ट्रिगर वार्निंग: ग्राफ़िक विज़ुअल्स

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक खेत के बीच तालाब में एक आदमी का स्थिर, बेजान शरीर दिख रहा है. शव के आसपास मौजूद लोगों के एक ग्रुप को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि उसके हाथ बंधे हुए थे.

इस वीडियो को शेयर करने वाले सोशल मीडिया यूज़र्स ने दावा किया कि मृतक बांग्लादेश में रहने वाला सुमोन नामक एक हिंदू व्यक्ति था. यहां ये बताया गया कि ये बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न का मामला था.

X हैन्डल ‘@pakistan_untold ने ये वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया कि यूनुस मोहम्मद के नेतृत्व वाली बांग्लादेश सरकार ने “हिंदू उत्पीड़न के दरवाजे” खोल दिए हैं. इस आर्टिकल के लिखे जाने तक इस पोस्ट को 10 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ और 900 बार रीशेयर किया गया है. (आर्काइव)

एक और X यूज़र ‘@avroneel80‘ ने ऐसा ही वीडियो शेयर किया जिसमें आरोप लगाया गया कि छात्र लीग नेता सुमोन को “आतंकवादियों” ने मार दिया. (आर्काइव)

वेरिफ़ाईड X हैन्डल ‘@MithilaWaala‘ ने भी ये वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि उन्हें बांग्लादेश में इस्लामवादियों द्वारा मार दिया गया था. (आर्काइव)

इस बीच X अकाउंट ‘@@zamalhossain‘ ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू आबादी खतरे में है और देश लाशों से भर गया है. (आर्काइव)

फ़ैक्ट-चेक

वायरल वीडियो की सच्चाई का पता लगाने के ऑल्ट न्यूज़ ने वीडियो के कुछ फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें बांग्लादेश न्यूज़ आउटलेट लाइव नारायणगंज की एक रिपोर्ट मिली.

रिपोर्ट में लिखा है कि नयन मिया नामक एक व्यक्ति का शव 28 जनवरी की सुबह नारायणगंज ज़िले के सोनारगांव उपज़िला में ब्रह्मपुत्र नदी से बरामद किया गया था. नयन मिया कथित तौर पर एक ऑटोरिक्शा चालक था और सोनारगांव क्षेत्र का निवासी था. पुलिस को हत्या के पीछे झपटमार गिरोह का हाथ होने का शक है.

बंगाली में सर्च करने पर हमें बांग्लादेशी न्यूज़ पोर्टल्स के कुछ आर्टिकल्स मिलें. इनमें से कई में एक जैसे विजुअल्स थे.

न्यूज़ आउटलेट जुगनटोर ने सोनारगांव में बैद्येरबाजार नौसेना पुलिस चौकी के प्रभारी महबुबुर रहमान का हवाला देते हुए लिखा है कि नयन मिया 27 जनवरी की दोपहर में एक ऑटो में घर से निकला. लेकिन घर वापस नहीं लौटा. पुलिस को शक है कि उसकी हत्या कर दी गई होगी क्योंकि लुटेरों ने उसके बैटरी चालित रिक्शा को ज़ब्त करने की कोशिश की थी.

कुल मिलाकर, वायरल वीडियो में मृतक एक मुस्लिम रिक्शा चालक नयन मिया है न कि हिंदू छात्र नेता सुमोन. हत्या, शायद चोरी की वजह से हुई थी और इसमें कोई सांप्रदायिक ऐंगल नहीं था.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: