भाजपा कार्यकर्ता व भाजपा युवा मोर्चा से जुड़े हुए शौर्य मिश्रा ने अपने X-हैंडल पर 4 तस्वीरों वाला एक कोलाज शेयर करते हुए दावा किया कि गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. उन्होंने लिखा कि कॉलेज की एक 24 वर्षीय छात्रा निकिता अग्रवाल की हत्या कर दी गई है, आरोप है कि निकिता को उसके क्लासमेट प्रेमी, आरिफ खान ने पहले ब्लैकमेल किया और देह-व्यापार के लिए मजबूर किया. फिर अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.

भाजपा कार्यकर्ता शौर्य मिश्रा ने सूत्रों और पुलिस का हवाला देते हुए ये सभी दावे किए. उन्होंने ये भी लिखा कि निकिता और आरिफ एक-दूसरे से प्यार करते थे और कॉलेज के नाम पर अक्सर OYO होटल में मिलते थे. लगभग 6 महीने तक चली इस रिलेशनशिप के दौरान आरिफ ने निकिता के कुछ निजी वीडियो और तस्वीरें बना लीं और निकिता पर पैसे वाले मर्दों के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया, जब निकिता ने इसका विरोध किया, तो आरिफ ने उसके निजी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. इस ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर निकिता ने जब पुलिस को बताने की धमकी दी, तो आरिफ ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली.

आगे दावा किया गया कि आरिफ को डर था कहीं निकिता उसका राज़ खोल न दे, इसलिए उसने होटल से जुड़े तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर निकिता को रास्ते से हटाने की साज़िश रची. आरिफ ने वीडियो डिलीट करने के बहाने निकिता को पहले होटल में बुलाया फिर कमरे में झगड़े के बाद आरिफ ने अपने तीन साथियों संग निकिता को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपियों ने रात के अँधेरे में निकिता के शव को जंगल में फेंक दिया. तीन दिन बाद पुलिस को शव मिलने पर कार्रवाई शुरू हुई, गहन जाँच के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी आरिफ खान और उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

बता दें कि ऑल्ट न्यूज़ ने पहले भी भाजपा कार्यकर्ता शौर्य मिश्रा को कई मौकों पर ग़लत और नफ़रती जानकारी फैलाते हुए पाया है. भाजपा कार्यकर्ता शौर्य मिश्रा के इस पोस्ट को 1,51,000 लोगों ने देखा है.

भाजपा नेताओं द्वारा फॉलो किए जाने वाले राइट विंग प्रॉपगेंडा एक्स-हैंडल Kungfu Pande(Parody) समेत कई एक्स-हैंडल ने भी इन्हीं तस्वीरों के साथ यही दावे किए.

This slideshow requires JavaScript.

राइट विंग इंस्टग्राम पेज समेत फेसबुक पर भी ये तस्वीरें इन्हीं दावों के साथ शेयर किए जा रहे हैं.

This slideshow requires JavaScript.

फैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने इन वायरल दावे के संबंध में की-वर्डस सर्च किया. हमें हाल ही गुरुग्राम में ऐसी हत्या या घटना की कोई भी विश्वसनीय न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली. गौर करने वाले बात यह है कि अगर ऐसी कोई घटना हुई होती तो हमें न्यूज़ चैनलों में यह खबर ज़रूर देखने को मिलती.

हालांकि 26 अक्टूबर 2020 को एक घटना सामने आयी थी, जहाँ फरीदाबाद ज़िले के बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज के बाहर छात्रा निकिता तोमर को तौसीफ ने गोली मारकर हत्या कर दी. निकिता के शादी से मना करने के बाद तौसीफ ने अपने एक दोस्त रेहान के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी. फरीदाबाद जिला एवं सत्र न्यायालय ने 24 मार्च 2021 को मुख्य आरोपी तोसिफ और उसके दोस्त रिहान को निकिता तोमर की हत्या का दोषी पाया, तीसरे आरोपी अजरुद्दीन को बरी कर दिया.

हमने आगे जांच में पाया कि भाजपा कार्यकर्ता शौर्य मिश्रा के पोस्ट पर गुरुग्राम पुलिस ने 11 दिसंबर को अपने आधिकारिक X-हैंडल से जवाब देते हुए बताया कि ऐसी कोई घटना घटित नहीं हुई है, प्रसारित किए जा रहे तथ्य पूरी तरह झूठे हैं.

साथ ही गुरुग्राम पुलिस ने चेतावनी भी दी कि झूठी खबर फैलाने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है, हालांकि इस चेतवानी के बाद भी भाजपा कार्यकर्ता शौर्य मिश्रा ने यह झूठी पोस्ट डिलीट नहीं की. ये पोस्ट अब भी मौजूद है और इस झूठे दावे वाले पोस्ट लोग देख और शेयर कर रहे हैं.

गुरुग्राम पुलिस ने एक ट्वीट में फ़ोटो और वीडियो के ज़रिए बताया कि शौर्य मिश्रा नामक X-यूज़र ने गुरुग्राम में एक हिंदू लड़की की मुस्लिम व्यक्तियों द्वारा हत्या कर देने का झूठा दावा किया था जिस पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा चेतवानी भी दी गई. किंतु उस व्यक्ति ने इस पोस्ट के संबंध में न माफ़ीनामा लिखा और ना ही उस पोस्ट हो हटाया, जिसके बाद पुलिस ने एक FIR रजिस्टर कर उत्तर प्रदेश के जिला कौशाम्बी निवासी हरिओम मिश्रा (उर्फ़ शौर्य मिश्रा) को गिरफ़्तार कर उचित कार्रवाई करते हुए पूछताछ कर रही है और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर धार्मिक व सामाजिक सद्भावना को ठेस पहुँचाने के पीछे छुपी मंशा जानने का प्रयास कर रही है.

हमने वायरल तस्वीरों के बारे में जाने के लिए इनका रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें तस्वीर 1 और 4 विज़ुअल डिस्कवरी प्लेटफ़ॉर्म “Pinterest” पर इंफ्लुएंसर मौलिक चोपड़ा के अकाउंट पर अपलोडेड मिली. इन तस्वीरों में मौलिक के साथ उसकी एक महिला साथी है.

दूसरे नंबर की तस्वीर हमें इंफ्लुएंसर शिवम ठाकुर के इंस्टाग्राम पेज पर 9 अगस्त 2025 को अपलोड किया हुआ मिला. इस तस्वीर में शिवम ठाकुर और दीपांशी रावत हैं.

इसके अलावा 3 नंबर की तस्वीर Indian myth images नामक इंस्टाग्राम पेज पर अपलोडेड मिली. हालांकि, इस तस्वीर के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी कि ये किसकी और कब की है.

लेकिन उपरोक्त मिली जानकारी से स्पष्ट होता है कि वायरल दावों के साथ जो तस्वीरें शेयर की गईं उनमें तीन अलग-अलग लड़कियां दिख रहीं हैं.

कुल मिलाकर, भाजपा कार्यकर्ता हरिओम मिश्रा उर्फ़ शौर्य मिश्रा और कई राइट विंग हैन्डल्स इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक मनगढ़ंत कहानी के ज़रिए झूठे दावे कर रहे हैं और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. गुरुग्राम पुलिस ने स्पष्ट किया कि ऐसी कोई घटना घटित नहीं हुई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शौर्य मिश्रा को भी गिरफ़्तार किया.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: