19 फ़रवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा में भाषण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया, जिसमें प्रयागराज गंगा त्रिवेणी संगम के पानी को वर्तमान में स्नान के लिए ‘असुरक्षित’ बताया गया था. उन्होंने कुंभ मेले के इंतेज़ामों में यूपी सरकार की ‘विफलता’ के बारे में अलग-अलग विपक्षी नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया.
इस संदर्भ में विधानसभा में आदित्यनाथ ने दावा किया कि भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने महाकुंभ में पवित्र स्नान किया. उन्होंने कहा, ”भेदभाव तो किसी के साथ नहीं हुआ. प्रयागराज महाकुम्भ में क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने भी स्नान किया.”
फ़ैक्ट-चेक
हमने कई की-वर्डस सर्च किए लेकिन भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की 2025 के प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने के संबंध में कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली. हमने मोहम्मद शमी की सोशल मीडिया टाइमलाइन भी देखी, लेकिन हमें उनके कुंभ मेले के दौरे के संबंध में कुछ भी नहीं मिला.
पाठक इस बात से सहमत होंगे कि कुंभ को जिस तरह का राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ध्यान मिला है, एक स्टार क्रिकेटर की मेले की यात्रा जैसी घटना निश्चित रूप से न्यूज़ रिपोर्ट बन गई होगी.
इसके अलावा, हमने पाया कि 11 जनवरी, 2025 को भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी शामिल किया गया है. सीरीज 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन में शुरू हुई. भारतीय टीम 18 जनवरी को कोलकाता पहुंची. 2 फ़रवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में समापन मैच के बाद, भारत ने 6, 9 और 12 फ़रवरी को नागपुर, कटक और अहमदाबाद में तीन वनडे मैच खेले. इसके बाद, टीम ICC पुरुष चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 में भाग लेने के लिए शनिवार, 15 फ़रवरी को दुबई के लिए रवाना हुई. शमी भी इस टूर्नामेंट के लिए टीम का हिस्सा हैं.
2025 का प्रयागराज महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ और 26 फ़रवरी को खत्म हो रहा है.
ऊपर बताए गए घटनाओं की समय सारिणी से पता चलता है कि मोहम्मद शमी 18 जनवरी से लगभग बिना रुके राष्ट्रीय टीम की प्रतिबद्धताओं में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं, जिससे ये संभावना नहीं है कि वो इस अवधि के दौरान 2025 के प्रयागराज महाकुंभ जाएंगे. और जैसा कि पहले ज़िक्र किया गया है, उनके कुंभ में आने की कोई मीडिया रिपोर्ट या सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी नहीं है.
नाम बदलने पर अखिलेश यादव की चुटकी
यूपी विधानसभा में आदित्यनाथ के भाषण के कुछ घंटों बाद, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने X पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा, “अब क्या क्रिकेटर का भी नाम बदल दिया?”
अब क्या क्रिकेटर का भी नाम बदल दिया?
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 19, 2025
हालांकि, ट्वीट में और कुछ नहीं कहा गया था, लेकिन इसके तुरंत बाद ये व्याख्या की गई कि अखिलेश ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ़ को मोहम्मद शमी समझने के लिए आदित्यनाथ पर कटाक्ष किया. कई मीडिया संस्थानों ने भी यही दावा किया. यहां कुछ सुर्खियां हैं:
क्या मोहम्मद कैफ कुंभ गए थे?
नहीं.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ़ ने 13 जनवरी को महाकुंभ शुरू होने से लगभग दो सप्ताह पहले प्रयागराज यमुना में डुबकी लगाते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. 29 दिसंबर, 2024 को मोहम्मद कैफ़ ने X पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्हें नदी में डुबकी लगाते हुए देखा जा सकता था. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”मैंने इसी यमुना में तैरना सीखा.”
Abe isi Jamuna ji mein tairaki seekha hoon 😀 #sangam #prayagraj pic.twitter.com/yVs67yJMWb
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 29, 2024
मोहम्मद शमी के मामले की तरह, मोहम्मद कैफ के कुंभ मेले में डुबकी लगाने की कोई मीडिया रिपोर्ट या सार्वजनिक रूप से मौजूद जानकारी नहीं है.
कुल मिलाकर, मीडिया के एक वर्ग का दावा है कि ये मोहम्मद कैफ़ ने कुंभ में डुबकी लगाई थी और आदित्यनाथ ने उन्हें मोहम्मद शमी समझ लिया, अगर ये तथ्यात्मक रूप से ग़लत नहीं है, तो भी ये ख़बर भ्रामक है.
‘कुंभ में शमी’ की AI तस्वीरें
ऑल्ट न्यूज़ अपने पाठकों को सूचित करना चाहता है कि टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा के साथ मोहम्मद शमी की कई AI-जनरेटेड तस्वीरें वर्तमान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हैं. ऐसी ही एक तस्वीर में शमी भगवा रंग का स्टोल पहने नज़र आ रहे हैं और कैप्शन में लिखा है, “महाकुंभ की तस्वीर में मोहम्मद शमी के साथ सानिया मिर्जा.”
एक अन्य तस्वीर में शमी के माथे पर तिलक (हिंदुओं द्वारा शुभ अवसरों पर इस्तेमाल किया जाने वाला चंदन का निशान) है और वो फिर से सानिया मिर्जा के साथ नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर का कैप्शन भी कुछ ऐसा ही है.
जिस फ़ेसबुक पेज ने इन तस्वीरों को अपलोड किया है, उसमें ज़िक्र किया गया है कि ये AI-जनरेटेड हैं. हम इन तस्वीरों के व्यापक शेयर किये जाने से बचाने के लिए यहां अटैच नहीं कर रहे हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.