सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स एक वीडियो शेयर कर दावे कर रहे हैं कि हाल ही में उत्तरप्रदेश में मुहर्रम जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय द्वारा ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लगाए गए. वायरल दावों में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का भी प्रयोग किया जा रहा है.

अक्सर झूठ और सांप्रदायिक नफरत भरी जानकारी फैलाते पाए गए X-यूज़र दीपक शर्मा ने वीडियो शेयर कर देवरिया पुलिस को टैग करते हूए लिखा, “क्या आप वो सुन पा रहे हैं जो मैं सुन रहा हूँ ? पाकिस्तान जिंदाबाद क़े नारे लगाती ये भीड़ पाकिस्तान में नहीं भारत में है और भारत क़े भी उत्तर प्रदेश में है खून में ही गद्दारी इन लोगों क़े.”

राइट विंग X-यूज़र संदीप मिश्रा के अलावा इंस्टाग्राम, फेसबुक समेत कई X-यूजर्स भी वीडियो को मुहर्रम के जुलूस के दौरान ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लगाए गए जैसे दावों के साथ शेयर कर रहे हैं.

This slideshow requires JavaScript.

फैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि देवरिया पुलिस के आधिकारिक एक्स-हैंडल से एक यूज़र को रिप्लाई कर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे वाले दावे का खंडन कर निराधार व भ्रामक बताया. पुलिस के मुताबिक, मुहर्रम जुलूस के दौरान का जो तथाकथित वीडियो चलाया जा रहा है उसमें कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय अखाड़ा फाइव स्टार क्लब नाम से ‘फाइव स्टार ज़िंदाबाद ज़िंदाबाद’ के नारे लगा रहे हैं न कि ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे.

साथ ही बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराया गया है.

हमनें वायरल वीडियो को स्लो मोशन में चलाया. जुलूस में लग रहे नारों को ध्यान से सुनने पर पाया कि पाकिस्तान नहीं बल्कि 5 स्टार ज़िंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. हालांकि, शोर के चलते नारे उतने स्पष्ट रूप से नहीं हैं.

इसके अलावा नारे लगा रहे और जुलूस में शामिल कई शख्स ने हरे रंग के टी-शर्ट्स पहने हैं जिनपर 5 STAR CLUB व 5 स्टार भी बने हुए हैं.

आगे 5 STAR CLUB DEORIYA सर्च करने पर हमें “5 star club bans deoria” नामक इंस्टग्राम पेज भी मिला. इस पेज पर मुहर्रम के कई वीडियो मौजूद हैं. इसके अलावा, इंस्टग्राम यूज़र Israfil Ansari के एक पोस्ट में 5 स्टार क्लब बांस देवरिया के टीम वही हरे रंग के टी-शर्ट्स पहने करतब पेश करते दिख रहे हैं. साथ ही वीडियो में उस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए पुलिसबल भी तैनात नज़र आ रहे हैं.

कुल मिलाकर, ताज़िया वाले वीडियो में “5 स्टार ज़िंदाबाद” के नारे लगाए गए थे. लेकिन कुछ यूज़र्स मुहर्रम में मुसलमानों द्वारा “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाए जाने का झूठा दावा कर रहे हैं.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: