सोशल मीडिया पर शेयर किये जा रहे एक वीडियो में सड़क पर स्नो (बर्फ) के जैसा दिखने वाला सफेद रंग का कुछ गिरा हुआ नज़र आ रहा है. वीडियो में दिख रहे लोग इसे हाथों में उठाते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को दिल्ली के समीप गुड़गांव (गुरुग्राम) हरियाणा का बताते हुए दावा किया जा रहा है कि हाल ही में एम्बिएंस मॉल के पास में बर्फबारी (Snowfall) हुई है. ज़ूम टीवी ने ये वीडियो 14 जनवरी, 2026 को शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया.
जब कुछ दिनों पहले गुड़गांव (गुरुग्राम) के कई इलाक़ों में तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई थी जिसके बाद से ये वीडियो शेयर किया जाने लगा. एक रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम में पिछले लगभग 50 वर्षों में पहली बार इतना कम तापमान दर्ज किया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) और गुड़गांव के आसपास इलाकों में शीत लहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था.
इंस्टाग्राम यूज़र सैफ ख़ान ने 14 जनवरी को वायरल वीडियो शेयर किया. यूज़र ने दावा किया कि आख़िरकार गुरुग्राम हरियाणा में बर्फबारी हुई. इस आर्टिकल के लिखे जाने तक वीडियो को 93 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा और क़रीब 1 लाख 80 हज़ार लोगों ने लाइक किया .
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पेज Our Faridabad ने यही वीडियो शेयर करते हुए एम्बिएंस मॉल गुड़गांव के पास में बर्फबारी होने का दावा किया.
View this post on Instagram
इंस्टग्राम, फ़ेसबुक समेत यूट्यूब पर भी ये वीडियो हाल ही में एम्बिएंस मॉल गुरुग्राम के पास बर्फबारी होने के दावों के साथ वायरल है.
फैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल दावों के संबंध में की-वर्डस सर्च किया. हमें कोई ऐसी विश्वनीय रिपोर्ट या जानकारी नहीं मिली जो हाल ही में हरियाणा, गुरुग्राम में बर्फबारी होने के दावे की पुष्टि कर सके.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि शीत लहर के दौरान गुरुग्राम, हरियाणा के इलाक़ों में मौसम शुष्क बना रहा लेकिन कोई बारिश या बर्फ़बारी नहीं हुई.
आगे हमने वायरल वीडियो के कुछ फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें यही वीडियो ‘क्रेज़ी ट्यूब’ नामक एक यूट्यूब चैनल पर 21 मार्च, 2023 को अपलोडेड मिला. इसका हिंदी कैप्शन था, “गुरुग्राम (हरियाणा) में बर्फबारी”
ऑल्ट न्यूज़ ने इस जानकारी के आधार पर एडवांस की-वर्ड सर्च किया. हमें ‘गुरुग्राम न्यूज़’ के यूट्यूब चैनल पर 19 मार्च 2023 की एक ग्राउंड रिपोर्ट मिली. इसमें वायरल वीडियो में दिख रहे स्थान के बारे में बताया गया कि रविवार (19 मार्च 2023) को ओलावृष्टि के कारण दिल्ली-हरियाणा के सरहौल बॉर्डर के सर्विस रोड पर बर्फ जैसे जमा हुआ ओला देखने को मिला. सड़क पर चल रहे लोग इस बात का मज़ा ले रहे थे.
इसके अलावा, The Tribune India की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 19 मार्च 2023 को गुरुग्राम में छिटपुट बारिश और ओलावृष्टि हुई थी. साथ ही सिरहौल बॉर्डर के आसपास शहर के विभिन्न हिस्सों में ओलावृष्टि हुई थी जिससे ऐसा लग रहा था मानो शहर की सड़कों पर बर्फबारी हुई हो. स्थानीय लोग तस्वीरें खींचने के लिए घटनास्थल पर उमड़ पड़े थे और गुरुग्राम के हिल स्टेशन में बदलने की खबर ऑनलाइन ट्रेंड करने लगी थी. ओलावृष्टि के दौरान एंबियंस मॉल की फॉल्स सीलिंग का एक हिस्सा गिर गया था.
यानी, वायरल वीडियो मार्च 2023 का है जब गुरुग्राम और सिरहौल बॉर्डर के आसपास ओलावृष्टि हुई थी. इसे यूज़र्स हाल ही में शीत लहर के दौरान तापमान गिरने से जोड़कर एम्बिएंस मॉल गुड़गांव के पास बर्फबारी होने का भ्रामक दावा कर रहे हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.





