सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल है जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी कहते हैं कि महात्मा गांधी ने भारतीय संविधान बनाया. वो ये कह रहे हैं, “संविधान किसने बनाया? गांधीजी ने अपना जीवन दिया, संविधान बनाया.” इस वीडियो को सोशल मीडिया यूज़र्स विपक्ष नेता के खिलाफ व्यंग्यात्मक टिप्पणियों के साथ शेयर कर रहे हैं.

ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो को इस स्टोरी में शामिल नहीं किया है क्योंकि इसमें राहुल गांधी की क्लिप के बाद कुछ और क्लिप्स ऐड की गई हैं जिसमें अपशब्द भी हैं. रिडर्स अपने विवेक के इस्तेमाल से ये क्लिप यहां देख सकते हैं.

X यूज़र दीपक शर्मा (@SonOfBharat7) ने 23 अगस्त को ये क्लिप इस कैप्शन के साथ पोस्ट की: “संविधान गाँधी ज़ी ने बनाया – राहुल गाण्डी सुन लिया रे कॉंगी भीमटो…दोबारा मत पूछना तुम्हारे मालिक ने बता दिया है .” इस रिपोर्ट को लिखे जाने तक इसे लगभग 70 हज़ार बार देखा गया और 1,900 बार रिपोस्ट किया गया है. (आर्काइव)

यूज़र ‘@SonOfBharat7’ ने पहले भी कई बार ग़लत सूचनाएं शेयर की हैं.

X यूज़र ‘@TheBahubali_IND’ ने भी इसी कैप्शन के साथ वीडियो शेयर किया. इस यूज़र की पोस्ट को 1,33,000 से ज़्यादा बार देखा गया और इसे 3,800 बार रीपोस्ट किया गया है. (आर्काइव)

फ़ैक्ट-चेक

ये व्यापक रूप से ज्ञात है कि भारत के संविधान का मसौदा दलित नेता डॉ. भीम राव अंबेडकर की अध्यक्षता वाली संविधान सभा द्वारा तैयार किया गया था. क्या राहुल गांधी ने कहा था कि महात्मा गांधी ने संविधान का मसौदा तैयार किया था. वायरल दावे को वेरिफ़ाई करने के लिए हमने वायरल क्लिप के कुछ फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया.

हमें 21 अगस्त, 2025 को राहुल गांधी के ऑफ़िशियल चैनल पर पोस्ट किया गया एक यूट्यूब वीडियो मिला. 22 मिनट 25 सेकेंड लंबे वीडियो का टाइटल “लाइव: मतदाता अधिकार यात्रा | मुंगेर | बिहार” है जिसमें कांग्रेस नेता को वायरल क्लिप की तरह ही कपड़े में दिखाया गया है. यहां वो बिहार के मुंगेर में भाषण देते नज़र आ रहे हैं. बैकग्राउंड में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव भी नजर आ रहे हैं.

वीडियो के 19 मिनट 59 सेकेंड पर, वो हिस्सा शुरू होता है जो अभी वायरल है. लोकसभा में विपक्ष के नेता को ये कहते हुए सुना जाता है, “संविधान किसने बनाया?.. अंबेडकर जी ने अपनी पूरी जिंदगी दी.. संविधान बनाया. गांधीजी ने जिंदगी दी संविधान बनाया. ये जो वोट चोरी है न, ये संविधान पर आक्रमण है. हिंदुस्तान के हर गरीब को मालूम होना चाहिए कि ये संविधान आपको बचाता है आपकी रक्षा करता है ये आपकी आवाज़ है इसको नरेंद्र मोदी और अडानी मिलकर खत्म करने में लगे हुए हैं. अंबेडकर जी के संविधान को ये खत्म करना चाहते हैं..उस संविधान को हम कभी नहीं, कभी नहीं मिटने देंगे…”

हालांकि, वायरल क्लिप में शुरुआत में “अंबेडकरजी ने अपनी पूरी जिंदगी, संविधान बनाया” लाइन को क्लिप किया गया है. लंबे वर्जन में राहुल गांधी ने साफ तौर पर महात्मा गांधी से पहले डॉ. बी आर अंबेडकर के नाम का ज़िक्र किया है. बाद में वो फिर वही बात दोहराते हैं.

कुल मिलाकर, वायरल वीडियो को क्लिप किया गया है जिसमें राहुल गांधी ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि महात्मा गांधी ने भारतीय संविधान बनाया था. कांग्रेस नेता ने अंबेडकर का ज़िक्र पहले और बाद में गांधी का ज़िक्र किया था.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: