नेपाल में हालिया अशांति के बीच सोशल मीडिया पर कई अनवेरिफ़ाईड तस्वीरें और वीडियोज वायरल हुए हैं. ऐसे ही एक वीडियो में लोगों को भारतीय झंडे लहराते और ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाते हुए दिखाया गया है. दावा किया गया है कि ये नारे नेपाली प्रदर्शनकारियों ने लगाए हैं जो हिंदू राष्ट्र और नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री चाहते हैं.
X यूज़र @ManojSr60583090 ने वीडियो पोस्ट कर कहा, ”शुभ संयोग, बहुत ज़ल्द शुभ समाचार मिलने वाला है, भारत हिंदू राष्ट्र है, अब आवाज नेपाल से आ रही है.” पोस्ट को लगभग 34 हज़ार बार देखा गया और 1 हज़ार से ज़्यादा बार रिशेयर किया गया. (आर्काइव)
*शुभ संयोग*
*बहुत जल्द शुभ समाचार मिलने वाला है*
*भारत हिन्दू राष्ट्र है*
*अब आवाज नेपाल से आ रही है* pic.twitter.com/BHrHGKbOQN
— Manoj Srivastava (@ManojSr60583090) September 12, 2025
कई अन्य यूज़र्स ने भी ये वीडियो इन्हीं दावे के साथ शेयर किया.
फ़ैक्ट-चेक
वायरल वीडियो के एक कीफ़्रेम का रिवर्स इमेज सर्च करने पर, ऑल्ट न्यूज़ को एक वीडियो मिला, जिसमें जुलूस को उसी रास्ते से गुजरते देखा जा सकता है. वीडियो को फ़ेसबुक पेज सिक्किम वॉयस ने अपलोड किया था. कैप्शन में कहा गया है कि वीडियो में सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग-गोले को संविधान हत्या दिवस में भाग लेते हुए दिखाया गया है. वायरल वीडियो में गोले को भी देखा जा सकता है, जिससे पता चलता है कि वीडियो असल में सिक्किम का हो सकता है.
हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स के साथ आगे रिवर्स इमेज सर्च किया. मालूम चला कि इसे 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा रैली के दौरान शूट किया गया था. ये रैली गंगटोक में आयोजित की गई थी.
कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है।आज…
Posted by News Now365 on Tuesday 12 August 2025
उपरोक्त तस्वीरों में से एक और वायरल वीडियो के कीफ़्रेम के बीच तुलना करने पर साफ तौर पर स्क्रीनशॉट में मौजूद वही लोग, वही कपड़े पहने हुए दिखाई देते हैं. (लाल रंग में मार्क)
कुल मिलाकर, गंगटोक, सिक्किम में स्वतंत्रता दिवस की रैली के एक वीडियो (जिसमें ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे नारे लगाए गए थे) को नेपाल में एक जुलूस के रूप में ग़लत तरीके से शेयर किया जा रहा है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.