सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि उन्होंने अपने बेटे का नाम रेहान वाड्रा से बदलकर रेहान राजीव गांधी कर दिया है.
X-हैंडल @Tushar_KN ने एक ऐसी ही तस्वीर को राहुल गांधी पर तंज कसने वाले कैप्शन के साथ शेयर किया. तस्वीर के ऊपर लिखे टेक्स्ट में दावा किया गया है, “प्रियंका वाड्रा ने कोर्ट में अपने बेटे रेहान रॉबर्ट वाड्रा का नाम बदलकर रेहान राजीव गांधी रख लिया”.
Rahul Gandhi calls on Gen-Z to fight, while his sister props up a Nepo kid pic.twitter.com/ypyA0rp7BT
— Tushar ॐ♫₹ (@Tushar_KN) September 29, 2025
राइट विंग एक्स-यूज़र हिंदुत्व नाइट, जितेंद्र प्रताप सिंह और यूज़र अरुण अरोड़ा समेत कई एक्स-यूज़र्स भी ऐसा ही दावा कर रहे हैं.
फ़ेसबुक और इंस्टग्राम पर भी यही दावे वायरल हो रहे हैं.
ऑल्ट न्यूज़ के व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर (7600011160) पर भी इस दावे की फ़ैक्ट-चेक के लिए कई रीक्वेस्ट मिलीं.
हमने पाया कि 2023-2024 में ऐसा ही दावा सोशल पर किया जा रहा था. जितेंद्र प्रताप सिंह ने 2024 में भी ये दावा किया था. 2023 में भाजपा IT सेल के हेड अमित मालवीय समेत भाजपा नेता सीटी रवि ने भी प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे के नाम में गांधी सरनेम लगाये जाने का दावा किये थे. (आर्काइव लिंक-1, लिंक-2, लिंक-3)
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल दावे के संबंध में की-वर्ड सर्च किया. हमें हाल में प्रियंका गांधी द्वारा अपने बेटे का नाम बदलकर रेहान राजीव गांधी करने की कोई भी विश्वसनीय न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली.
20 अगस्त 2017 को प्रकाशित अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रेहान वाड्रा का नाम ‘रेहान राजीव वाड्रा’ हो गया है.
इसके अलावा 29 अक्टूबर 2017 की जागरण न्यूज़ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि रेहान ने सातवीं कक्षा में अंतरराष्ट्रीय ख्याति वाले देहरादून स्थित दून स्कूल में दाखिला लिया. तभी से नाम को लेकर ये भ्रम हो गया था. कुछ जगह रेहान का नाम रेहान राजीव रॉबर्ट वाड्रा व कुछ जगह रेहान राजीव वाड्रा गांधी भी बताया जा रहा था. इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए दून स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) पीयूष मालवीय ने बताया था कि रेहान का वही नाम कायम है, जो उन्होंने स्कूल में दाखिला लेते वक्त रेहान राजीव वाड्रा नाम दर्ज कराया था.
हमने भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल से मतदाता का विवरण सूची में भी प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे की डिटेल्स चेक किये. इसमें रेहान का पूरा नाम रेहान राजीव वाड्रा (Raihan Rajiv Vadra) लिखा हुआ है, ना कि रेहान राजीव गांधी.
इन सब के अलावा, रेहान के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी उनके नाम में वाड्रा ही लिखा नहीं न कि गांधी.
यानी, प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे का पूरा नाम रेहान राजीव वाड्रा ही है. उन्होंने गांधी सरनेम नहीं लगाया है. लेकिन एक बार फिर यूज़र्स प्रियंका गांधी के बेटे का नाम बदले जाने का भ्रामक दावा कर रहे हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.