11 नवंबर की सुबह 3 बजे के आस-पास कई प्रमुख मीडिया चैनलों समेत कई पत्रकारों ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर दी. इसके बाद कई फ़िल्मी हस्तियां और सोशल मीडिया यूज़र्स शोक व्यक्त करने लगे.
इंडिया टुडे ने खबर दी कि बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है और दावा किया कि उनकी टीम ने इस खबर की पुष्टि की है. बाद में इंडिया टुडे ने ये पोस्ट डिलीट कर दिया. (आर्काइव लिंक)

इंडिया टुडे ग्रुप के हिन्दी चैनल आजतक ने भी दावा कि बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. बाद में आजतक ने ये पोस्ट डिलीट कर दिया. (आर्काइव लिंक)

इसी प्रकार एबीपी न्यूज़ ने भी दावा किया कि 89 साल की उम्र में अभिनेता धर्मेन्द्र ने ली अंतिम सांस. बाद में एबीपी न्यूज़ ने ये पोस्ट डिलीट कर दिया. (आर्काइव लिंक)

पत्रकार चित्रा त्रिपाठी से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने X पर पोस्ट करते हुए अभिनेता धर्मेन्द्र के निधन को लेकर शोक व्यक्त किया. इसको लेकर न्यूज़ एजेंसी UNI ने अपने हिन्दी संस्करण यूनीवार्ता में खबर चलाया. गीतकार जावेद अख्तर ने भी धर्मेन्द्र के मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए पोस्ट किया था. इनलोगों ने बाद में ये पोस्ट्स डिलीट कर दिए. इसके अलावा, ज़ी बिजनेस, बिजनेस स्टैन्डर्ड, ABP इंग्लिश, आउटलुक, हिंदुस्तान टाइम्स ने भी ऐसी ख़बर पब्लिश की थी, लेकिन बाद में इन्होंने ख़बर अपडेट कर दिए या डिलीट कर दिए.
फ़ैक्ट-चेक
अभिनेता धर्मेंद्र के परिवार ने इन खबरों का खंडन करते हुए इस खबर को अफवाह बताया. धर्मेंद्र की पत्नी और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने 11 नवंबर की सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर अपने X अकाउंट पर धर्मेंद्र के निधन की खबर पर निराशा व्यक्त की. इस खबर को फैलाने वाले चैनलों को गैर-ज़िम्मेदार बताया. उन्होंने कहा, “ज़िम्मेदार चैनल एक ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जो ठीक हो रहा है?”

अभिनेता धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके पुष्टि की कि उनके निधन की खबर पूरी तरह से झूठी है. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि उनके पिता की हालत स्थिर है और वह ठीक हो रहे हैं.

कुल मिलाकर, परिवार के बयानों से साफ है कि अभिनेता धर्मेंद्र की मृत्यु नहीं हुई है. इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत में सुधार हो रहा है. मीडिया ने उनकी मौत की झूठी खबर फैलाई.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.




