6 जुलाई, 2025 को मुहर्रम के बाद, एक वीडियो ने कुछ न्यूज़ चैनल्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. वीडियो में लाउडस्पीकरों के ऊपर एक व्यक्ति बैठा है. उस व्यक्ति के हाथ में आधा चांद और तारे की आकृति वाला एक बड़ा झंडा है. इस फ़ुटेज को न्यूज़ बुलेटिन में इस दावे के साथ प्रसारित किया गया कि बिहार के जमुई में मुहर्रम के जुलूस में पाकिस्तानी झंडा ले जाया गया था.
न्यूज़18 बिहार ने 6 जुलाई को ये वीडियो प्रसारित किया जिसमें एंकर ने घटना को उजागर किया और इस झंडे को पाकिस्तान का राष्ट्रीय झंडा बताया. ये टिप्पणी करते हुए कि पाकिस्तानी झंडे ने इस्लामी झंडे से प्रेरणा ली है, न्यूज़18 ने स्पष्ट किया कि वीडियो को चैनल द्वारा स्वतंत्र रूप से वेरिफ़ाई नहीं किया गया है. हालांकि, घटना की जगह की पहचान बिहार के जमुई ज़िले के सोनो ब्लॉक के पैरमटिहाना गांव के रूप में की गई थी.
बुलेटिन के दौरान, एंकरों ने इस काम को संभावित रूप से समस्याग्रस्त बताया और अपडेट के लिए एक ऑन-ग्राउंड रिपोर्टर की ओर रुख किया. रिपोर्टर ने कहा कि एक औपचारिक शिकायत दर्ज़ की गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अधिकारी फ़िलहाल फ़ुटेज की समीक्षा कर रहे थे, और झंडा लहराते हुए देखे गए व्यक्ति की पहचान करने के प्रयास चल रहे थे, उन्होंने आगे बताया, एक बार व्यक्ति की पहचान हो जाने के बाद, उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये ध्यान देने वाली बात है कि न्यूज़18 बिहार ने X पर वीडियो और संबंधित पोस्ट दोनों को अब हटा दिया है. ऑल्ट न्यूज़ ने इस बुलेटिन का सबंधित हिस्सा आगे एड किया है. मीडिया आउटलेट के X पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखा जा सकता है.
दैनिक भास्कर ने भी 7 जुलाई को इस पर एक रिपोर्ट पब्लिश की थी जिसमें हेडलाइन में झंडे को इस्लामिक झंडा बताया गया था, लेकिन तस्वीर के कैप्शन और खबर में लिखा था कि ये पाकिस्तानी झंडा था. इस खबर में आगे बताया गया कि रविवार, 6 जुलाई की शाम को सोनो में मुहर्रम जुलूस के दौरान, एक व्यक्ति को साउंड सिस्टम पर बैठकर पाकिस्तान का झंडा लहराते देखा गया. रिपोर्ट में आगे दावा किया गया कि सोनो पुलिस थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने स्वीकार किया कि उस वक्त अधिकारियों ने झंडे पर ध्यान नहीं दिया था. हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया कि व्यक्ति की पहचान करने के प्रयास जारी हैं और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
भास्कर ने इस पर एक वॉइस-ओवर वीडियो रिपोर्ट भी बनाई जो उपरोक्त आर्टिकल में सन्निहित है. 5 सेकंड के बाद, रिपोर्टर कहते हैं, “एक युवक पाकिस्तानी झंडा लहराते हुए दिख रहे हैं.” फिर, वीडियो में 20 सेकंड के बाद, रिपोर्टर ने आरोप लगाया कि जिस झंडे की बात हो रही है, वो पाकिस्तानी राष्ट्रीय ध्वज है. इसे यहां देखें:
राईटविंग प्रॉपगेंडा वेबसाइट ऑपइंडिया ने भी आर्टिकल पब्लिश किया जिसमें बिहार में कई मुहर्रम जुलूसों के दौरान हुई हिंसा की घटनाओं का विवरण दिया गया. आर्टिकल में घटना का हवाला दिया गया और दावा किया गया कि जमुई में पाकिस्तानी राष्ट्रीय झंडा लहराया गया था. आर्टिकल में कहा गया है कि हालांकि पुलिस उस जगह पर मौजूद थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की.
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो को करीब से देखने पर पता चलता है कि शख्स के हाथ में जो झंडा है, वो पाकिस्तान का राष्ट्रीय झंडा नहीं बल्कि इस्लामिक झंडा है. विवादित झंडा काले रंग का दिखाई देता है जिसमें एक आधा चांद और एक तारा है जो सामान्य इस्लामी प्रतीक हैं. इसके उलट, पाकिस्तान का राष्ट्रीय झंडा चमकीले हरे रंग का है और उसमें एक सफेद खड़ी पट्टी है जिस पर एक सफेद आधा चांद और एक तारा अंकित है.
स्पष्टता के लिए हमने आगे दोनों झंडों की तुलना की है.
ऑल्ट न्यूज़ ने सोनो पुलिस थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह से कॉन्टेक्ट किया जिन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहा झंडा पाकिस्तान का राष्ट्रीय झंडा नहीं बल्कि एक इस्लामी झंडा है. उन्होंने आगे कहा कि घटना के संबंध में कोई औपचारिक शिकायत या FIR दर्ज़ नहीं की गई है. उन्होंने ये भी कहा कि वीडियो के स्थान की प्रामाणिकता – चाहे वो सच में सोनो में रिकॉर्ड किया गया हो – अभी भी जांच के दायरे में है.
कुल मिलाकर, बिहार के जमुई में मुहर्रम के जुलूस में एक व्यक्ति द्वारा लहराया गया झंडा पाकिस्तान का राष्ट्रीय झंडा नहीं था; ये इस्लामी झंडा था. कई मीडिया आउटलेट्स और प्रॉपगेंडा वेबसाइट ऑपइंडिया ने इस घटना की ग़लत रिपोर्टिंग की और झूठा दावा किया कि पाकिस्तानी राष्ट्रीय झंडा लहराया गया था.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.