सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक महिला बारिश में ड्रेस पहनकर डांस कर रही है. इसे शेयर करने वालों ने दावा किया कि ये वीडियो ईरान का है और इसमें ईरानी महिलाओं को शासन के उन रूढ़िवादी बंधन से मुक्त होते हुए दिखाया गया है जिनमें महिलाओं पर सख्त नियम लागू किये जाते हैं. ये अधिकारियों को एक मजबूत मैसेज देता है.

वाशिंगटन स्थित ईरानी मानवाधिकार संगठन के मुताबिक, ये वीडियो ईरान और इज़राइल के बीच हाल ही में बढ़े तनाव के बीच सामने आया है जो 13 जून को इज़राइल द्वारा ईरान में परमाणु और सैन्य स्थलों पर हमला करने के साथ शुरू हुआ जिसके परिणामस्वरूप देश भर में 585 लोगों की मौत हो गई. ईरान ने ज़ल्द ही जवाबी कार्रवाई करते हुए इज़राइल के कई प्रमुख शहरों पर बैलिस्टिक मिसाइल हमले किए जो अगले दिनों तक जारी रहे. इसके परिणामस्वरूप 24 लोगों की मौत हो गई.

17 जून को X हैन्डल @realMaalouf ने बारिश में नाचती हुई महिला का वीडियो पोस्ट किया और इसे इस्लामिक शासन के लिए एक ‘मैसेज’ बताया. यूज़र्स ने वीडियो को ईरानी महिलाओं द्वारा शासन के खिलाफ अवज्ञा के कार्य के रूप में पेश किया जिस पर इज़राइल भी हमला कर रहा है. इस आर्टिकल के लिखे जाने तक, इस पोस्ट को 6 लाख से ज़्यादा बार देखा गया और 14 हज़ार से ज़्यादा बार रीशेयर किया गया था. (आर्काइव)

इस वीडियो को X यूज़र @mkeshari ने भी शेयर किया है. इसे 1.7 लाख से ज़्यादा बार देखे जाने के साथ काफी लोकप्रियता भी मिली है. (आर्काइव)

एक और X यूज़र @NagarJitender ने भी इसी दावे के साथ वीडियो पोस्ट किया. लेकिन बाद में इसे हटा दिया. पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखा जा सकता है.

ये वीडियो फ़ेसबुक पर भी इसी दावे के साथ वायरल है.

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

वायरल वीडियो के साथ किये गए दावों की सच्चाई जानने के लिए ऑल्ट न्यूज़ ने वीडियो के फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 5 अगस्त, 2023 की एक इंस्टाग्राम रील मिली जिसमें यही वीडियो था.

 

आगे, जांच करने पर हमें उसी इंस्टाग्राम यूज़र द्वारा अपलोड किया गया एक और वीडियो मिला. इसमें वही महिला दिख रही है जो वायरल वीडियो में डांस कर रही है.

 

हमने इस वीडियो को एक और बार रिवर्स इमेज सर्च करने की कोशिश की. हमें @wildprincess9 यूज़र नेम वाला एक टिकटॉक अकाउंट मिला.

हमें इस यूज़र द्वारा 16 जुलाई 2023 को अपलोड किया गया वायरल वीडियो मिला.

उसके टिकटॉक अकाउंट को ध्यान में रखते हुए हमने आगे की तलाश की जिससे हमें व्यक्ति की इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल मिली. बायो में वो अपनी पहचान तमता सबेलाश्विली के रूप में बताती है जो उत्तरपूर्वी फ्रांस के एक शहर स्ट्रासबर्ग में स्थित एक निजी प्रशिक्षक है. ऑल्ट न्यूज़ ने इस वीडियो के बारे में बात करने के लिए उनसे संपर्क किया था लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

वायरल वीडियो हमें उनके इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर भी मिला. इसे जून 2024 में अपलोड किया गया था.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tamta Sabelashvili (@tatasb_9)

20 जून को महिला, तमता सेल्साशविली ने भी उसी रील को फिर से अपलोड किया और कैप्शन दिया कि वो जॉर्जियाई है और उसका ईरान और इज़राइल में चल रहे संघर्ष से कोई संबंध नहीं है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tamta Sabelashvili (@tatasb_9)

कुल मिलाकर, बारिश में नाचती हुई एक महिला के वायरल वीडियो (जो 2023 से ऑनलाइन मौजूद है) को ईरान और इज़राइल के बीच हाल की झड़पों से ग़लत तरीके से जोड़ा गया. वीडियो में दिख रही महिला ईरानी नहीं बल्कि फ्रांस में रहने वाली एक पर्सनल ट्रेनर है. वीडियो के साथ शेयर किए जा रहे दावे निराधार हैं.

(सबलाश्विली द्वारा अपनी पहचान पर स्पष्टीकरण देने के बाद इस आर्टिकल को अपडेट किया गया था.)

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.