पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वो प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में शानदार इंतजामों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तारीफ करते नज़र आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में दोसांझ को ये कहते हुए सुना जा सकता है, “…मैं स्पेशल थैंक यू कहना चाहूंगा यूपी प्रशासन का. सब कुछ कमाल का था, चाहे वो अरेंजमेंट हो.. मैं प्रशासन को उसके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ. सबसे अच्छी व्यवस्था यूपी में थी- यूपी सरकार को धन्यवाद…” क्लिप पर लिखा गया है, ”सीएम योगी के सुरक्षा इंतजामों ने जीता दिलजीत का दिल.”
सोशल मीडिया पर, राईटविंग यूज़र्स ने इस वीडियो को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया और दावा किया कि दिलजीत ने यूपी सरकार की तारीफ़ की है. ध्यान दें कि यूपी सरकार महाकुंभ में हुई भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने के बाद आलोचनाओं के घेरे में है.
इस वीडियो को वेरिफ़ाईड X यूज़र्स @MrSinha_ और @erbmjh ने शेयर किया. @erbmjh ने इस मुद्दे को सांप्रदायिक ऐंगल देने के लिए व्यंग्यात्मक रूप से टिप्पणी की, “अरफ़ा बीबी और 786 अन्य लोगों के लिए हर रोज़ एक नया ज़ख़्म.” (आर्काइव्स 1, 2)
What happened to Diljit? Now he’s praising CM Yogi ji for Mahakumbh arrangements… 👀👀 pic.twitter.com/KrlvqTdo7C
— Mr Sinha (@MrSinha_) February 11, 2025
Diljit Dosanjh applauded Yogi govt for brilliant arrangements & infrastructure.
Har Roz Ek Naya Zakhm for Arfa bibi & 786 others 😂 pic.twitter.com/26pbzseDAt
— BALA (@erbmjha) February 11, 2025
वीडियो को X और फ़ेसबुक पर महाकुम्भ से जोड़कर काफी ज़्यादा शेयर किया जा रहा है. (आर्काइव्स 1, 2, 3)
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि दिलजीत दोसांझ का वायरल वीडियो 9 फ़रवरी को उनके इंस्टाग्राम लाइव सेशन से क्लिप किया गया है. सेशन के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए दिलजीत दोसांझ ने अपने हालिया भारत दौरे में अपने शो को कुशलतापूर्वक प्रबंधित करने के लिए उत्तर प्रदेश और लुधियाना के अधिकारियों को धन्यवाद कहा था.
हालांकि, वायरल वीडियो में वो हिस्सा हटा दिया गया है जहां उन्होंने लुधियाना का ज़िक्र किया है,जिससे ऐसा लगता है कि उन्होंने सिर्फ यूपी प्रशासन की प्रशंसा की है.
नीचे इंस्टाग्राम पर दोसांझ के लाइव सेशन की अनएडिटेड क्लिप है जहां उन्हें यूपी और लुधियाना प्रशासन दोनों को धन्यवाद देते हुए सुना जा सकता है.
यहां दोसांझ पंजाबी में कह रहे हैं: “मैं यूपी प्रशासन को विशेष धन्यवाद देना चाहता हूं. उत्तर प्रदेश और लुधियाना, इन दोनों शहरों में सभी के लिए व्यवस्थाएं अद्भुत थीं. मैं यूपी को लेकर थोड़ा घबराया हुआ था, सोच रहा था कि लखनऊ में कैसा होगा, लेकिन मैं प्रशासन को धन्यवाद देना चाहता हूं; उन्होंने बहुत सहायता प्रदान की. मेरा मतलब है, सबसे अच्छी व्यवस्थाएं यूपी में थीं – यूपी सरकार और लुधियाना प्रशासन को धन्यवाद – सबसे अच्छी व्यवस्था.
लखनऊ में कॉन्सर्ट के तुरंत बाद संयुक्त पुलिस आयुक्त की पोस्ट को कोट करते हुए दिलजीत दोसांझ यूपी पुलिस और प्रशासन का धन्यवाद भी किया था. उन्होंने लिखा, “…यूपी में सबसे अच्छी व्यवस्थाएं थीं… मैं प्रशंसक बन गया हूँ… एक बहुत ही सम्मानित मेजबान.”
Baut Baut Shukriya 🙏🏽🙏🏽
Sab Se Acha Arrangement UP Mai Mila
Mai FAN HO GAYA 🙏🏽
Very Respectful Host 🫶🏽🪷 https://t.co/oScVf7pr6p
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) November 22, 2024
कुल मिलाकर, दिलजीत दोसांझ के असली वीडियो को एडिट किया गया और क्लिप करके इस झूठे दावे के साथ शेयर किया गया कि वो महाकुम्भ की व्यवस्था की तारीफ़ कर रहे थे.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.