इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें युवक एक हाथ में चाकू और दूसरे हाथ से एक स्कूली छात्रा को गर्दन से पकड़ा हुआ है. छात्रा मराठी भाषा में युवक को “मैं तुम्हें नहीं चाहती, मुझे छोड़ दो” कह रही हैं. आस-पास में खड़े लोग साहस के साथ छात्रा को इस लड़के से बचा लेते हैं और बाद में उसकी पिटाई करते हैं. सोशल मीडिया पर इसे शेयर करते हुए यूज़र्स कह रहे हैं कि ये लड़का मुस्लिम समुदाय से है. इस वीडियो को सांप्रदायिक ऐंगल देकर दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र में ‘लव जिहाद’ में फंसाने की कोशिश में नाकाम होने पर जिहादी (मुस्लिम युवक) ने चाकू से स्कूली छात्रा का गला रेतने की कोशिश की.

अक्सर साम्प्रदायिक गलत जानकारी फैलाते हुए पाए गए X-हैन्डल ‘@Mahaveer_VJ‘ ने ये वीडियो महाराष्ट्र की घटना बताकर शेयर किया और दावा किया कि ‘लव जिहाद’ में फंसाने की कोशिश में नाकाम रहने पर एक स्कूली छात्रा का चाकू से गला रेतने की कोशिश करते हुए जिहादी मारा गया. साथ ही कैप्शन में लिखा है कि ‘जिहादी मुल्लाओं पर नज़र रखो और अपनी बहनों-बेटियों को सावधान करो.’

X-हैंडल ‘@Akhand_Bharat_S‘ को कई मौकों पर सांप्रदायिक गलत जानकारी फैलाते पाया गया है. इस हैन्डल ने ऐसे ही दावे के साथ वीडियो शेयर किया और साथ में लिखा कि कांग्रेस द्वारा 2010 में लाए गए FCRA कानून के कारण विदेशी फंडिंग से भारत में बड़े पैमाने पर धर्मान्तरण, ‘लव जिहाद’ हो रहा है.

 

X-हैंडल @Ramith18, @Kamlapatitri और @Mahakalbhakt428 समेत कई यूज़र्सPullad Sunil Nagpur समेत कई फेसबुक यूजर्स ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया है.

This slideshow requires JavaScript.

फैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो के फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें आज तक की 22 जुलाई, 2025 की एक रिपोर्ट मिली. आर्टिकल में यही वीडियो फुटेज शेयर किया गया है और बताया गया है कि महाराष्ट्र के सतारा शहर के बसप्पा पेठ क्षेत्र में 21जुलाई को दोपहर करीब 4 बजे घटी एक घटना में आर्यन वाघमाले नाम के एक युवक ने एक नाबालिग लड़की को चाकू की नोक पर पकड़ लिया था. बाद में वहां आसपास मौजूद लोगों ने सूझबूझ से काम लेकर लड़की को बचाते हूए युवक की जमकर पिटाई की थी.

आगे, रिपोर्ट में कहा गया है कि सातारा पुलिस अधीक्षक तुषार दोषी ने जानकारी दी कि आरोपी आर्यन वाघमाले के खिलाफ पोक्सो एक्ट, छेड़छाड़, जानबूझकर चोट पहुंचाना और आर्म्स एक्ट के तहत शाहूपुरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा, कहा गया है कि ये “एकतरफा प्यार” का मामला था. हालांकि, रिपोर्ट में कहीं भी उल्लेख नहीं है कि मौके पर मौजूद लोगों ने युवक की हत्या कर दी थी.

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में घटना का विवरण देते हुए कहा गया है, “पुलिस के अनुसार, आर्यन वाघमाले नाम के आरोपी ने स्कूल से घर लौट रही लड़की को बसप्पा पेठ करंजे इलाके में चाकू दिखाकर धमकाया और स्थानीय लोगों पर हथियार लहराकर उन्हें रोकने की कोशिश की. कुछ राहगीरों ने,पास में मौजूद दो गैर-ड्यूटी पुलिसकर्मियों की मदद से बीच-बचाव करके हमला रुकवाया”, रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.

यानी, आर्यन वाघमाले नामक हिंदू युवक ने एक नाबालिग लड़की को चाकू की नोक पर धमकाया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रंग देते हुए शेयर किया गया और ‘लव जिहाद में फंसाने की कोशिश में नाकाम होने पर जिहादी द्वारा चाकू से स्कूली छात्रा का गला रेतने की कोशिश’ जैसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया.

ऑल्ट न्यूज़ ने पहले भी कई मौकों पर देखा है कि किसी व्यक्ति या घटना के वीडियो का ग़लत इस्तेमाल, सांप्रदायिक दावों के ज़रिए किसी एक समुदाय को निशाना बनाने के लिए अक्सर किया जाता है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: