सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक जलते हुए घर के सामने हाथ जोड़कर भीड़ से निवेदन करते एक व्यक्ति दिख रहा है. यूज़र्स वीडियो को हालिया नेपाल प्रदर्शन का बताते हुए शेयर कर रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में नेपाल के संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग हैं, जो प्रदर्शनकारियों से अपने घर को ना जलाने की विनती कर रहे हैं.

X-हैंडल @OzorNdiOzor ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ये नेपाल के संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग हैं. जो अपने निजी आवास के बाहर प्रदर्शनकारियों से उनकी संपत्ति में आग न लगाने की विनती कर रहे हैं.

इस आर्टिकल के लिखे जाने तक वीडियो को 20 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है.

रूसी समाचार एजेंसी RT (पूर्व में Russia Today) के भारतीय X-हैंडल @RT_India_news ने लिखा, “नेपाल के राजनेता प्रदर्शनकारियों से अपने घर को ना जलाने की विनती कर रहे.” इसके अलावा, भारत में कांग्रेस पार्टी समर्थकों द्वारा चलाए जा रहे हैं India With Congress नामक X अकाउंटफ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर ये वीडियो पोस्ट करते हुए इसे पृथ्वी सुब्बा गुरुंग का बताया गया.

This slideshow requires JavaScript.

X-हैंडल @DictatorWatch, @Thosankara, @KimKimuntu ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया.

This slideshow requires JavaScript.

फैक्ट चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने नोटिस किया कि वीडियो में टिक-टॉक यूज़र @roshanbhandari7721 का वाटरमार्क दिख रहा है.

हमने VPN का उपयोग करते हुए यूज़रनेम @roshanbhandari7721 को सर्च किया. हमें रौशन भंडारी नाम का एक नेपाली टिक-टॉक वीडियो क्रिएटर का अकाउंट मिला. इस अकाउंट को खंगालने पर हमें इसी घटना का एक दूसरा वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो वाला व्यक्ति हाथ जोड़ता नज़र आ रहा है. वीडियो 9 सितंबर 2025 को “aabo palo yuba ko” कैप्शन के साथ अपलोड किया गया था. कैप्शन का हिंदी अनुवाद है, “अब युवाओं का समय हैं”.

इसी टिक-टॉक यूज़र ने 11 सितंबर को एक और वीडियो अपलोड किया था. इसमें वीडियो क्रिएटर स्पष्ट करते हुए बताया कि वीडियो में जो घर जल रहा है वह उस व्यक्ति का नहीं है. वह बस पड़ोसी है, जो पास के घर को ना जलाने की विनती कर रहा था. हालांकि, क्रिएटर ने उस व्यक्ति के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी. और ना ही ये बताया कि जलता हुआ घर किसका था.

ऑल्ट न्यूज़ इस घटना और पूरी जानकारी के संबंध में क्रिएटर से संपर्क करने की कोशिश की है. जवाब मिलते ही और जानकारी आर्टिकल में अपडेट कर दी जाएगी.

आगे हमें नेपाल की न्यूज़ एजेंसी द हिमालयन टाइम्स और सेतोपाटी न्यूज़ के रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 9 सितंबर को ललितपुर के सुनाकोठी में प्रदर्शनकारियों ने संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के निजी आवास में तोड़फोड़ और आगजनी की. साथ ही न्यूज़ एजेंसी को काठमांडू ज़िला पुलिस कार्यालय के पुलिस अधीक्षक चक्र राज जोशी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने कुछ तोड़फोड़ और आगजनी की लेकिन स्थिति नियंत्रण में है.

इसके बाद हमने वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति और नेपाल संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के चेहरें की तुलना की. इससे यह साफ़ हो जाता है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति नेपाल के संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग नहीं हैं. 

कुल मिलाकर, वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारियों से विनती करने वाले नेपाल के संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग नहीं हैं. हालांकि, ऑल्ट न्यूज़ स्वतंत्र रूप से वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं कर सका है. सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को शेयर करते हुए भ्रामक दावा कर रहे हैं.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: