व्हाट्सऐप पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें कुछ आदमी मिलकर एक लड़की का गला काट रहे हैं. ऑल्ट न्यूज़ के वहाट्सऐप नंबर पर इसकी वीडियो की पड़ताल की रिक्वेस्ट आयी है. इसे केरल में ‘लव-जिहाद’ का मामला बताया जा रहा है.
2019 से शेयर
2019 में इस वीडियो के साथ शेयर किये जा रहे टेक्स्ट में दावा किया जा रहा था कि लड़की हिंदू है और अपराधी मुस्लिम समुदाय से हैं. उस वक़्त इसे राजस्थान की घटना बताया गया था. पूरा टेक्स्ट काफी लम्बा था जिसे आप नीचे पढ़ सकते है.
“राजस्थान की एक हिन्दू लड़की को कुछ मुसलमान लड़को ने घर में लेे जाकर बलात्कार किया और फिर लड़की को बड़ी बेरहमी से मार डाला, और वहा की पुलिस भी कुछ नहीं कर रही है, क्योंकि जहां के वो लड़के है वहा मुसलमानों की आबादी ज्यादा है। कहा गई सरकार और कहा गई बेटी बचाओ का नारा देने वाले। मैं हाथ जोड़ता हूं इस वीडियो को इतना फैलाओ की इसकी आवाज मीडिया वालों और सरकार तक पहुंचे। क्योंकि ये हुआ है वो कल आपके साथ भी हो सकता है, इसकी जगह अपनी बहन को रख कर देखो और क्या करना चाहिए ऐसे लोगो के साथ ? आप से हाथ जोड़कर विनती है कि ये वीडियो हर ग्रुप में दिखना चाहिए ताकि इसकी आवाज हिंदुस्तान के सभी लोगो को सुनाई देनी चाहिए.”
2019 में भी ऑल्ट न्यूज़ को इस वीडियो की जांच की रिक्वेस्ट मिली थी.
ट्विटर पर भी कई यूज़र्स ने इसी दावे के साथ ये वीडियो शेयर किया था. (1, 2, 3, 4)
मोदी जी बेटी बचाओ का नारा देते हो तो इन पर कार्यवाही करो।तीन तलाक पर वोट राजनीति-?
RSS हिन्दू खतरे में है अब तो मोदी सरकार कारवाही कराओ
एक हिन्दू लड़की को कुछ मुसलमान लड़को ने घर में लेे जाकर बलात्कार किया,फिर लड़की को बड़ी बेरहमी से मार डाला,वहा की पुलिस भी कुछ नहीं कर रही है। pic.twitter.com/awQJBbX6JF— में भी बेरोजगार हूँ Rakesh Jain kakka ji (@KakkajiRj) June 20, 2019
फ़ैक्ट-चेक
गूगल पर की-वर्ड्स सर्च से ऑल्ट न्यूज़ को मलेशिया की समाचार पोर्टल ‘न्यूज़ स्ट्रेट्स टाइम्स‘ का एक आर्टिकल मिला. ये वीडियो मार्च 2018 की शुरुआत में मलेशिया में भी वायरल हुआ था, जहां इसे मलेशिया के स्री अमन में हुई एक हत्या से जोड़ा गया था. उस वक़्त, मलेशिया की पुलिस ने इस वीडियो को दक्षिण अफ़्रिका का बताया था.
वीडियो ब्राज़ील का है
ऑल्ट न्यूज़ ने इस वीडियो को डिजिटल वेरिफ़िकेशन टूल इनविड के ज़रिये कई की-फ्रेम में तोड़ा. यांडेक्स पर इन की-फ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमने पाया कि ये घटना दक्षिण अमेरिका, ब्राज़ील में हुई थी. एक 19 वर्षीय ब्राज़ीलियन लड़की, डेबोरा बेसा का अपहरण कर ड्रग गैंग के सदस्य आरोपी आंद्रे डी सूजा ने उसे मार दिया था. ब्राज़ील के एकर राज्य के सार्वजनिक सुरक्षा सचिव एमिलसन फरियास ने कहा कि डेबोरा एक प्रतिद्वंदी गैंग की सदस्य थी और उन्होंने उस ड्रग गैंग के खिलाफ आपराधिक गतिविधियों में भाग लिया था. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.
ब्राज़ील की समाचार पोर्टल G 1 के मुताबिक, “पीड़िता की 21 वर्षीय बहन सारा फ्रीटास बिस्सा और अन्य रिश्तेदारों ने उसकी बहुत तलाश की और बाद में उन्हें उसका शव मिला.”
SMHoaxSlayer ने भी उस वक़्त इस वीडियो की पड़ताल की थी.
कुल मिलाकर, ब्राज़ील का एक पुराना वीडियो 2019 में राजस्थान की घटना बताकर शेयर किया गया. उस वक़्त भी इसे हिन्दू-मुस्लिम ऐंगल दिया गया था. और 3 साल बाद इसे फिर से केरल में ‘लव-जिहाद’ की घटना बताकर शेयर किया जा रहा है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.