एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें हवाई जहाज में एक व्यक्ति ‘अल्लाह हू अकबर’, ‘डेथ टू अमेरिका’ और ‘डेथ टू ट्रंप’ चिल्ला रहा है. क्लिप के आखिर में दो सहयात्री उसे ज़मीन पर गिरा देते हैं.

सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने दावा किया है कि वो एक मुस्लिम व्यक्ति है जो ग्लासगो की फ़्लाइट में था. कुछ यूज़र्स ने आरोप लगाया है कि वो पाकिस्तानी है.

X यूज़र टॉमी रॉबिन्सन (@TRobinsonNewEra) ने इन दावों के साथ वीडियो शेयर किया. आर्टिकल लिखे जाने तक इस पोस्ट को 10 लाख से ज़्यादा बार देखा गया है. (आर्काइव)

X यूज़र मेघ अपडेट्स ने भी इसी दावे के साथ वीडियो पोस्ट किया कि वो आदमी मुस्लिम है. इस आर्टिकल के लिखे जाने तक पोस्ट को लगभग 43 हज़ार बार देखा गया था. रिडर्स ध्यान दें कि ये यूज़र अक्सर X पर ग़लत सूचना और सांप्रदायिक प्रॉपगेंडा शेयर करता है. (आर्काइव)

कई X यूजर्स ने भी वायरल दावों को बढ़ाया जिनमें (@ocjain4), (@Basil_TGMD) और (@Incognito_qfs) शामिल हैं. (आर्काइव:

12, 3)

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

वायरल दावों को वेरिफ़ाई करने के लिए, हमने घटना के बारे में और ज़्यादा जानने के लिए गूगल पर सर्च किया. हमें BBC की एक रिपोर्ट मिली जिसमें 27 जुलाई को ल्यूटन से ग्लासगो की उड़ान में नारे लगाने वाले व्यक्ति की पहचान ल्यूटन निवासी 41 साल के अभय नायक के रूप में की गई थी.

हमें द टाइम्स ऑफ़ इंडिया, द टेलीग्राफ़, डेक्कन हेराल्ड और स्काई न्यूज़ सहित प्रमुख मीडिया आउटलेट्स में इस घटना से संबंधित कई रिपोर्ट्स मिलीं. हर रिपोर्ट में व्यक्ति की पहचान भारतीय मूल के व्यक्ति अभय देवदास नायक के रूप में की गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, उस पर आतंकवाद का आरोप नहीं लगाया गया है, लेकिन उसे हिरासत में भेज दिया गया है, और अगले हफ़्ते अदालत में पेश किया जाएगा.

कुछ गवाहों ने कहा कि अभय नायक ट्रम्प को “एक मैसेज भेजना” चाहता था, कुछ यात्री इसके बाद स्कॉटलैंड का दौरा कर रहे थे. अमेरिकी राष्ट्रपति 27 से 29 जुलाई तक स्कॉटलैंड की यात्रा पर थे.

This slideshow requires JavaScript.

कुल मिलाकर, वायरल वीडियो ऐसे दावों के साथ आगे बढ़ाया गया कि एक मुस्लिम व्यक्ति ‘अल्लाह हू अकबर’ चिल्लाते हुए एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी दे रहा था. जांच करने पर, ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि वो व्यक्ति ल्यूटन का एक निवासी है जिसका नाम अभय नायक है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: