दुबई एयर शो में 21 नवंबर 2025 को डेमोंस्ट्रेशन के दौरान भारतीय वायु सेना का तेजस फ़ाइटर जेट क्रैश हो गया. इसमें पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत हो गई. इस हादसे से जुड़ी रिपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एनडीटीवी का लोगो लगा हुआ है. इस वीडियो में एंकर को कहते हुए सुना जा सकता है कि क्रैश में शामिल तेजस फाइटर जेट को टेक्निकली उड़ान भरने की परमिशन नहीं दी गई थी. एंकर कहता है, “We’re investigating the shocking reason behind the Tejas jet crash at the Dubai Air Show. A major revelation has emerged, an internal report claims the jet wasn’t cleared to fly, yet it took off. This begs the burning question, who put the pressure from the top on the chain? Who is the powerful hand that forced this takeoff, leading to this national embarrassment? Whether it is a pilot error or no pilot error, but this one thing that has emerged is very, very big.”
इसका अनुवाद कुछ यूं है, “हम दुबई एयर शो में तेजस जेट क्रैश के पीछे के कारण की जांच कर रहे हैं. एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें एक इंटरनल रिपोर्ट का दावा है कि जेट को उड़ने की इजाज़त नहीं थी, फिर भी उसने उड़ान भरी. इससे यह सवाल उठता है कि ऊपर से किसने दबाव डाला? वह ताकतवर हाथ कौन है जिसने इस टेकऑफ़ को मजबूर किया, जिससे यह राष्ट्रीय शर्मिंदगी हुई? चाहे इसमें पायलट की गलती हो या न हो, लेकिन जो एक बात सामने आई है वह बहुत बड़ी है.”
कई पाकिस्तानी अकाउंट्स ने ये वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि एनडीटीवी वर्ल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, जेट को तकनीकी रूप से उड़ान भरने की मंजूरी भी नहीं मिली थी, फिर भी ऊपर से मिले दबाव के कारण उसे उड़ान भरना पड़ा.
एक्स यूज़र @Baba_Thoka नाम के अकाउंट ने वायरल वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि एनडीटीवी वर्ल्ड ने गलती से सच बता दिया. “जेट को टेक्निकली उड़ने की परमिशन नहीं थी, लेकिन दिल्ली के “फोटो-ऑप कमांडो” ने फिर भी उसे हवा में उड़ा दिया. भारत ने इंसानी जान के साथ जुआ खेला, जो नेशनल लेवल पर एक क्रिमिनल लापरवाही है.” इस अकाउंट ने यह भी दावा किया कि ये क्लिप एयर होने के कुछ मिनट बाद ही गायब हो गई. (आर्काइव लिंक)
Breaking: NDTV World accidentally told the truth. The jet wasn’t technically cleared to fly, but Delhi’s “photo-op commandos” forced it into the air anyway. India gambled with human life, a criminal negligence at a national level. The clip vanished minutes after airing. pic.twitter.com/TD7mlc4uWm
— Baba Thoka (@Baba_Thoka) November 24, 2025
पाकिस्तानी अकाउंट War Analyst ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि एनडीटीवी वर्ल्ड ने जेट को टेक्निकली उड़ने की इजाज़त नहीं दिए जाने की ख़बर दी थी. (आर्काइव लिंक)

एक और पाकिस्तानी अकाउंट Zard si Gana ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि एनडीटीवी वर्ल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, जेट को तकनीकी रूप से उड़ान भरने की मंजूरी भी नहीं मिली थी, फिर भी ऊपरी दबाव के कारण उसे टेकऑफ करना पड़ा. (आर्काइव लिंक)

इसी प्रकार कई अन्य पाकिस्तानी प्रॉपगेंडा अकाउंट्स ने ये वीडियो शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया.
फ़ैक्ट-चेक
वायरल वीडियो में किये गए दावों से जुड़े की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें दुबई एयर शो में तेजस जेट क्रैश के पीछे के कारण की जांच में खुलासा में बताया गया हो कि जेट को उड़ने की इजाज़त नहीं थी.
वायरल वीडियो का रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ये वीडियो एनडीटीवी द्वारा 21 नवंबर 2025 को X पर पोस्ट किया हुआ मिला. लेकिन ओरिजिनल वीडियो में ऑडियो अलग है. इससे पता चलता है कि वायरल वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है और इसके ऑडियो को बदल दिया गया है. ओरिजिनल वीडियो में वायरल क्लिप वाला हिस्सा 21 सेकेंड से लेकर 53 सेकेंड के बीच आता है, जहां एंकर अभिषेक सेनगुप्ता कहते हैं, “Every two years, some of the world’s top aviation experts, enthusiasts gather here, not just for the talks and dialogues and the deals, but also one of the show’s biggest attractions: the aerobatics. And during one such regular aerobatics performance, unfortunately earlier today around 2:15 PM local time—some sources say 2:21—we had the… the… the news of an Indian Air Force flight crashing. Now, if you were a visitor like me at the Dubai Air Show, you wouldn’t have told unless you saw the reports. In fact, my first reaction was of shock and awe. I had no idea something like this unfolded barely 300 meters onto my right.”
अनुवाद: “हर दो साल में, दुनिया के कुछ टॉप एविएशन एक्सपर्ट, शौकीन लोग यहां इकट्ठा होते हैं, सिर्फ़ बातचीत और डील्स के लिए ही नहीं, बल्कि शो के सबसे बड़े अट्रैक्शन में से एक, एरोबेटिक्स के लिए भी. और ऐसे ही एक रेगुलर एरोबेटिक्स परफॉर्मेंस के दौरान, बदकिस्मती से आज लोकल टाइम के हिसाब से दोपहर करीब 2:15 PM बजे, कुछ सोर्स कहते हैं 2:21 बजे, हमें इंडियन एयर फ़ोर्स की एक फ़्लाइट के क्रैश होने की ख़बर मिली. अगर आप दुबई एयर शो में मेरी तरह विज़िटर होते, तो आपको तब तक पता नहीं चलता जब तक आपने रिपोर्ट्स नहीं देखी होतीं. असल में, मेरा पहला रिएक्शन शॉक और हैरानी का था, मुझे बिल्कुल अंदाज़ा नहीं था कि मेरे दाईं ओर मुश्किल से 300 मीटर की दूरी पर ऐसा कुछ हो सकता है.”
NDTV’s Abhishek Sengupta’s Ground Report: How Tejas Fighter Jet Crashed In Dubai pic.twitter.com/pkmcafPb7N
— NDTV WORLD (@NDTVWORLD) November 21, 2025
भारत सरकार की फैक्ट-चेकिंग यूनिट, पीआईबी फैक्ट-चेक ने भी वायरल वीडियो का खंडन करते हुए कहा कि पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा अकाउंट्स दुबई एयर शो में तेजस क्रैश से जुड़ा एक AI मैनिपुलेटेड एनडीटीवी का वीडियो सर्कुलेट कर रहे हैं. इसमें गलत तरीके से कहा जा रहा है कि एनडीटीवी वर्ल्ड ने गलती से ‘सच बोल दिया’ और आरोप लगाया जा रहा है कि एयरक्राफ्ट को सही क्लीयरेंस नहीं मिला था.
#Pakistani propaganda accounts are circulating an AI-manipulated NDTV video related to the #Tejas crash at the #DubaiAirshow, wrongly suggesting that @NDTVWORLD accidentally ‘told the truth’ and alleging that the aircraft lacked proper clearance#PIBFactCheck:
▶️ Watch the… pic.twitter.com/bOMausv4ZO
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) November 24, 2025
कुल मिलाकर, कई पाकिस्तानी अकाउंट्स ने एनडीटीवी वर्ल्ड के एक रिपोर्ट के साथ छेड़छाड़ कर उसका ऑडियो बदलकर झूठा दावा किया कि क्रैश हुए तेजस जेट को उड़ने की इजाज़त नहीं थी, फिर भी ऊपर से आए दबाव में उसने उड़ान भरा.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.




