नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के जो दृश्य सोशल मीडिया पर सामने आए वो वाकई चौकाने वाले हैं. ऑल्ट न्यूज़ ने हाल ही में एक वीडियो देखा जिसमें कुछ लोग हाथ में बैनर पकड़े जुलूस निकाल रहे हैं. इस बैनर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने की बात लिखी है. इसे शेयर कर कहा जा रहा है कि नेपाल में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा है.
बीते दिनों नेपाल में युवाओं ने भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किये. पड़ोसी देश में तख्तापलट हुआ और नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, सुशीला कार्की चुनी गई.
खुद को ऐक्टिविस्ट और सनातनी हिन्दू बताने वाली काजल कुशवाहा ने ये वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, “देखो चमचों मोदी नेपाल में भी छाया हुआ है”. ये फ़ैक्ट-चेक आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 2 लाख 35 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिले हैं. (आर्काइव लिंक)
देखो चमचों मोदी नेपाल में भी छाया हुआ है‚ तुम लोग डूब कर मर क्यों नहीं जाते आहुल गांडी को साथ में लेकर के। pic.twitter.com/6Xs0L9wiTN
— Kajal Kushwaha (@_KajalKushwaha) September 10, 2025
भाजपा महिला मोर्चा, गाजीपुर की प्रभारी ‘@AdvPriyankaBJP’ ने ये वीडियो पोस्ट कर लिखा, “यहाँ भी होगा वहाँ भी होगा अब तो सारे जहाँ में होगा क्या..मोदी जी का जलवा”. (आर्काइव लिंक)
यहाँ भी होगा वहाँ भी होगा
अब तो सारे जहाँ में होगा
क्या..
मोदी जी का जलवा ✌️😅#मोदी_जी_का_जलवा 💪#मेरा_पीएम_मेरा_अभिमान#Nepal
श्री @narendramodi जी@BJP4India@BJP4UP @PMOIndia pic.twitter.com/a6Huy60YS6— Adv.Priyanka Dubey (Pihu) 🇮🇳 (@AdvPriyankaBJP) September 11, 2025
X पर कई लोगों ने ये वीडियो जमकर ऐसे ही मेसेज के साथ पोस्ट किया है.
फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी ये वीडियो ऐसे ही दावे के साथ वायरल है.
सच्चाई क्या है?
वीडियो को अगर ध्यान से देखें तो पहले कुछ सेकंड्स में ही इसकी सच्चाई सामने आ जाती है. पहली कुछ फ़्रेम में नीले रंग का एक बैनर दिख रहा है. उसपर लिखा है, “Sikkimese Limboo Tribes warmly welcome to Hon’ble Prime Minister of India Shri Narendra Modi Ji to the state of Sikkim.” यानी, ये वीडियो सिक्किम की लिम्बो ट्राइब्स द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के आगमन में निकाले गए जुलूस का है.
बैनर पर लिखे शब्द ‘Sukhim Yakthung Sapsok Songchumbho’ सर्च करते हुए हमें एक फ़ेसबुक पोस्ट मिला. 30 मई 2025 के इस फ़ेसबुक पोस्ट में बताया गया है कि सिक्किम की लिम्बो ट्राइब ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए ये यात्रा निकाली थी. 29 मई 2025 को प्रधानमंत्री मोदी सिक्किम जाने वाले थे लेकिन खराब मौसम के कारण वो वहां पहुंच नहीं पाये. हालांकि, सिक्किम राज्य के 50 वर्ष पूरे होने के उत्सव में उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से संबोधन दिया था.
ये पोस्टर वही है जो वायरल वीडियो में दिखता है. इसके अलावा, फ़ेसबुक पोस्ट में दिख रहे लोग ही वायरल वीडियो में दिखते हैं.
इसके अलावा, नेपाल में प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में रैली निकाले जाने से संबंधित कोई रिपोर्ट मौजूद नहीं है.
यानी, वायरल वीडियो नेपाल का नहीं बल्कि भारत के ही सिक्किम राज्य का है जहां मई 2025 में लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनज़र रैली निकाली थी.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.