एक लड़की की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है जिसके चेहरे पर चोट के निशान हैं और आँखें सूजी हुई दिखाई दे रही हैं. इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये एक हिन्दू लड़की है जिसने एक साल पहले अपने माँ-बाप की मर्ज़ी के खिलाफ़ एक मुस्लिम युवक से शादी की. चूंकि इस्लाम में गाय खाना जायज़ है, इसलिए इसका पति इसे अब पीटता है क्योंकि इसे गाय का मांस खाना पसंद नहीं है.
प्रशांत राज मान नाम के एक यूज़र ने ये तस्वीर पोस्ट करते हुए ऐसा ही दावा किया और लिखा कि ये वही लड़की है जिसने एक साल पहले कहा था मुस्लिम लोग गलत नहीं होते मोदी और योगी की वजह से मुस्लिमों को बदनाम किया जा रहा है. आगे पोस्ट में दावा किया गया है कि लड़की ने माँ-बाप की मर्ज़ी के खिलाफ मुस्लिम लड़के से शादी की. और अब इसका मुस्लिम पति इसे गोमांस ना खाने की वजह से पीटता है.

अरुण यादव कोसली ने भी ये तस्वीर पोस्ट की और यही दावा किया.
मिस्टर त्यागी नाम के यूज़र ने भी वायरल तस्वीर इसी दावे के साथ पोस्ट किया.

फ़ैक्ट-चेक
वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ये तस्वीर श्वेता पुंडीर नाम की एक X यूज़र द्वारा 7 अगस्त को ट्वीट किया हुआ मिला. इस तस्वीर के कैप्शन में यूज़र ने लिखा था कि ये एक फ़िल्टर है.
Guys filter hai 🩵 pic.twitter.com/wht4570s88
— shweta pundir (@shwetapund26) August 7, 2025
हमने श्वेता पुंडीर को इंस्टाग्राम पर सर्च किया तो हमें वहाँ उनकी सारी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स के लिंक्स मिले. हमने उनका फ़ेसबुक अकाउंट खंगाला तो पाया कि उन्होंने 2 अगस्त को उसी कपड़े में वायरल तस्वीर के अलावा, कई अन्य तस्वीरें भी पोस्ट हैं जिसमें उनके चेहरे पर कोई निशान नहीं है.
हमने उनका स्नैपचैट अकाउंट देखा तो हमें वायरल तस्वीर से मेल खाता एक वीडियो पोस्ट किया हुआ मिला. ये वीडियो 31 जुलाई को पोस्ट किया गया था.
इस वीडियो में लेंस (स्नैपचैट फ़िल्टर) का नाम mmmooort9 दिखाई दे रहा है. जब हमने इस फ़िल्टर को खोला तो पाया कि कई यूज़र्स ने ये फ़िल्टर का इस्तेमाल कर वीडियो बनाया है. साक्षी पुंडीर का हमें तीन ऐसा वीडियो मिला जिसमें उन्होंने इस फ़िल्टर का इस्तेमाल किया है.
कुल मिलाकर, कई यूज़र्स ने कंटेन्ट क्रियेटर श्वेता पुंडीर के स्नैपचैट फ़िल्टर वाली तस्वीर शेयर करते हुए झूठा सांप्रदायिक दावा किया. ध्यान देने वाली बात ये है कि श्वेता पुंडीर ने खुद फ़िल्टर वाली तस्वीर को भ्रामक कैप्शन के साथ फ़ेसबुक पर दो बार पोस्ट किया है. पहली बार 2 अगस्त को और दूसरी बार 8 अगस्त को, और उनके प्रोफाइल पर ऐसे फ़िल्टर वाली और भी तस्वीर मौजूद है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.






