दिवंगत गायक जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि देने और उनके परिवार से मिलने के लिए राहुल गांधी की असम यात्रा पर टिप्पणी करते हुए, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 16 अक्टूबर को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कांग्रेस सांसद, गायक के निधन के 28 दिन बाद राज्य का दौरा कर रहे थे. उन्होंने ये भी कहा, “…भूपेन हजारिका के समय तो कोई आया ही नहीं, इस बार जुबिन के लिए 28वें दिन राहुल गांधी आ रहे हैं और मैं उनका स्वागत करता हूं.” उन्होंने इसे ‘सुधार’ बताया.

भूपेन हजारिका की मौत के बाद कांग्रेस का कोई भी व्यक्ति असम नहीं गया?

प्रसिद्ध असमिया गायक भूपेन हजारिका की मौत के समय ‘कांग्रेस से कोई नहीं आया’ का सरमा का दावा, झूठा है. और ये फ़ैक्ट-चेक खुद सरमा की फ़ेसबुक टाइमलाइन पर किये गए पोस्ट से साबित होता है. 10 नवंबर 2011 को उन्होंने राहुल गांधी की एक तस्वीर पोस्ट की जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के तत्कालीन महासचिव थे जो दिवंगत गायक के निज़ारापार निवास पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे.

9 नवंबर, 2011 की हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भूपेन हजारिका की मौत के चार दिन बाद, राहुल गांधी ने अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए गुवाहाटी में उनके बेटे तेज हजारिका से मुलाकात की थी. उसी दिन भूपेन हजारिका का अंतिम संस्कार किया गया था. कथित तौर पर राहुल गांधी उस समय पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा कर रहे थे. वो भूपेन हजारिका के परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए गुवाहाटी पहुंचे और उनके पैतृक घर पर एक घंटा बिताया.

‘ए ट्रिब्यूट टू डॉ. भूपेन हजारिका’ नाम के एक फ़ेसबुक पेज ने 10 नवंबर, 2011 को गायक के बेटे के साथ राहुल गांधी की एक तस्वीर पोस्ट की.

उस वक्त, असम के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता तरुण गोगोई ने भी व्यक्तिगत रूप से शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए भूपेन हजारिका के निजारापार निवास का दौरा किया था. उन्होंने कांच से ढके भूपेन हजारिका के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाकर दिवंगत गायक को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से पुष्पांजलि भी अर्पित की.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

Student of Economics at Presidency University. Interested in misinformation.