उज्जैन का बताकर एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में सड़क पर जुटी भीड़ ज़ोर-ज़ोर से नारे लगाते दिखती है. वीडियो पर ये टेक्स्ट है, “हिन्दू तू बर्बाद होगा, इंशाअल्लाह इंशाअल्लाह”. इसे शेयर करते हुए कई यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि उज्जैन में सड़कों पर जमा होकर मुस्लिम समुदाय ने हिन्दू विरोधी नारे लगाए. अक्सर गलत दावे करते रहने वाले X हैन्डल ‘@SonOfBharat7’ ने ये वीडियो कुछ ऐसे ही क्लैम के साथ पोस्ट किया. यूज़र ने हिंदुओं से इस पर जवाब भी मांगा है. ये फ़ैक्ट-चेक रिपोर्ट लिखे जाने तक इस वीडियो को 14 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने देखा है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
हिन्दू बर्बाद होगा🚨
इंशाल्लाह इंशाअल्लाह…
हाँ हिन्दू बर्बाद होगा.. इंशाअल्लाह इंशाअल्लाउज्जैन में ईद पर हिन्दुओं के देश में हिन्दुओं के
बर्बाद होने की दुआ मांगता पीड़ित मुसलमान..मुझे भी लगता है अगर नहीं सुधरा तो होगा ही
आपको क्या लगता है हिन्दुओं जवाब दो ✍️ pic.twitter.com/c8OZ56C0pd
— Deepak Sharma (@SonOfBharat7) April 2, 2025
प्रॉपगेंडा आउट्लेट क्रियेटली मीडिया ने भी ये वीडियो ऐसे ही दावे के साथ पोस्ट किया. (पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न) गौर करें कि क्रियेटली मीडिया ने पहले भी कई बार गलत दावे पोस्ट किये हैं जिसके बारे में आप हमारी फ़ैक्ट-चेक रिपोर्ट्स यहां देख सकते हैं.
“हिंदू बर्बाद होगा, इंशाअल्ला, इंशाअल्ला”pic.twitter.com/Bjc9CrzBZZ
— Kreately.in (@KreatelyMedia) April 2, 2025
X पर कई यूज़र्स ने ये वीडियो ऐसे ही दावों के साथ पोस्ट किया है. (लिंक 1, लिंक 2, लिंक 3, लिंक 4, लिंक 5)
फ़ेसबुक पर भी ये वीडियो जमकर शेयर किया गया है.
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो के बारे में की-वर्ड्स सर्च करने पर ऑल्ट न्यूज़ को 12 अप्रैल 2024 की ‘पंजाब केसरी एमपी’ की एक वीडियो रिपोर्ट मिली. इस वीडियो का टाइटल है, “इजराइल तू बर्बाद होगा’ के लगे नारे..उज्जैन में इजराइल के खिलाफ नारेबाज़ी का वीडियो वायरल”. रिपोर्ट में पुलिस का बयान भी है जिसमें वो मामले की छानबीन करने की बात बताते हैं.
तफ़तीश जारी रखते हुए हमें दैनिक भास्कर की भी रिपोर्ट मिली. आर्टिकल में एक वीडियो रिपोर्ट भी थी जिसमें वायरल वीडियो वाला संबंधित हिस्सा सुनने पर ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि भीड़ ‘इज़रायल तू बर्बाद होगा इंशाअल्लाह’ के नारे लगा रही है. साथ में लोगों ने ‘हिंदुस्तान ज़िन्दाबाद’ के नारे भी लगाए हैं. ये वीडियो ईद की नमाज़ के बाद का बताया गया था जहां उज्जैन में भीड़ ने नमाज़ के बाद नारे लगाए थे. आर्टिकल में ये भी बताया गया है कि वीडियो के सामने आने के बाद एसपी प्रदीप शर्मा ने जांच के आदेश दिए थे.
यानी, साल 2024 में उज्जैन में लोगों ने ईद की नमाज़ के बाद ‘इज़रायल तू बर्बाद होगा इंशाअल्लाह’ के नारे लगाए थे. लेकिन इसका वीडियो हाल में ‘हिन्दू बर्बाद होने’ के नारे लगाए जाने के गलत दावे से शेयर किया गया. गौर करें कि अक्टूबर 2023 से गाज़ा और इज़रायल के बीच युद्ध शुरू हुआ था. और इसी के चलते दुनियाभर में लोगों ने इज़रायल द्वारा गाज़ा पर लगातार किये गए हमले की निंदा भी की थी.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.