इसमें एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर ऐश्वर्या राय ने पीएम नरेंद्र मोदी से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के नुकसान के बारे पूछा है. वीडियो में उन्हें ये कहते हुए देखा जा सकता है, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहती हूं कि हमने पाकिस्तान से छह जेट क्यों गंवा दिए? हमने पाकिस्तान से चार राफेल क्यों गंवा दिए? हमने पाकिस्तान से दो S-400 सिस्टम क्यों गंवा दिए? हमने पाकिस्तान से 300 सैनिक क्यों गंवा दिए? हमने कश्मीर और राजस्थान में अपनी सीमा का बड़ा हिस्सा पाकिस्तान से क्यों गंवा दिया? प्रधानमंत्री जी, हम जानते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री राजनीति में शामिल नहीं होती, लेकिन यह कुछ ऐसा है जो देश जानना चाहता है आपको हमें बताना होगा.”
X-हैंडल @Rameshspeech ने ये वीडियो शेयर कर इसे ब्रेकिंग न्यूज़ बताया. यूज़र ने लिखा, “भारतीय मीडिया अब इस क्लिप को डिलीट करने पर मजबूर हो रहा है, ऐश्वर्या राय ने पुट्टपर्थी में पीएम मोदी से कुछ बेहद तीखे सवाल पूछे हैं. पत्रकार संजीव शुक्ला ने यह क्लिप एक प्रेस ग्रुप में जारी की है.”
Breaking News: Indian media is now being forced to delete this clip! Aishwariya Rai asks some very tough questions from PM Modi in Puttaparthi. Journalist Sanjiv Shukla has released this clip in a press group
निशांत कुमार #TheRajaSaab Patna #OperationSindoor pic.twitter.com/AJ089HnpK1
— Ramesh Speaks “Truth in Speech, Courage in Action (@Rameshspeech) November 20, 2025
पाकिस्तानी X-हैंडल @InsiderWB ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया.

इस हैंडल के वीडियो को अब तक 3 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा. ऑल्ट न्यूज़ ने X-हैंडल @InsiderWB को कई मौकों पर AI जनरेटेड वीडियो और गलत जानकारी फैलाते हुए पाया है.
यही वीडियो एक्स-हैंडल समेत इंस्टाग्राम पर भी ऐसे ही दावों के साथ वायरल है.
फैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वीडियो को गौर से देखने पर पाया कि इसमें DD News के लोगो के ऊपर Asian News International (ANI) लाइव का लोगो लगा है. हमने वायरल वीडियो के कुछ की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें “ANI न्यूज़” के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 19 नवंबर 2025 को 8 मिनट लंबा मूल वीडियो मिला. इस वीडियो का शीर्षक है, “अभिनेत्री ऐश्वर्या राय पीएम मोदी के साथ आंध्र प्रदेश में श्री सत्य साईं बाबा के शताब्दी समारोह में शामिल हुईं.” हमने पूरे वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा लेकिन इसमें कहीं भी ऐश्वर्या राय पीएम नरेंद्र मोदी से ऐसे सवाल पूछती नहीं मिली.
आगे हमने 31 अक्टूबर को DD News के यूट्यूब चैनल पर आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह वाले लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो की भी जांच की. इस वीडियो में भी ऐश्वर्या राय के सवाल वाला हिस्सा नहीं मिला.
वायरल वीडियो के ऑडियो को ध्यान से सुनने पर हमने पाया कि ऐश्वर्या राय की आवाज़ मूल वीडियो से अलग हैं. हमने AI डिडेक्टर टूल की मदद से वीडियो के ऑडियो की जाँच की. यहां ऑडियो को डीपफ़ेक बताया गया.

कुल मिलाकर, 19 नवंबर को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में आयोजित श्री सत्य साईं बाबा के शताब्दी समारोह के दौरान ऐश्वर्या राय द्वारा दिए गए स्पीच वाले वीडियो में छेड़छाड़ कर उसके ऑडियो को AI टूल की मदद से बदल दिया गया. ताकि ये दिखाया जा सके कि ऐश्वर्या राय ने पीएम मोदी से सवाल किये. जबकि असल में पूरे समारोह के दौरान ऐश्वर्या राय ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से कोई भी सवाल नहीं पूछे. सोशल मीडिया पर झूठा दावा किया जा रहा है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.




