कथित तौर पर कपड़े और कंबल बेचने के बहाने लोगों के घरों को लूटने के आरोप में गिरफ़्तार किए गए 24 लोगों का एक कोलाज व्हाट्सऐप पर वायरल है. तस्वीर के साथ एक मैसेज भी शेयर किया जा रहा है जिसमें कथित तौर पर कर्नाटक के बीदर और गुलबर्गा के लोगों को ‘मुस्लिम ज़िहादी’ कहा गया है. इसके साथ लोगों से अपील की जा रही है कि वो इनके जाल में न फंसे.

मैसेज में कहा गया है: “सभी शहर वासी सावधान हो जाएं. गली मोहल्लों में लेडीज सूट गर्म कंबल चादर और अन्य कपड़े बेचने वालों का.. गैंग आया हुआ है ये बीदर और गुलबर्गा के मुसलमान जिहादी लोग हैं, जो लेडीज सूट और चादर बेचने का नाटक कर रहे हैं ये सभी गैंगस्टर हैं कृपया ध्यान दें ये गिरोह के सदस्य.. दिन में गर्म कंबल या अन्य कपड़ा विक्रेता बनकर.. मोहल्ला कॉलोनी आदि में..सस्ता सामान बेचने के नाम पर घरों की रेकी करते हैं, और फिर मौका तलाश कर घरों में घुस कर लूट लेते हैं, इसलिए सावधान रहें और यह मैसेज अपने सभी को शेयर अवश्य करें (पुलिस प्रशासन)”

X पर कई यूज़र्स ने कथित तौर पर ‘जिहादी’ गिरोह के इस कोलाज को शेयर किया और संदिग्ध व्यक्तियों पर नज़र रखने का आग्रह किया. @BharatK43023534, @YadavTantrick, @rclcpa4, @sha33274 ऐसे करने वालों की लिस्ट में शामिल हैं. (आर्काइव लिंक: 1234) )

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

कोलाज की रिवर्स इमेज सर्च से हमें DaijiWorld का ये आर्टिकल मिला, जो 29 जुलाई, 2019 को पब्लिश हुआ था.

इसके मुताबिक, मैंगलोर की बाजपे पुलिस ने एक खतरनाक ‘ईरानी’ गिरोह के बारे में अलर्ट जारी किया था. ये गिरोह कर्नाटक के चिक्कमगलुरु और आसपास के ज़िलों में सक्रिय था. कथित तौर पर गिरोह के सदस्य खुद को कंबल विक्रेता बताकर लोगों के घरों में लूटपाट करते थे.

बेंगलुरु, मांड्या और उडुपी में पुलिस ने भी कंबल विक्रेता होने का दिखावा करने वाले गिरोह के खिलाफ इसी तरह के अलर्ट जारी किए थे. ये सभी रिपोर्ट जुलाई 2019 की हैं.

उडुपी के पुलिस अधीक्षक के हवाले से विजय कर्नाटक की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि क्षेत्र में ऐसे गिरोह द्वारा कोई घटना दर्ज नहीं की गई है. ये चेतावनी सिर्फ एक एहतियाती उपाय थी. लोगों को अपने घरों के आसपास किसी भी विक्रेता से सावधान रहने की सलाह देते हुए SP ने लोगों को चेतावनी दी कि वे ऐसे विक्रेताओं या अजनबियों को अपने घर के अंदर न बुलाएं और न ही पड़ोसियों के बारे में कोई जानकारी उनके साथ शेयर करें. उन्होंने आगे कहा कि लोगों को संदिग्ध गतिविधियों के मामले में पुलिस को सतर्क करना चाहिए.

पाठकों को ध्यान देना चाहिए कि ये पोस्टर और मैसेज पहले भी इसी तरह के दावों के साथ वायरल हुआ है.

जनवरी 2025 की द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस गैंग के कुछ सदस्यों को बेंगलुरु में गिरफ़्तार किया गया था.

कुल मिलाकर, तस्वीरों का कोलाज 2019 का है जब कर्नाटक के कई जिलों में पुलिस ने कंबल बेचने वाले गिरोह के खिलाफ चेतावनी जारी की थी. तस्वीरों के साथ शेयर किया जा रहा मैसेज भ्रामक है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: