सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मोटरसाइकिलों की लाइन्स देखी जा सकती है. वीडियो के फ्रेम में एक टेक्स्ट शामिल है जिसमें लिखा है, “राजस्थान बजरंग दल देर रात पहुंचा पश्चिम बंगाल.” ये वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि मुर्शिदाबाद में हिंसा के बीच हिंदुओं की “रक्षा” करने के लिए बजरंग दल के सदस्य भारत के अन्य हिस्सों से पश्चिम बंगाल पहुंच रहे हैं.
वक्फ़ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन इस महीने की शुरुआत में मुर्शिदाबाद में हिंसक हो गया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई – 12 अप्रैल को सांप्रदायिक झड़प में एक हिंदू पिता-पुत्र की कथित तौर पर हत्या कर दी गई, और पुलिस गोलीबारी में एक मुस्लिम व्यक्ति की मौत हो गई. हिंसा के सिलसिले में अब तक 274 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है और 60 FIR दर्ज़ की गई हैं. ज़िले के जंगीपुर उपमंडल के कुछ हिस्सों में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
प्रीमियम सब्सक्राइब्ड X यूज़र दीपक शर्मा ने 16 अप्रैल को ये क्लिप इस कैप्शन के साथ शेयर की जिसमें कहा गया था, “बंगाल के हिंदू… अब, जो भी होगा, सो देखा जाएगा साथ खड़े हो जाओ बजरंग दल के तन, मन धन से. यकीन मानों, नफरत के ये दरिंदे खुद भागेंगे याद रखना… कायरों की कोई जमीन नहीं होती.” इस ट्वीट को ये फ़ैक्ट-चेक रिपोर्ट लिखे जाने तक 1.2 लाख से ज़्यादा बार देखा गया है और 2,800 से ज़्यादा बार रीट्वीट किया गया है. (आर्काइव)
रिडर्स ध्यान दें कि इस यूज़र को पहले भी कई बार ग़लत सूचनाओं को शेयर करते हुए पाया गया है.
एक और प्रीमियम सब्सक्राइब्ड X यूज़र @Mahaveer_VJ ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि बजरंग दल राजस्थान पश्चिम बंगाल पहुंच गया है. इस पोस्ट को ये आर्टिकल लिखे जाने तक 5 लाख 94 हज़ार से ज़्यादा बार देखा गया है और 5,500 से ज़्यादा बार रीट्वीट किया गया है. (आर्काइव)
@KumaarSaagar जैसे सुदर्शन न्यूज़ के पत्रकार और कई अन्य यूज़र्स ने भी ये क्लिप ऐसे ही दावों के साथ शेयर की.
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो के फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 17 फ़रवरी को ‘@ig_.shreyas_’ यूज़रनेम वाले पेज का पोस्ट मिला जिसमें ये वीडियो शेयर किया गया था. इससे पता चलता है कि वायरल क्लिप हालिया नहीं है. यानी, इसका पश्चिम बंगाल में हाल में हुई अशांति से कोई संबंध नहीं हो सकता.
View this post on Instagram
पोस्ट के कैप्शन में उल्लिखित ‘सांगलिकर’ और ’65km’ जैसे हैशटैग है जिसे नोट कर हमने की-वर्ड्स सर्च किया. हमें 19 फ़रवरी की द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट मिली. आर्टिकल में बताया गया है कि लगभग 200 मोटरसाइकिल चालकों का एक ग्रुप (जो कर्नाटक में वार्षिक मायक्का देवी मेले से महाराष्ट्र के सांगली लौट रहे थे) ने रात 2 बजे हॉर्न बजाकर और ज़ोर से जयकार करके अशांति पैदा की. इसके बाद पुलिस को बाइकर्स पर लाठीचार्ज करना पड़ा.
कर्नाटक में बेलगावी ज़िले के रायबाग तालुक के चिंचली गांव में स्थित, मायाक्का मंदिर एक हिंदू मंदिर है जो मायाक्का देवी को समर्पित है. मायाक्का मंदिर का एक मुख्य आकर्षण इसका वार्षिक मेला है जो हर फ़रवरी में लगता है और एक महीने तक चलता है.
हमें ‘@itz_sangli’ नामक पेज की एक और इंस्टाग्राम रील मिली जो सांगली शहर से संबंधित अपडेट पोस्ट करती है. इस वीडियो में मोटरसाइकिल सवारों को रात के समय समूह में चलते और लगातार हॉर्न बजाते देखा जा सकता है. वीडियो में लोगों को बजरंग दल के झंडे लहराते हुए देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
कुल मिलाकर, ये साफ है कि वायरल क्लिप पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ़ अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के परिणामस्वरूप हुई हालिया अशांति से पूरी तरह से असंबंधित है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.