दुर्गापुर में एक मेडिकल छात्रा के साथ कथित गैंग रेप की घटना के बाद 12 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात की. उन्होंने दावा किया कि कथित हमला रात 12 बजकर 30 मिनट पर हुआ था. साथ ही उन्होंने ये भी सवाल किया कि पीड़िता इतनी देर तक परिसर से बाहर क्यों थी.

असल में ओडिशा की रहने वाली MBBS द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ शुक्रवार, 10 अक्टूबर की शाम को कोलकाता से लगभग 170 किलोमीटर दूर दुर्गापुर में संस्थान परिसर के बाहर कथित तौर पर गैंग रेप किया गया था. इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक, मामले में चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया. इनकी पहचान अपू बाउरी (21 साल), फिरदौस शेख (23 साल), शेख रियाजुद्दीन (32 साल), और शेख नसरुद्दीन (24 साल) के रूप में हुई है.

अगस्त 2024 में कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या और इस साल जून में दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ कथित रेप की घटना के बाद, दुर्गापुर की घटना में सभी विपक्षी दल ममता बनर्जी-सरकार की खूब आलोचना कर रहे हैं.

बाढ़ प्रभावित उत्तर बंगाल के लिए उड़ान भरने से पहले जब ममता बनर्जी से घटना के बारे में बयान देने के लिए कहा गया, तो उन्होंने निजी कॉलेजों से अपने छात्रों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी लेने का आग्रह किया. उनके इस बयान पर तुरंत विपक्ष ने नाराज़गी जताई:

“…अगर बंगाल में महिलाओं के साथ कुछ भी होता है, तो हम इसे एक आकस्मिक घटना मानने की अनुमति नहीं देते हैं. हम मानते हैं ये एक गंभीर मामला है. और वो लड़की.. ये चौंकाने वाली बात है.. वो एक निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही थी. तो सभी निजी मेडिकल कॉलेज.. किसकी ज़िम्मेदारी है? वे रात में 12 बजकर 30 मिनट पर कैसे बाहर आए? और ऐसा हुआ…जहां तक मुझे पता है…जंगल एरिया में. 12 बजकर 30 मिनट पर…मुझे नहीं पता क्या हुआ. जांच जारी है. मैं हैरान हूं घटना देखिए. लेकिन निजी मेडिकल कॉलेजों को भी अपने छात्रों और विशेष रूप से लड़कियों का ध्यान रखना चाहिए… उन्हें रात के समय बाहर आने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए…”

उन्होंने ये भी कहा, “किसी को माफ नहीं किया जाएगा. जो भी दोषी होगा उसे कड़ी सजा दी जाएगी.”

क्या कथित अपराध रात 12 बजकर 30 मिनट पर हुआ?

कई सोर्स इस बात की पुष्टि करते हैं कि कथित गैंग रेप 10 अक्टूबर को रात 8 से 9 बजकर 30 मिनट के बीच हुआ था.

  1. मेडिकल कॉलेज का प्रेस रिलीज:

जिस संस्थान में पीड़िता MBBS द्वितीय वर्ष की छात्रा थी, उसने एक प्रेस नोट पब्लिश किया जिसमें उनके पास मौजूद CCTV फ़ुटेज के आधार पर घटना के समय का विवरण दिया गया.

बयान के मुताबिक, पीड़िता शाम करीब 7 बजकर 58 मिनट पर एक अन्य छात्र के साथ डिनर के लिए कैंपस से बाहर चली गई. इसके बाद, “उनमें से एक रात 8 बजकर 42 मिनट पर लौटा, लेकिन लगभग 5-6 मिनट तक मुख्य निकास क्षेत्र के आसपास घूमने के बाद, वो लगभग 8 बजकर 48 मिनट पर फिर से बाहर निकला. फिर दोनों रात 9 बजकर 29 मिनट पर एक साथ लौटे. छात्रा लगभग 9 बजकर 31 मिनट पर गर्ल्स हॉस्टल की ओर बढ़ी. बाद में, ये पता चला कि छात्रा, जब कैंपस के बाहर थी, उस पर हमला हुआ – एक ऐसी घटना जिसका उसने खुद दावा किया है और शिकायत दर्ज की है.”

  1. पीड़िता के पिता ने दर्ज की पुलिस में शिकायत

ऑल्ट न्यूज़ ने 11 अक्टूबर को आसनसोल-दुर्गापुर कमिश्नरेट के तहत न्यू टाउनशिप पुलिस स्टेशन में छात्रा के पिता द्वारा दी गई पुलिस शिकायत देखी. भारतीय न्याय संहिता की धारा 70(1)/3(5) के तहत एक मामला (संख्या 131/25 दिनांक 11.10.2025) दर्ज किया गया था. शिकायत में स्टेशन पर एक अधिकारी द्वारा ‘प्राप्त’ के रूप में हस्ताक्षर किया गया था.

शिकायत के मुताबिक, कथित हमला 10 अक्टूबर को रात 8 बजे के बाद हुआ. ऑल्ट न्यूज़ के पास डॉक्यूमेंट है लेकिन हम इसे पीड़ित और जांच के हित में प्रकाशित नहीं करेंगे.

  1. एक इंटरव्यू में पीड़िता के पिता ने घटना का समय रात करीब 9 बजे से 9 बजकर 30 मिनट का बताया था. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की एक दोस्त उसे ‘गुपचुप’ (पानीपुरी) खाने के लिए गेट के पास ले गया, तभी दो या तीन और लोग आ गए. “ये देखकर दोस्त लड़की को अकेला छोड़कर भाग गया. इसके बाद उसके साथ रेप किया गया.”

कुल मिलाकर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ये दावा ग़लत है कि पीड़िता रात 12 बजकर 30 मिनट पर कॉलेज परिसर से बाहर निकली थी. 12 अक्टूबर को मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने कम से कम दो बार इस बात का ज़िक्र किया कि कथित हमला रात 12 बजकर 30 मिनट पर हुआ था.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: