सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ब्राह्मण के वेश भूषा में एक व्यक्ति मांसाहारी खाना खाते हुए नज़र आ रहा है. दरअसल, इस वीडियो में दिख रहा शख़्स अपने माथे पर चंदन तिलक लगाये, कंधे पर जनेऊ पहने और हे राम का संतरे रंग का गमछा लिए हुए है. कुछ यूज़र्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि इस शख़्स का नाम मोहम्मद इदरीश हैं जिसने ब्राह्मण वेश धारण करके नवरात्रि के दौरान मांसाहारी भोजन करते हुए ये वीडियो बनाया. ताकि ब्राह्मणों को बदनाम किया जा सके. दावा है कि इसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है.
दक्षिणपंथी X-हैंडल बाबा बनारस ने वीडियो क्लिप को शेयर कर लिखा, “पवित्र नवरात्रि के दौरान हिंदू धार्मिक गुरु की वेशभूषा में मांसाहारी भोजन करते हुए वीडियो वायरल करने वाले मोहम्मद इदरीश को गिरफ्तार कर लिया गया है.” ध्यान दें कि इस यूज़र को ऑल्ट न्यूज़ ने अक्सर गलत व सांप्रदायिक नफरत भरे झूठ फैलाते पाया है.
इस फैक्ट चेक आर्टिकल के लिखे जाने तक इस पोस्ट को करीब 5 लाख बार देखा गया और 11 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिले हैं.
Mohammad Idrish, who made a video viral of himself eating non-veg in the attire of a Hindu religious Guru during the holy Navratri, has been arrested. pic.twitter.com/FzPPheIhbK
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) September 27, 2025
इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास, शंकराचार्य गुरुकुल ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष कल्पना श्रीवास्तव, पत्रकार अमित यादव समेत कई दक्षिणपंथी X-यूज़र अमिताभ चौधरी, भारत राष्ट्र सेना, जिग्नेश ने भी वीडियो शेयर ऐसा ही दावा किया.
फैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो के कुछ फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें यही वीडियो Lakpa Cerpa नामक इंस्टाग्राम अकाउंट में 22 सितंबर को अपलोडेड मिला. हालांकि, यह वीडियो 9:16 आस्पेक्ट रेशियो के फॉर्मेट में हैं और वीडियो पर नेपाली भाषा में लिखा है, “Ati bhayara haandeko16 din samma ko parkhai.” इसका हिंदी अनुवाद कुछ यूं है, “बहुत डर के साथ बीते हुए 16 दिनों की प्रतीक्षा.” साथ ही वीडियो में टिक-टॉक क्रिएटर @maheshupreti3 का वॉटरमार्क व वीडियो के अंत में टिक-टॉक क्रिएटर का प्रोफाइल भी दिख रहा है.
आगे जांच के दौरान हमें 22 सितंबर को एक फ़ेसबुक पेज पर टिक-टॉक क्रिएटर mahesh upreti के नाम से इसी वीडियो का लिंक पोस्ट हुआ मिला. हालांकि, हमने VPN का इस्तेमाल करके लिंक खोलने की कोशिश किया, लेकिन यह वीडियो हमें अनअवेलेबल मिला. यानी, इस वीडियो को अब डिलीट कर दिया गया है.
हमने टिक-टॉक क्रिएटर mahesh upreti के अकाउंट को खंगालाने पर पाया कि ये नेपाल के कंटेंट क्रिएटर हैं. हालांकि, क्रिएटर के अकाउंट में वायरल वीडियो अब मौजूद नहीं है लेकिन कई और वीडियो मिले जिसमें वो एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं.
महेश उप्रेती के फेसबुक, यूट्यूब पर भी ये वीडियो अब मौजूद नहीं है लेकिन उनके खाना खाने के, डांस करने, एक्टिंग करने के कई और भी वीडियो दिखते हैं.
हमने वायरल वीडियो में दिख रहे शख़्स और महेश उप्रेती के वीडियो के स्क्रीनग्रैब्स की तुलना की. दोनों तस्वीरों में हाथों के टैटू, कान के बाली और शक्ल एक ही है. जिससे ये साफ होता हैं कि वायरल वीडियो में दिख रहा शख़्स महेश उप्रेती ही है.
फेसबुक से वीडियो लिंक को कॉपी कर हमने इस वीडियो के अपलोड डेट जानने के लिए डेट चेकर टूल का इस्तेमाल किया. इस वीडियो का अपलोड डेट 21 सितंबर 2025 है.
इसके अलावा हमें गूगल कैश में भी यही वीडियो टिक-टॉक क्रिएटर mahesh upreti के नाम से 6 दिन पहले अपलोडेड दिखाया.
इन सभी के अलावा ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो के संबंध में महेश उप्रेती से सम्पर्क करने की कोशिश की. जवाब मिलते ही इस आर्टिकल को अपडेट कर दिया जाएगा.
इसके अलावा, हमने ये ढूँढने की कोशिश की कि मोहम्मद इदरीश नाम के किसी शख्स को वेश बदलकर मीट खाने के लिए गिरफ़्तार किया गया है या नहीं. हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
यानी, वायरल वीडियो में दिख रहे शख़्स का नाम मोहम्मद इदरीश नहीं है और ना ही वो मुस्लिम समुदाय से हैं. बल्कि वीडियो में दिख रहा शख़्स नेपाल के आर्टिस्ट व टिक-टॉक क्रिएटर महेश उप्रेती हैं जिनके वीडियो को दक्षिणपंथी यूज़र्स सांप्रदायिक ऐंगल के साथ शेयर कर रहे हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.