भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद स्तिथि धीरे-धीरे ठीक हो रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर दो अलग अलग वीडियोज़ शेयर किए जा रहे हैं. पहले वीडियो में पुलिस और सेना एक सफेद शर्ट में घुटने के बल बैठे शख्स के सामने रखे शव को चारों ओर से घेरे हुए नज़र आते हैं. जबकि दूसरे वीडियो में सुरक्षाबल चेहरे ढके तीन लोगों को गिरफ्तार कर ले जाते दिख रहें हैं. दोनों वीडियो के साथ क्रमशः मुंबई के पवई और उत्तराखंड के कैंचीधाम के पास सुरक्षाकर्मियों द्वारा आतंकवादियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का दावा किया जा रहा है.

पहला वीडियो

X-हैंडल @buzz_bihar ने ब्रेकिंग न्यूज़ बताते हुए लिखा कि मुंबई के पवई स्थित डी मार्ट के पास मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है तथा अन्य आतंकवादी के मारे जाने की खबर की पुष्टि नहीं हुई है. (आर्काइव लिंक)

एक्स-हैंडल @Fatima_Khatun01 और @KolvekarC ने भी ऐसा ही दावा किया. (आर्काइव लिंक-1, लिंक-2)

This slideshow requires JavaScript.

दूसरा वीडियो

भाजपा समर्थक X-यूज़र श्वेता श्रीवास्तव ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि कैंची धाम में आतंकी पकड़े गए है कोई बताओ किस मजहब के है ये? (आर्काइव लिंक)

X-हैंडल @IRinitiPandey और हैंडल @ssr_143_ ने भी ऐसे ही दावो के साथ वीडियो शेयर किया. (आर्काइव लिंक-1, लिंक-2)

This slideshow requires JavaScript.

फैक्ट-चेक

वीडियो – 1

ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि वायरल पोस्ट पर चंदिवाली सिटिज़न्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन (CCWA) ने जवाब में इसे मॉक ड्रिल का बताया. साथ ही साकीनाका पुलिस के पोस्ट के स्क्रीनशॉट को शेयर किया.

हमने साकीनाका पुलिस के आधिकारिक एक्स हैंडल की पोस्ट देखी जिसमें बताया गया कि 13 मई को मुंबई के नाहर अमृत शक्ति, डी मार्ट, चांदीवली साकीनाका में एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी.

पोस्ट में आगे बताया कि मॉक ड्रिल में “सहायक पुलिस आयुक्त, साकीनाका डिवीजन, मुंबई, प्रदीप मैराले, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, पश्चिम क्यूआरटी बटालियन के पीएसआई कुंडलकर और 07 कमांडो तथा मुख्य क्यूआरटी बटालियन के पीएसआई मसल और 05 कमांडो उपस्थित थे.

यानी, वायरल वीडियो किसी आतंकवादी के साथ मुठभेड़ की वास्तविक घटना का नहीं, बल्कि मॉक ड्रिल आयोजन के दौरान का है.

वीडियो – 2

हमने संबंधित की-वर्ड सर्च किया. हमें उत्तराखंड की लोकल न्यूज़ संस्था द उत्तराखंड टीवी के फेसबुक पेज पर ऐसा ही वीडियो मिला, जिसके कैप्शन में बताया गया कि नीम करोली कैंची धाम में मॉक ड्रिल आयोजित की गई.

 

नीम करोली कैंची धाम मॉक ड्रिल की गई , 3 आतंकी ढेर 2 पकड़े

Posted by The Uttarakhand TV on Saturday 10 May 2025

कई समाचार आउटलेट्स जैसे न्यूज़ 18 हिंदी और ETV भारत के उत्तराखंड संस्करण की रिपोर्ट के अनुसार, 10 मई को नैनीताल में कैंची धाम क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान के बीच तात्कालिक समय में बढ़े तनाव के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इसमें पुलिस, एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग, एटीएस और क्यूआरटी ने भाग लिया.

इसकी पुष्टि करने के लिए ऑल्ट न्यूज़ ने नैनीताल पुलिस से संपर्क किया. हमारी बात वहां के कांस्टेबल वीरेंद्र जी से हुई जिन्होंने दावे को फ़र्ज़ी बताया और उक्त घटना को मॉक ड्रिल के आयोजन का बताया.

यानी, दोनों वीडियो तात्कालिक समय में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनज़र सुरक्षा एजेंसियों द्वारा आयोजित मॉक ड्रिल के हैं, जिसे यूज़र्स आतंकियों के पकड़े जाने की असली घटना बता रहे हैं, तो कुछ धर्म पूछ रहे हैं.

यह कोई पहली बार नहीं है कि मॉक ड्रिल का वीडियो पुलिस द्वारा आतंकियों को पकड़ने के जैसे दावे के साथ वायरल हुआ हो, ऑल्ट न्यूज़ ने पहले भी ऐसे झूठे दावों से पर्दा उठाया है.

ये भी पढ़ें : मॉक ड्रिल का वीडियो मुंबई में आतंकवादी हमले के हाई एलर्ट दावे से प्रसारित

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: