सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें भारतीय वायुसेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह कहते सुने जा सकते है, “जैकोबाबाद एयरफ़ील्ड (हवाई क्षेत्र) एक प्रमुख एयरफ़ील्ड है जिस पर हमला किया गया था और यहाँ एक F-16 हैंगर है, जिसे आप यहां देख सकते हैं और यह तस्वीर, फिर से ओपन सोर्स से है. उनके ही एक, उसी हैंगर में से उनकी पिछली तस्वीर है और यहां वह हैंगर हैं जिसका आधा हिस्सा गायब हो गया है.”
इसी वीडियो में करीब 30 सेकेंड पर अमर प्रीत सिंह कथित तौर पर कहते हैं, “इसलिए अगर मैं इसे संक्षेप में कहूं तो, हालांकि हमने 6 जेट और 1 बड़ा हेरॉन UAV या ड्रोन खो दिया, लेकिन हम कम-से-कम दो कमांड और नियंत्रण केंद्रों, जैसे मुरीद और चकलाला, पर पहुंचने में सफल रहे, जिन्हें मैंने आपको एक तस्वीर में दिखाया है.”
इस वायरल वीडियो को शेयर कर पाकिस्तान आर्मी के कमेंट्री X-हैंडल्स ने ब्रेकिंग खबर बताते हुए लिखा, “आख़िरकार भारतीय वायुसेना प्रमुख ने माना कि 7 मई की हवाई मुठभेड़ में भारत ने 6 जेट और एक हेरॉन यूएवी खो दिया था.”
X-हैंडल्स @InsiderWB, @Beenishmalkani और @Azk_323 ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया कि भारतीय वायुसेना प्रमुख ने अपनी प्रस्तुति के दौरान 6 लड़ाकू विमानों और 1 हेरॉन ड्रोन के नुकसान की बात साफ़ तौर पर स्वीकार कर ली.
फ़ैक्ट-चेक
वायरल वीडियो गौर से देखने पर मालूम चलता है कि कथित तौर पर 6 जेट और 1 बड़ा हेरॉन UAV खोने की बात करते समय अमर प्रीत सिंह की आवाज़ बदल जाती है.
ऑल्ट न्यूज़ ने वीडियो को ध्यान में रखते हुए की-वर्डस सर्च किया. हमें ANI भारत के एक यूट्यूब चैनल पर 9 अगस्त, 2025 को 9 घंटे 40 मिनट का एक लाइव स्ट्रीम वीडियो मिला. इसमें 16वें एयर चीफ़ मार्शल एलएम कात्रे मेमोरियल लेक्चर में वायु सेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह का पूरा भाषण मौजूद है. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय वायु सेना द्वारा निशाना बनाए गए पाकिस्तानी एयरबेसों की पहले और बाद की तस्वीरें दिखाते हुए नुक़सान के बारे में जानकारी साझा की थी.
इस वीडियो में, 23 मिनट 19 सेकंड पर वायरल वीडियो वाला हिस्सा आता है. अमर प्रीत सिंह कहते हैं, “यह मेरी आख़िरी स्लाइड्स है. यह शाहबाज़ है, उनका जैकोबाबाद एयरफ़ील्ड (हवाई क्षेत्र), उनमें से एक, एक प्रमुख एयरफ़ील्ड जिस पर हमला किया गया था और यहां एक F-16 हैंगर है जिसे आप यहां देख सकते हैं, और यह तस्वीर फिर से ओपन सोर्स से है. उनके ही एक, उसी हैंगर में से उनकी पिछली तस्वीर है और यहां वह हैंगर है जिसका आधा हिस्सा गायब हो गया है. और मुझे यकीन है कि वहां अंदर कुछ विमान थे जो क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इसलिए अगर मैं इसे संक्षेप में कहूं, तो आप जानते हैं कि हम वहां पहुँचने में सक्षम थे और कम-से-कम दो कमांड और नियंत्रण केंद्र, जैसे मुरीद और चकलाला, जिनमें से एक की तस्वीरें मैंने आपको दिखाई हैं.”
अमर प्रीत सिंह के पूरे भाषण में 6 जेट और 1 बड़ा हेरॉन ड्रोन खोने की बात कहीं नहीं है.
इसके अलावा, हमने वायरल वीडियो और वायुसेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह के भाषण वाले असली वीडियो की तुलना की है जिससे साफ हो जाता है कि वायरल वीडियो एडिटेड है.
हमने HIVE AI डिटेक्शन टूल के मदद से भी वीडियो की जांच की. इस टूल ने वीडियो के ऑडियो का AI जनरेटेड होनी की संभावना बताई.
इन सब के अलावा, हमें भारतीय वायुसेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह की कथित टिप्पणी के बारे में कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली. वायुसेना से जुड़े सोशल मीडिया हैंडल्स फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम में भी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कथित भारतीय विमानों को हुए नुकसान की पुष्टि करने वाली कोई जानकारी नहीं है.
यानी, वायुसेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह के वीडियो को AI की मदद से वैसा ही एक दूसरा ऑडियो जेनरेट कर एडिट किया गया. एडिटेड वीडियो को शेयर कर यूज़र्स यह झूठा दावा करने लगे कि मई 2025 में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने 6 जेट और 1 हेरॉन ड्रोन खो दिया था जिसे भारतीय वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने खुद स्वीकार किया है.
बता दें कि एयर चीफ़ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने वास्तव में ये दावा किया था मई 2025 में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों और एक अन्य सैन्य विमान को मार गिराया. हालांकि, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि भारत ने एक भी पाकिस्तानी विमान पर हमला नहीं किया है या उसे नष्ट नहीं किया है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.