इन दिनों सोशल मीडिया पर टूटे फूटे एक स्टेडियम की तस्वीर शेयर करते हुए इसे भारत पाकिस्तान के बीच संघर्ष से जोड़ा जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि भारत के ड्रोन हमले में पाकिस्तान के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को नष्ट कर दिया गया.
X-यूज़र नागेन्द्र पाण्डेय ने तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया, “पाकिस्तान के रावलपिंडी स्टेडियम पर ड्रोन हमला हुआ और धुआं ही धुआं हो गया है.” (आर्काइव लिंक)
It was Drone attack on Rawalpindi Stadium in Pakistan.!!
The smoke has turned into smoke, can you see it..?
Rawalpindi stadium 🔥#OperationSindoor
👽👽 👇👇 pic.twitter.com/fTCt7HKwmt
— Nagendra pandey (@nagendr_24) May 12, 2025
भाजपा समर्थक अमिताभ चौधरी ने X पर तस्वीर शेयर करते हुए इसे रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम बताया. (आर्काइव लिंक)
इस आर्टिकल के लिखे जाने तक पोस्ट को 73 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा है.
Rawalpindi stadium 🔥#OperationSindoor pic.twitter.com/yQZgka1AMe
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) May 12, 2025
इंस्टाग्राम पेज ‘asgardiwana_official‘ ने भी तस्वीर शेयर करते हुए दो अलग अलग पोस्ट किए. (आर्काइव लिंक-1, लिंक-2)
फैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए की-वर्ड्स सर्च किया. हमें टाइम्स ऑफ़ इंडिया की वीडियो रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय हमलावर ड्रोन कथित तौर पर 8 मई को मैच से कुछ घंटे पहले रावलपिंडी स्टेडियम पर गिरा जिसके बाद स्टेडियम का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इस रिपोर्ट में दुकानों और खाने-पीने की अन्य दुकानों की कांच की खिड़कियां भी टूटी हुई देखी जा सकती हैं.
हमने और भी न्यूज़ रिपोर्ट खंगाले लेकिन हमें वायरल तस्वीर में स्टेडियम तबाह जैसी एक भी खबर नहीं मिली.
इसके बाद हमने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की तस्वीर और वायरल तस्वीर की तुलना की. दोनों तस्वीर में साफ अन्तर दिख रहा है कि रावलपिंडी स्टेडियम में ऑडियंस के बैठने के लिए सिर्फ़ दो टियर्स हैं जबकि वायरल तस्वीर में तीन अलग टीयर्स हैं. नोटिस करने वाली बात है कि वायरल तस्वीर में ग्राउंड का छोटा है जबकि असल में ये स्टेडियम काफी बड़ा है. साथ ही स्टेडियम की बनावट और डिजाइन में भी अन्तर हैं.
वायरल तस्वीर को गौर से देखने पर पास की दीवार और ज़मीन आपस में जुड़े हुए नज़र आ रहे हैं. इसके अलावा, आस पास के पेड़ पौधे भी आर्टिफिशियल प्रतीत हो रहे हैं जैसा कि अक्सर एक AI जनरेटेड तस्वीर में देखा जाता है.
तस्वीर को विभिन्न AI डिटेक्टिंग टूल्स के जरिये हमने जांचा. इन टूलों ने पुष्टि की कि वायरल तस्वीर AI जनरेटेड है. sightengine टूल\ ने इस तस्वीर के AI जनरेटेड होने की 96% संभावना जताई है.
एक और टूल decopy.ai ने इस तस्वीर को 99.98% AI जनरेटेड बताया.
कुल मिलाकर, वायरल तस्वीर AI जनरेटेड है. इसे रावलपिंडी स्टेडियम को हुए नुकसान की ख़बर के बाद पूरी तरह से तबाह होने के झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.