चेतावनी: आर्टिकल में दी गई जानकारी और विजुअल्स परेशान करने वाले हैं.

हाल ही मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड की खबर सुर्खियों में बनी रही. पुलिस के मुताबिक, उसकी पत्नी ने अपने बॉय फ़्रैंड के साथ मिलकर कर सौरभ की हत्या कर दी. इसी बीच सोशल मीडिया पर सौरभ हत्याकांड से जोड़कर एक वीडियो वायरल है. वीडियो पर “किस तरह से काटा गया सौरभ, दिल थाम के देखना” लिखा है. इस वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी एक कमरें के अंदर जाते हैं जहां डीप फ़्रीजर और ज़मीन पर मांस के टुकड़े पड़े हैं. ये क्लिप सोशल मीडिया पर सौरभ हत्याकांड की बताते हुए शेयर की जा रही है. साथ ही सौरभ की एक तस्वीर नीचे वीडियो में दिखता रहता है जहां हत्या लिखा है.

फ़ेसबुक यूज़र राघवेंद्र यादव ने 24 मार्च 2025 को वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “किस तरह से काटा गया सौरभ दिल थाम के देखना” (आर्काइव लिंक)

कुछ यूट्यूब चैनल्स जैसे ‘Arjun Rajput 8433‘ और ‘punam 9696‘ ने भी ये वीडियो सौरभ हत्याकांड का बताकर शेयर किया.(आर्काइव लिंक-1,लिंक-2)

This slideshow requires JavaScript.

फैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो गौर से देखा तो पाया कि वीडियो में दिख रहे फ़्रीजर और ज़मीन पर मांस बिखरे पड़े हैं. जबकि सौरभ हत्याकांड में शव के टुकड़े-टुकड़े कर नीले रंग के ड्रम में भरने की बातें सामने आयी थीं. सोशल मीडिया पर वायरल ऐसे किसी वीडियो के सामने आने की बात खबरों में नहीं थी.

हमने आगे जांच जारी रखते हुए वायरल वीडियो के फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. एक यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो शॉर्ट्स के रूप में 22 मार्च 2025 को अपलोड किया था. इस वीडियो पर हमें एक इंस्टाग्राम यूज़र आईडी ‘@HAPPY.TYAGI.587’ लिखा मिला.

मौज़ूदा जानकारी के आधार पर इंस्टाग्राम पर यूज़र @HAPPY.TYAGI.587 के बारे में सर्च करने से हम हैप्पी त्यागी नामक प्रोफाइल तक पहुंचे. इस अकाउंट के अगभग 2 लाख 12 हज़ार से ज़्यादा फ़ॉलोवर्स हैं. इस प्रोफाइल से हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्ज़न 29 अक्टूबर 2024 को अपलोड किया हुआ मिला.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Happy Tyagi Hindu (@happy.tyagi.587)

ऑल्ट न्यूज़ ने हैप्पी त्यागी के और भी सोशल मीडिया पेज खंगाले. हमें फेसबुक पर वायरल वीडियो से संबंधित एक और वीडियो 28 अक्टूबर 2024 को अपलोड मिला. इस वीडियो पर “आज हम को सूचना मिलने पर गौ माता को काटने वाले काफिर को पकड़ा” लिखा है.

मतलब इस वीडियो का सौरभ हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं है.

20 मार्च 2025 की BBC न्यूज़ हिंदी के रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेमी साहिल ने मुस्कान के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव का सिर, दोनों हाथों की हथेलियां काट कर एक ड्रम में डालकर उसे सीमेंट और रेत के घोल से भर दिया था, पुलिस उस ड्रम को कब्ज़े में लेकर थाने ले आई और फिर ड्रम काटकर शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, साथ ही मुस्कान और साहिल दोनों ही पुलिस की हिरासत में हैं.

कुल मिलाकर, एक घर में काफ़ी मात्रा में जानवरों का मांस पाए जाने की घटना का 5 महीने पुराना वीडियो हाल में सोशल मीडिया पर सौरभ हत्याकांड से जोड़कर झूठे दावों के साथ शेयर किया गया.

 

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.