नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच दावा किया जाने लगा कि युवा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ बाइक सवारों की तस्वीर वायरल है. तस्वीर में लोगों ने बाइक पर नेपाल के झंडे और योगी आदित्यनाथ का पोस्टर साथ लिए दिख रहे हैं.

दरअसल, सितंबर महीने के शुरुआत में नेपाल में भ्रष्टाचार, महँगाईं और बेरोज़गारी जैसे मुद्दों के ख़िलाफ़ Gen-Z (सन् 1997 से 2012 के बीच पैदा हुई पीढ़ी) युवाओं ने विरोध प्रदर्शन कर तख्तापलट कर दिया है.

इसी संदर्भ में X-हैंडल @HPhobiaWatch ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “नेपाल की जेन Z वह चाहती है जो हमारे पास पहले से है.” ध्यान दें कि इस हैन्डल को अक्सर साम्प्रदायिक और नफरती गलत जानकारी फैलाते पाया गया है.

दक्षिणपंथी इंफ्लुएंसर जितेंद्र प्रताप सिंह, नेहरा जी, कश्मीरी हिंदू, ओशन जैन, यति शर्मा समेत टाइगर राजा सिंह और अर्नब गोस्वामी के पैरोडी X अकाउंट व X-हैंडल @Incognito_qfs ने भी तस्वीर को नेपाल के हालिया विरोध प्रदर्शन से जोड़कर शेयर किया.

बता दें कि ऑल्ट न्यूज़ ने पहले भी इन सभी एकाउंट्स को गलत व भ्रामक जानकारी फैलाते हुए पाया है.

This slideshow requires JavaScript.

इंस्ग्राटाग्राम और फ़ेसबुक पर भी ऐसे ही दावों के साथ ये तस्वीर शेयर की जा रही है.

This slideshow requires JavaScript.

फैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 12 मार्च 2025 को प्रकाशित फर्स्टपोस्ट की एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 9 मार्च, 2025 को जब नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह हिमालयी राज्य में वापस लौटे तो उनके स्वागत और समर्थन में रैली निकाली गई. इस रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पोस्टर भी दिखा. इस पोस्टर को लेकर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार और पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र शाह के समर्थकों के बीच विवाद छिड़ गया. साथ ही सोशल मीडिया पर विभिन्न राजनीतिक गुटों के साथ साथ आम जनता ने भी आलोचना की.

इसके अलावा, 11 मार्च को प्रकाशित लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट में भी बताया गया है कि 77 साल के ज्ञानेंद्र शाह जब त्रिभुवन के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे. उनके समर्थक उनका स्वागत करने के लिए सड़क के दोनों और खड़े थे. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने बाइक रैली भी निकाली, जिसमें कुछ लोगों ने ज्ञानेंद्र शाह के पोस्टर के साथ योगी आदित्यनाथ का भी पोस्टर लहराया.

यानी, वायरल तस्वीर 9 मार्च 2025 की है जब नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह के स्वागत और समर्थन में एक रैली निकाली गई थी. इसी रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पोस्टर दिखा था. यूजर्स इस तस्वीर को क्रॉप कर शेयर करते हुए इसे हालिया Gen-Z के प्रदर्शन से जोड़ रहे हैं.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: