17 सेकंड की एक क्लिप सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर की गई कि ये ईरान पर इज़राइल द्वारा बमबारी के दृश्य हैं. वीडियो में शहरी इलाके में विस्फोट के बाद धुएं के बादल निकलते हुए दिख रहे हैं. कुछ यूज़र्स ने दावा किया कि विस्फ़ोट का वीडियो ईरान के अहवाज़ का है जबकि कुछ ने कहा कि ये बुशहर हवाई अड्डे पर हुआ विस्फ़ोट है.
13 जून को इज़राइल द्वारा युद्धक विमानों और ड्रोन से ईरान के परमाणु और सैन्य संरचनाओं को निशाना बनाने के बाद दोनों के बीच संघर्ष बढ़ गया; ईरान ने ज़ल्द ही हमलों का जवाब दिया. उसके बाद से, कई अनवेरिफ़ाइड विजुअल्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस दावे के साथ शेयर किए जा रहे हैं कि वो दोनों देशों में से किसी एक के विजुअल्स हैं.
न्यूज़18 की 22 जून की रिपोर्ट में इस वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रेब शेयर किया गया. इस आर्टिकल का टाइटल है, “ईरान प्रांत हाउसिंग न्यूक्लियर साइट पर विस्फ़ोट के कारण इज़राइल द्वारा बुशहर हवाई अड्डे को नुकसान पहुंचाया गया”. (आर्काइव)
अभिजीत अय्यर-मित्रा ने भी 22 जून को यही वीडियो पोस्ट किया और दावा किया कि ये अहवाज़ में हुए विस्फ़ोट का है. (आर्काइव लिंक)
X पर कई यूज़र्स जैसे @mog_russEN, @World_At_War_6, @thecsrjournal, और न्यूज़ आउटलेट ‘EurAsiaडेली‘ ने वायरल क्लिप का इस्तेमाल करते हुए दावा किया कि इसमें ईरान-इज़राइल संघर्ष के बीच ईरान में हुए विस्फ़ोट का फ़ुटेज है.
फ़ैक्ट-चेक
वायरल क्लिप के फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर ऑल्ट न्यूज़ को 26 अप्रैल, 2025 को इंस्टाग्राम अकाउंट ‘@qatarday’ का पोस्ट मिला. इस पोस्ट की चौथी स्लाइड में वायरल क्लिप है.
कैप्शन में लिखा है, “ईरान के बंदर अब्बास में ‘बड़े पैमाने पर’ विस्फ़ोट से चार की मौत, 500 से ज़्यादा घायल.” बंदर अब्बास ईरान के दक्षिणी तट पर स्थित एक शहर है.
View this post on Instagram
हमें 26 अप्रैल को X अकाउंट ‘@JasonMBroadsky’ द्वारा शेयर किया गया वीडियो भी मिला जिसमें ये भी कहा गया था कि विस्फ़ोट ईरान के अब्बास का था.
The more I read about this explosion today in Bandar Abbas, the more I think about the reports about those #Iran cargo ships docking in Bandar Abbas after departing #China with missile components. pic.twitter.com/X0Rxrx51Na
— Jason Brodsky (@JasonMBrodsky) April 26, 2025
उपरोक्त पोस्ट को ध्यान में रखते हुए, हमने उस वक्त के सबंधित कीवर्ड के साथ न्यूज़ रिपोर्ट्स की तलाश की और पाया कि कई आउटलेट्स ने इसे कवर किया था.
BBC की 27 अप्रैल की रिपोर्ट के मुताबिक़, ईरानी शहर बंदर अब्बास में शाहिद रजाई में हुए विस्फ़ोट में लगभग 28 लोग मारे गए और 800 घायल हो गए. रिपोर्ट में एक व्यक्ति द्वारा कैप्चर किया गया वीडियो था जिसने विस्फ़ोट होने पर अपनी कार से रिकॉर्ड किया था. इसमें धुएं का वही पैटर्न है जो वायरल क्लिप में दिख रहा है.
अल जज़ीरा ने भी इस घटना का एक क्लिप का इस्तेमाल किया है. हालांकि, इसे एक अलग ऐंगल पर रिकॉर्ड किया गया था. लेकिन इसमें भी धुएं का वहीं पैटर्न है.
BBC और अल जज़ीरा द्वारा प्रसारित विजुअल्स को वायरल क्लिप के साथ कम्पेर करने पर तीनों क्लिप्स में धुएं का समान पैटर्न दिखता है.
कुल मिलाकर, ये साफ है कि विस्फ़ोट की वायरल क्लिप न तो अहवाज़ की है और न ही बुशहर की, बल्कि जून के संघर्ष से दो महीने पहले ईरान के बंदर अब्बास शहर में शाहिद रजाई बंदरगाह पर हुए विस्फ़ोट की है.
हालांकि, ये ध्यान दिया जाना चाहिए कि ईरानी शहर अहवाज़ और बुशहर को इज़रायली हमलों से नुकसान हुआ है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.