[चेतावनी: आर्टिकल में दी गई जानकारी और दृश्य परेशान करने वाले हो सकते हैं.]

हाल ही में व्हाट्सऐप पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. इसमें महिलाओं की रोने की आवाज़ों के साथ एक आधी उम्र की महिला समेत लगभग 1 साल से 15 साल तक के 7 बच्चों के शव खून से लथपथ पड़ें हैं. खाट पर पड़े एक शव के पास एक ज़िंदा व्यक्ति भी लेटा हुआ दिखता है. इस वीडियो के साथ कथित दावा किया जा रहा है कि यूपी के किसी क्षेत्र में आरएसएस बजरंग दल के लोगों ने मुस्लिम घरों में घुसकर लोगों की हत्या कर दी है.

ऑल्ट न्यूज़ के व्हाट्सऐप हेल्पलाइन (+917600011160) पर पर इस दावे की पुष्टि के लिए कई लोगों ने रीक्वेस्ट भेजी हैं. वीडियो के साथ एक ऑडियो भी वायरल है जिसमें कहा जा रहा है, “यूपी के मंशूरपुर इलाके में बजरंग दल के कार्यकर्ता, मुसलमानों की हत्या कर रहे हैं. पूरी फ़ैमिली के छोटे बड़े सभी को काट दिए हैं. उससे पहले आदमपुर, रसूलपुर, बुड़ानपुर और मैमूनपुर में 50 लोगों को मौत के घाट उतार दिए हैं, घरों में मातम सा छाया हुआ हैं लोगों की नींद हराम हो गई हैं.”

साथ ही दावे में कहा जा रहा है कि अगर यह वीडियो चंद्रशेखर (भीम आर्मी प्रमुख) तक पहुंचता है तो उनसे निवेदन है कि इस इलाके का दौरा करें.

This slideshow requires JavaScript.

 

X यूजर उरूज फातिमा ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए इसे UP के अमरोहा ज़िले में हो रही चोरी की घटना से जोड़ा.

फैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो के फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें यह वीडियो 11 अप्रैल 2024 को एक रियलिटी न्यूज़ वेबसाइट livegore.com पर शेयर किया हुआ मिला. बताया गया कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक वीभत्स घटना में गरीबी से त्रस्त एक व्यक्ति ने अपने पत्नी और 7 बच्चों की कुल्हाड़ी से इसीलिए हत्या कर दी, क्योंकि वह उन्हें खाना नहीं खिला सकता था.

इसके अलावा X यूज़र महजबीन ने 12 अप्रैल 2024 को वीडियो शेयर कर बताया कि अलीपुर में दुखद घटना घटी, जहां दरिंदे पति ने अपनी पत्नी और सात मासूम बच्चों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी.

उक्त जानकारी के आधार पर की-वर्डस सर्च करने पर हमें paliwalwani.com और  NDTV वर्ल्ड की न्यूज़ रिपोर्ट्स मिलीं. रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ ज़िले के अलीपुर में एक मजदूर सज्जाद खोखर ने अपनी 42 वर्षीय पत्नी और आठ महीने से 10 साल की उम्र के बीच की चार बेटियों और तीन बेटों सहित अपने सात बच्चों की हत्या कर दी. सज्जाद को वित्तीय तनाव के कारण “मानसिक रूप से परेशान” घोषित किया गया था.

रिपोर्ट्स में पुलिस ने बताया कि संदिग्ध ने अपना अपराध कबूल करते हुए कहा कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह अपने बच्चों का पेट नहीं भर सकता था. साथ ही ये भी बताया कि आरोपी आर्थिक तंगी के कारण मानसिक रूप से परेशान था और अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा करता था.

जांच के दौरान हमें यूपी पुलिस के आधिकारिक X-हैंडल पर एक ट्वीट मिला जिसमें उन्होंने ‘बजरंग दल के लोगों द्वारा मुस्लिम समुदाय के लोगों के घरों में घुसकर हत्या’ के दावे को भ्रामक बताया.

साथ ही पुलिस ने भी वीडियो को पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ में वर्ष 2024 में घटित घटना का वीडियो बताया.

पुलिस ने वीडियो का संज्ञान में लेते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कथित साम्प्रदायिक तनाव एवं हिंसा फैलाने की साज़िश करने के आरोप में 03 अभियुक्तों को गिरफ़्तार भी किया है.

यानी, वायरल वीडियो पाकिस्तान का है जहां आर्थिक संकट से जूझ रहे एक व्यक्ति ने अपने पूरे परिवार की हत्या कर दी. यूज़र्स इस घटना का वीडियो शेयर कर झूठा सांप्रदायिक दावा कर रहे हैं.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: