भाजपा सांसद कंगना रनौत का मीडिया से बात करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में वो राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों को लेकर बात करते हुए कथित रूप से चुनाव आयोग पर तंज कसती हुए दिख रही हैं. वीडियो में वो कहती है: “जैसा कि आप लोग देख रहे हैं कि इलेक्शन कमीशन ने जो है इस तरह से लोगों का अपमान किया. वोटर्स का अपमान किया और वोटर्स भी, जिन-जिन का नाम बताया था वो भारी संख्या में जो है वो इसको लेकर एक शोक व्यक्त कर रहे हैं. उनके समाज में उनके बहुत बेइज्जती हो चुकी है. उनकी जो है पूरी एक तरह से इज्जत की धज्जियां उड़ा दी है राहुल गांधी जी ने. और जिस तरह से आप देख रहे हैं की इतना उनको कल इतनी फटकार लगने के बाद भी आज इन्होंने जो यहां पे तमाशा किया तो इससे यही आप समझ सकते हैं कि उनको ये है कि हमें जो है अगर हम, अगर हमें गद्दी नहीं मिलती है तो हम नहीं काम होने देंगे.”
X पर एक यूज़र ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि “#वोट_चोरी को लेकर कंगना रनौत भी #चुनाव_आयोग पर भड़की क्या #कंगना अब भाजपा छोड़ने वाली है #वोटर_अधिकार_यात्रा”. ये आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 1,300 बार देखा जा चुका है. (आर्काइव लिंक)
#वोट_चोरी को लेकर कंगना रनौत भी #चुनाव_आयोग पर भड़की
क्या #कंगना अब भाजपा छोड़ने वाली है #वोटर_अधिकार_यात्रा pic.twitter.com/zYUdEoPkw9— mister India (@hammehaiindia62) August 20, 2025
फ़ेसबुक पर भी ये वीडियो क्लिप ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया गया है.
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो के बारे में छानबीन करते हुए यूट्यूब पर की-वर्ड्स सर्च किया. हमें ABP Ganga का 18 अगस्त 2025 को पोस्ट किया हुआ एक वीडियो मिला. इस रिपोर्ट में कंगना रनौत ने वही कपड़े पहने हैं जो वायरल वीडियो में दिखता है. जब ऑल्ट न्यूज़ ने इस वीडियो को सुना तो पाया कि कंगना रनौत ने जो भी बातें कही थी वो राहुल गांधी के संदर्भ में थी. कंगना रनौत ने असल में ये कहा था: “जैसा कि आप लोग देख रहे हैं कि इलेक्शन कमीशन ने जो है वो राहुल गांधी को कितनी फटकार लगाई है कल कि उन्होंने किस तरह से लोगों का अपमान किया, वोटर्स का अपमान किया और वोटर्स भी जिन जिन का नाम बताया था वो भारी संख्या में जो है वो इसको लेकर एक शोक व्यक्त कर रहे हैं.”
यानी, बातचित के अंश में से “राहुल गांधी को कितनी फटकार लगाई है” ये वाक्य हटा दिया गया है ताकि ऐसा लगे कि भाजपा सांसद कंगना रनौत ने चुनाव आयोग पर तंज कसा. जबकि असल में उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा था.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.