इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 10-12 युवकों की भीड़ ने बुर्का पहनी एक मुस्लिम युवती को घेर रखा है. साथ ही भीड़ के हाथों में मोबाइल फ़ोन है और सबने कैमरा चालू रखा है. लड़की इस भीड़ से बच के निकलने का प्रयास कर रही होती है कि पीछे से सफेद कुर्ता पजामा में एक अधेड़ उम्र का शख्स उसका हिजाब पकड़कर खींचता हुआ दिखता है. यूजर्स दावा घटना को मुजफ़्फ़रनगर की बताते हुए कह रहे हैं कि हिंदू युवक ने मुस्लिम लड़की का बुर्का उतार दिया और चोटी खींच, कपड़े उतारने की कोशिश की.
वेरिफ़ाइड X-यूज़र @Entidoto ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि हिंदू लड़के ने मुस्लिम लड़की के साथ बदसलूकी की. (आर्काइव लिंक)
मुजफ्फरनगर में हिंदू युवक ने मुस्लिम लड़की का बुर्का उतार दिया और चोटी खींची,कपड़े उतारने की भि कोशिश की ।
इस मामले में छे लोगो की गिरफ्तारी हुई है ।लेकिन इनको लड़की को हाथ लगाने का अधिकार किसने दिया ।
ऐसे पिल्लो को देश निकाला दे देना चाहिए । pic.twitter.com/xWigV8YFf9
— H̤🅰️ⱤVÉÈ (@Entidoto) April 13, 2025
कई मौको पर गलत व भ्रामक जानकारी फैलाते पाए गए वेरिफ़ाइड X-यूज़र @INDStoryS ने भी ऐसी ही दावों के साथ वीडियो शेयर किया. (आर्काइव लिंक)
🪩 मुजफ्फरनगर में हिंदू युवक ने मुस्लिम लड़की का बुर्का उतार दिया
और चोटी खींची,कपड़े उतारने की भि कोशिश की।
इस मामले में छे लोगो की गिरफ्तारी हुई है।लेकिन इनको लड़की को हाथ लगाने का अधिकार किसने दिया ।
ऐसे पिल्लो को देश निकाला दे देना चाहिए ।
Cc@Entidoto .#Burkha… pic.twitter.com/cE80jJG71s— IND Story’s (@INDStoryS) April 14, 2025
फेसबुक यूज़र शाह अल्वी ने भी ऐसा ही दावा करते हुए वीडियो शेयर किया. (आर्काइव लिंक)
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल दावों को ध्यान में रखते हुए कीवर्ड सर्च किया. हमें इस घटना से संबंधित कई न्यूज़ रिपोर्ट्स मिलीं. 14 अप्रैल 2025 को पब्लिश्ड दैनिक भास्कर की न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, ये युवती स्मॉल फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन का काम करती है. उसी कंपनी के कर्मचारी सचिन के साथ एक जगह से कलेक्शन कर लौट रही थी. तभी मुजफ़्फ़रनगर के खालापार की दर्जी गली में 8-10 युवकों ने उन्हें रोका और हमला कर दिया. इन लोगों ने जबरन युवती का बुर्का हटाने की कोशिश की और थप्पड़ भी मारे.
यही जानकारी नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट में भी है. इसके अलावा बताया गया है आसपास के लोगों ने दोनों को बचाकर किसी प्रकार वहां से निकाला. युवती ने महिला पुलिस के साथ थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर छापेमारी में 6 आरोपियों को गिरफ़्तार किया. इनके नाम सरताज, शादाब, उमर, अर्श, शोएब और शमी हैं
आगे जांच के दौरान हमें X (पूर्व में ट्विटर) पर मुजफ़्फ़रनगर पुलिस का एक आधिकारिक बयान मिला. उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दिनांक 12.04.25 का थानाक्षेत्र खालापार में उर्त्कष स्माल फाईनेंस बैंक के कर्मियो के साथ कुछ व्यक्तियों द्वारा दुर्व्यवहार व मारपीट की गयी थी जिसके बाद थाना खालापार पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर 06 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया. (आर्काइव लिंक)
कुल मिलाकर, मुस्लिम युवती और उसके साथ बदसलूकी करने वाले आरोपी सभी मुसलमान हैं. लेकिन घटना को सांप्रदायिक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.