31 सेकंड की एक क्लिप में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पुलिस ले जाते हुए दिख रही है. इस वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई को जमानत मिल गई. सोशल मीडिया यूज़र्स, खासकर भाजपा समर्थकों ने इस क्लिप को शेयर करते हुए दावा किया है कि बिश्नोई को जमानत मिल गई है.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई 2014 से सलाखों के पीछे है और उस पर कई आपराधिक आरोप हैं. कई हाई-प्रोफ़ाइल हत्या के आरोप में पंजाबी गायक-रैपर सिद्धू मूसेवाला और मुंबई के राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्याएं भी शामिल हैं. उसे 28 अगस्त, 2023 को गुजरात की साबरमती जेल में ट्रांसफ़र कर दिया गया था और कुछ रिपोर्ट्स में आरोप लगाया गया है कि उसने अपनी जेल कोठरी से काम करना जारी रखा है. हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई के भाई से जुड़े लोगों ने मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर गोलियां चलाईं.
X यूज़र @JaipurDialogues ने 26 नवंबर को एक वीडियो पोस्ट किया. इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक, पोस्ट को 136,000 से ज़्यादा बार देखा गया है और 1,100 से अधिक बार रिपोस्ट किया गया है. (आर्काइव)
बता दें कि ये यूज़र पहले भी कई बार ग़लत सूचनाएं शेयर करते हुए पाया गया है.
Lawrence Bishnoi Ko Bail Mil Gayi!
— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) November 26, 2025
एक अन्य X यूज़र, @Warlock_Shubh ने भी यही वीडियो शेयर किया और लिखा, “लॉरेंस बिश्नोई को जमानत मिल गई है. अब खेल शुरू होगा.” पोस्ट को 33 हज़ार से ज़्यादा बार देखा गया है और 800 से ज़्यादा बार रिपोस्ट किया गया है. (आर्काइव)
पाठकों को ध्यान देना चाहिए कि इस यूज़र को पहले भी कई बार ग़लत सूचनाओं को बढ़ावा देते हुए पाया गया है.
Lawrence Bishnoi got bail, Ab Hoga Khel 🔥 pic.twitter.com/Wi9n1rF6aq
— Voice of Hindus (@Warlock_Shubh) November 26, 2025
कई अन्य यूज़र्स ने वायरल क्लिप पोस्ट करते हुए दावा किया कि गैंगस्टर को जमानत मिल गई है. नीचे कुछ उदाहरण हैं.
फ़ैक्ट-चेक
हमने देखा कि वायरल क्लिप में ऊपर दाएं और बाएं कोने पर क्रमशः एक न्यूज़ चैनल और स्थान का नाम ‘फ़ाजिल्का’ लिखा दिख रहा है. “फ़ाजिल्का”, पंजाब का एक ज़िला है. हालांकि, लॉरेंस बिश्नोई को 2023 से गुजरात की साबरमती जेल में रखा गया है. हमें ऐसी कोई हालिया न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें उसके पंजाब जेल में होने या किसी न्यायिक प्रक्रिया के लिए पंजाब ले जाने का ज़िक्र हो.
इससे वीडियो की प्रामाणिकता पर शक पैदा होता है.
जब हमने यूट्यूब पर सबंधित कीवर्ड सर्च चलाकर असली वीडियो ढूंढने कि कोशिश की तो हमें 2 मार्च, 2020 को चैनल एलबीजी डीजे सॉन्ग द्वारा पोस्ट किया गया एक लंबा वीडियो मिला. इस वीडियो के शीर्षक में लिखा है, “लॉरेंस बिश्नोई फ़ाजिल्का पेशी 2020 का नया वीडियो.” यहां, बिश्नोई को अदालत परिसर में पंजाब पुलिस द्वारा ले जाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो का वह हिस्सा जो अब वायरल है, वो 1 मिनट 48 सेकेंड से शुरू होता है. इससे ये साफ हो गया है कि वीडियो पांच साल से ज़्यादा पुराना है.
हमें न्यूज़18 पंजाब की 24 फ़रवरी, 2020 की एक वीडियो रिपोर्ट भी मिली, जिसमें फ़ाजिल्का कोर्ट में बिश्नोई के फ़ुटेज भी शामिल थे. बिश्नोई को सुनवाई के लिए फ़ाजिल्का अदालत में एक बेंच के सामने पेश किया गया था और न्यायाधीश ने उस विशेष मामले में आरोपों से बरी कर दिया था.
इसके अलावा, हमें नवंबर 2025 में बिश्नोई के जमानत पर रिहा होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
कुल मिलाकर, लॉरेंस बिश्नोई की वायरल क्लिप 2020 की है और इसे पंजाब में शूट किया गया था. 26 नवंबर, 2025 तक वो गुजरात की साबरमती जेल में बंद है.
हाल की खबरों की बात करें तो पंजाब पुलिस की एक विशेष एंटी-गैंगस्टर टास्क फ़ोर्स ने बुधवार, 26 नवंबर को चंडीगढ़ के पास डेराबस्सी – अंबाला राजमार्ग पर भीषण गोलीबारी के बाद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के गोल्डी ढिल्लों से जुड़े चार गुर्गों को गिरफ़्तार करके “एक बड़ी आतंकी साजिश” को नाकाम करने का दावा किया है. गिरफ़्तार लोगों की पहचान हरविंदर सिंह उर्फ भोला उर्फ हनी, लखविंदर सिंह, मोहम्मद समीर और रोहित शर्मा के रूप में हुई.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.




